Tata Motors: Tata Motors का बड़ा फैसला, अब DVR शेयर्स बदलेंगे साधारण शेयर्स में।

Tata Motors: Tata Motors भारत की एक बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव निर्माण कंपनी है, जिसके शेयर्स में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहे हैं। टाटा मोटर कंपनी की मार्केट वैल्यू भी काफी अच्छी रही है, जिसके चलते कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में अपने शेयर प्राइस का टारगेट करीबन 650 रुपए रखा था।

हाल ही में टाटा मोटर्स ने 25 जुलाई 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 के जून तिमाही महीने के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसके साथ ही कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि कंपनी अपने DVR शेयर को साधारण शेयर (ordinary shares) में परिवर्तित करेगा, जो कि कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा फैसला है।

साधारण भाषा में समझे तो DVR जिसे ‘A ऑर्डिनरी शेयर’ भी कहा जाता है, यह एक आम शेयर की तरह ही होता है लेकिन इस तरह के शेयर्स में इन्वेस्टर्स को वोटिंग का अधिकार बहुत कम ही मिलता है। DVR यानी कि ‘A ऑर्डिनरी शेयर्स’ में इन्वेस्टर्स को सामान्य शेयर्स में वोटिंग राइट केवल 1/10 हिस्सा ही होता है।

इसे भी पढ़ें।

कंपनी के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा प्रत्येक 10 ‘A ऑर्डिनरी शेयर’ के बदले 7 साधारण शेयर जारी करने की योजना को मंजूरी दे दी गई है, जिसके साथ ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा ‘A ऑर्डिनरी शेयर’ को भी रद्द कर दिया गया है। टाटा मोटर्स कंपनी के पहले के शेयर्स एनएससी और बीएससी पर DVR के रूप में हि सूचीबद्ध है, लेकिन इस योजना को लागू करने के बाद इन सूचीबद्ध शेयर्स को एक्सचेंजो से हटा दिया गया।

इस योजना को लागू करने के बाद टाटा मोटर्स कंपनी के कुल इक्विटी शेयर्स में 42 फ़ीसदी कमी के साथ शेयरधारकों को अधिक वैल्यू बनाने का मौका मिलेगा। जिसके साथ ही टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर में 2 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ 641 दशमलव ₹80 के भाव पर बंद हुआ। इस योजना को लागू करने के बाद टाटा मोटर्स कंपनी इस तरह के शेयर्स को जारी करने वाली पहली और इकलौती कंपनी बन गई है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment