जानिए Wipro Company में पैसा लगाना उचित है या नहीं?

दोस्तों Wipro Company भारत की एक बहुत ही बड़ी मल्टीनेशनल टेक कंपनी है। यह कंपनी आई टी कंसलटेंट और बिज़नेस सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। आइये जानते हैं की क्या आपको इस कंपनी में पैसा लगाना चाहिए या नहीं। इसलिए आइये सबसे पहले इस कंपनी पे नजर डालते हैं।

यह कंपनी जब स्टार्ट हुई थी, तब यह कंपनी का शेयर काफी कम था। जैसा की आप देख सकते हैं की आज से 05 साल पहले यह कंपनी का एक शेयर 200 कुछ रूपये के भाव पे चल रहा था। और साल 2022 में तो यह कंपनी का एक शेयर का भाव 400 रूपये के भी पार कर गया था। हालाँकि आज के समय में मार्किट में कई सारे और मल्टीनेशनल आईटी कंपनी है, जो Wipro कंपनी जैसा ही काम कर रही है। 

लेकिन आपको बता दें की Wipro कंपनी 1945 में लांच हुई थी। और अभी तक यह कंपनी बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रही है। हालाँकि एक बात तो सुनुश्चित है की Wipro Compani में आपके पैसे का ज्यादा रिटर्न तो नहीं मिलेगा लेकिन यह भी पक्का है की आपके पैसे का लोस्स भी नहीं होगा। यह कंपनी बहुत ही स्थायी कंपनी है और ऐसे में अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं तो आप इस कंपनी में अपना कुछ पैसा लगा सकते हैं।  

Leave a comment