कंप्यूटर लाइब्रेरी का बिज़नेस स्टार्ट करें और महीना का लाखो रुपया कमाए। 

कहते हैं की जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में जितना ज्यादा खर्च किया है वह उतना ही खर्च के बारे में सोच सकता है। लेकिन सच कहूं तो एक गरीब और एक आमिर लड़के के खर्च में जमींन आसमान का अंतर् होता है। उदाहरण के लिए एक गरीब या मिडल क्लास लड़का महीना का 1000 रुपया भी शायद खर्च ना करता हो लेकिन एक आमिर व्यक्ति अपने ऊपर महीने का 20000 रुपया तक खर्च कर देता है। और कई लोगो का तो सिर्फ एक दिन का खर्च 1000 रूपये होता है और इससे भी कहीं ज्यादा लोग अपने ऊपर एक दिन में या फिर एक महीने में खर्च कर देते हैं। 

मैं इसलिए ऐसा बोल रहा हूँ क्यूंकि अगर आप कोई बिज़नेस को स्टार्ट करें तो ऐसा नहीं सोचे की मेरा चार्ज तो बहुत महंगा है और लोग इतना पैसा नहीं दे पाएंगे। लेकिन आप यह समझिये यह दुनिया में केवल गरीब लोग ही नहीं है। बहुत से लोग अमीर होते हैं, जो की एक – एक दिन का 5000 रूपये आसानी से खर्च कर सकते हैं। आइये अब बात करते हैं हमारे इस बिज़नेस के बारे में। 

आज के समय में लाइब्रेरी में पढ़ने का एक प्रचलन बन गया है। जिसके लिए छात्र महीना का 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक चार्ज देते हैं। हालाँकि यह चार्ज छोटे शहर का है। लेकिन दिल्ली जैसे शहर में महीने का चार्ज 1000 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक का होता है। पर जब कोई छात्र पढ़ने के लिए लाइब्रेरी आता है तो वे ज्यादातर वक़्त मोबाइल की मदद से पढ़ाई करते हैं। ऐसे में वे कई बार पढ़ंते – पढ़ते डिस्ट्रैक्ट होकर पढ़ाई के जगह पर रील देखने लगते हैं, मूवी देखने लगते हैं, एंटरटेनमेंट करने लगते हैं, और उनका पूरा फोकस पढ़ाई से हट जाता है। 

ऐसे में अगर आप ऐसा लाइब्रेरी बनाइये जिसमे ढेड़ सारे कंप्यूटर रहे और छात्र कंप्यूटर पर ही पढ़ाई कर सके और उसके लिए आप 5000 रुपया तक चार्ज करें तो भी छात्र पढाई करने के लिए आपके लाइब्रेरी में आ सकते हैं। क्यूंकि मैंने पहले ही आपको बोला की लोग इतने आमिर होते हैं की वे महीना का 5000 रुपया खर्च कर सके। 

हाँ लेकिन उसके लिए आपको उस प्रकार का व्यवस्था जैसे की फुल्ली एयर कंडीशनर, ढेड़ सारे पंखे, बढ़िया फर्नीचर, आरओ वाटर, बढ़िया और क्लीन बाथरुम, वाईफाई, हेडफोन इत्यादि को अगर देते हैं तो आपके पास बहुत से छात्र पढ़ने के लिए आ सकते हैं। इसलिए मैं यह कहूंगा की आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर एक बार खोल कर देखिये हो सके मेरी बात सच निकल जाए और आपका बिज़नेस चल पड़े। 

इस बिज़नेस को आप कम से कम 100 कंप्यूटर से स्टार्ट करें। आपको इसके लिए बड़े से जगह की जरूरत होगी। जितना ज्यादा आप वयवस्था रखियेगा उतना ज्यादा आपको छात्र आएंगे। इसलिए आप पहले से ही तैयारी बड़ी रखिये। इसके साथ ही आपको फर्नीचर में भी बहुत खर्च आएंगे। हालाँकि अगर आप कंप्यूटर लेना चाहते हैं तो आप मुझसे – 8207574090 पर व्हाट्सप्प मैसेज करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Leave a comment