अगर आपको Online Business करना है तो आपका Linkedin का Account तो होना ही चाहीये। Linkedin आज के समय में Online Business तथा साथ ही Offline Business के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण Social Media Platform बन गया है। आज के समय में बड़े – बड़े करोड़पति या फिर अरबपति सभी का Linkedin Account होता है जिससे की आप इनसे Contact करके Business के छेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको यह बताएंगे की Linkedin के जरिये पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
Linkedin से Job मिलता है।
आज के समय में Linkedin पर कई प्रकार के Job मिलते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके पास Computer का कोई भी Skill है तो आपको Linkedin Platform पर Job मिल सकता है। जैसे की अगर आपके पास Graphic Designing का Skill है, आपके पास Video Editing Skill है तो भी Job मिल सकता है, अगर आप एक Content Writer है तो भी आपको Linkedin पर कई Job मिल सकते हैं। आज के समय में Linkedin पर Job खोजना एक बहुत ही अच्छा तरीका है। हालाँकि Linkedin पर आपको ज्यादातर Computer और Onine Field के ही Job मिलते हैं।
Linkedin Account Manager बन कर पैसे कमाए।
Linkedin Account Manager एक ऐसा Job है जिससे की आपको Linkedin का Account को Manage करना पड़ता है। उदाहरण के लिए Linkedin Platform पर आपको अच्छे से Control है और आप जानते हैं की Linkedin पर कैसे ज्यादा Follower बनाये जाते हैं और किस प्रकार से नए Client बनाये जाते हैं। यानी की अगर आपको Linkedin का Account को अच्छे से Manage करना आता है तो आप Linkedin Account Manager बन कर भी इससे पैसा कमा सकते हैं।
Linkedin पर अपना Service बेच कर पैसे कमाए।
आपको कोई भी Computer Skill आती है, आज के समय में Linkedin Platform पर वो Service बेच कर आप अच्छा – ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए मुझे Hindi Content Writing आती है तो मैं अपना Hindi Content Writing का Service को Linkedin पर बेचता हूँ। उसी प्रकार से अगर आपको Graphic Designing, MS Office, Video Editing, App Development, Website Development इत्यादि का काम आता है तो आप Linkedin पर इन Service को बेच कर Linkedin से पैसे कमा सकते हैं।
Linkedin पर Marketing करके पैसे कमाए।
आज के छेत्र में Marketing करना एक बहुत ही बड़ा Skill है। Marketing का मतलब होता है की अपने Product, Service को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना और ज्यादा से ज्यादा उसकी बिक्री करना। जिससे की Product और Service बेचने वाले को ज्यादा से ज्यादा फायदा होता है। Linkedin Marketing आज के समय में एक बहुत ही बढ़िया Platform है किसी बेहतर Product या Service को बेचना। कुछ Service ऐसे होते हैं जो बहुत महंगे होते है। उदाहरण के लिए Website बनवाना, Ads चलवाना, Courses इत्यादि को बेचना, इन सब काम के लिए बेहतर तरीके से Marketing करना आवश्यक है।
ऐसे में आप अगर Linkedin Social Media Platform का Algorithm को अच्छे से समझ लेते हैं और यह समझ लते हैं की Linkedin का इस्तेमाल करके कैसे लोगो का फायदा पहुंचाया जा सकता है और कैसे इससे पैसे कमाए जा सकते हैं तो आप Linkedin Platform पर Marketing का काम Start करके इस पैसे कमा सकते हैं। यह काम आप Mobile से भी कर सकते हैं।