मूंगफली के ऑयल के बिजनेस कैसे शुरू करें?: आज के समय में लोग हेल्थ के प्रति काफी जागरूक हो गए हैं और वह अपने खान पान का तरीका दिन प्रतिदिन बदलते जा रहे हैं। जैसे कि अब खाने में उन सभी चीजों का इस्तेमाल हो रहा है जिनसे शरीर को शक्ति और ऊर्जा मिलती है। जैसे कि नॉर्मल आटे की जगह मल्टीग्रेन मतलब मिक्स आटा जिसमें दाल है, गेहूं है, सोया है, मक्का है आदि का मिक्चर होता है, का इस्तेमाल हो रहा है।
इसी तरह ऑयल में भी मूंगफली के ऑयल का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि बाकी सभी तेलों की तुलना में मूंगफली जिसे अंग्रेजी में ग्राउंड नट भी बोलते हैं कि ऑयल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। यह ऑयल ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारी में काफी मदद करता है। तो दोस्तों आज के लेख में हम आपको मूंगफली के ऑयल बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम आपको बताएंगे क्या रॉ मटेरियल लगेगा, कहां की मशीन लगेगी, कौन सी मशीन लगेगी, रोमेटी मशीन कहां से खरीदें, क्या क्या यूटिलिटीज लगेगी, इस बिजनेस में लागत क्या होगी? टोटल बिजनेस में कमाई क्या होगी?
ये तमाम तरीके की जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं। दोस्तों मूंगफली के ऑयल का कंजम्पशन भारत देश में काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिससे मूंगफली के बिजनेस पर आप कम लागत में या कम समय में बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम आपको मूंगफली के ऑयल के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। चलिए फिर शुरुआत करते हैं
मूंगफली के ऑयल के बिजनेस में रॉ मटेरियल।
तो रॉ मटेरियल के तौर पर आपको सिर्फ रॉ मूंगफली लगेगी जोकि आप आसानी के साथ खरीद सकते हैं। कहां से खरीदे इसके बारे में हम आगे आपको बताएंगे।
मूंगफली के ऑयल के बिजनेस में मशीन।
मशीन की बात करें दोस्तों तो आप कई मशीन का सेटअप है जो आपको खरीदना पड़ेगा या फिर आप सिंगल सिंगल मशीन भी खरीद सकते हैं। मैं एक सेटअप की लिस्ट मेरे पास हूं मैं आपको बता देता हूं जैसे कि वाइब्रेटिंग फ्री क्लीनर मशीन लगेगा जोकि ऊपर का छिलका वगैरह डस्ट वगैरह क्लीन करने के लिए इस्तेमाल होता है। उसके बाद सीड वॉशिंग मशीन लगेगी जो कि आपको जो सीड आपका ऊपर का छिलका निकल जाएगा और जो बीज है उसको साफ करने के लिए इस्तेमाल होता है। फिर हॉट एयर ड्रायर है, बॉयलर है, कुकिंग वेसल है, ऑयल एक्सपेलर है जोकि आपका दाना है।
उससे ऑयल निकालने के लिए काम आता है। जब आपका ऑयल निकल जाता है उसको फिल्टर करने के लिए फिल्टरेशन मशीन आती है। जब आपका ऑयल तैयार हो जाता है तो उसको बोटल फिलिंग मशीन और कैपिंग मशीन भी इस्तेमाल होती है। फिर उसके बाद एक लेवलिंग मशीन भी आती है और दूसरे इक्विपमेंट भी आपको लगेंगे। जैसे कि टैंक स्टोरेज करने के लिए ऑयल को और दूसरे इक्विपमेंट रॉ मटेरियल भी आपको लगने वाले हैं। तो इस तरीके से यह मशीन आपको लगेगी।
मूंगफली के ऑयल के बिजनेस में यूटिलिटीज ।
3 से 4 मैन पावर आपको लगेगी जिनमें भी दो स्किल्ड मैन पावर हो सकती है। जिनको मशीन का ऑपरेशन अच्छे तरीके से आना चाहिए और दो अन्य स्किल्ड हो सकते हैं, जोकि लेबर या हेल्पर के काम में इस्तेमाल होंगे। इसके अलावा आपको जगह की जरूरत पड़ेगी जोकि अगर आप छोटी मिनी प्लांट लगाना चाहते हैं तो 1500 से 1600 स्क्वेयर फीट लगेगा।
लेकिन अगर अगर बड़े लेवल पर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो छह हज़ार स्क्वेयर फीट भी लग सकता है। इसके अलावा आपको पावर कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी जो कि 7 से 15 किलोवाट। यह डिपेंड इस पर भी करता है कि आप मशीन कितने किलोवाट की ले रहे हैं। उस हिसाब से आपको यह लेना पड़ेगा।
मशीन और रॉ मटेरियल कहां से खरीदें।
तो रॉ मटेरियल आप डायरेक्ट किसान से भी खरीद सकते हैं, मंडी से खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन इंडियामार्ट ऐसी वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। मशीन की बात करें दोस्तों तो ग्राउंड ना किया फिर जी मूंगफली के वाले बनाने की मशीन आप लोकल मार्केट से खरीद सकते, एमेजॉन से खरीद सकते हैं, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते, इंडियामार्ट से खरीद सकते हैं। सभी तरह की मशीन यहां पर उपलब्ध हैं।
मूंगफली के ऑयल के बिजनेस में टोटल इन्वेस्टमेंट ।
तो आप दो तरीके के लेवल पर बिजनेस कर सकते हैं एक ऑटोमेटिक मशीन और एक मिनी ऑयल प्लांट। तो अगर आप बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं तो 13 से 15 लाख रुपए की मशीन आएगी और अगर रॉ मटेरियल यूटिलिटीज को मिलाकर आप इस बिजनेस को 20 से 25 या ₹30 लाख में स्टार्ट कर सकते हैं। वहीं मिनी ऑयल प्लांट की बात करें तो 200 डेढ़ से 2 लाख या 5 लाख तक की मशीनें आ जाएंगी। वर्किंग कैपिटल मिलाकर आप 5 से 10 लाख रुपए में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
मूंगफली के ऑयल के बिजनेस में प्रॉफिट।
ऑटोमेटिक मिल की अगर बात करें दोस्तों तो एक घंटे में 300 से 500 केजी ऑयल प्रोसेस कर देता है। वहीं अगर मिनी मिल्क की बात करें तो एक घंटे में 100 से 200 केजी ऑयल प्रोसेस कर देता है। यह आपकी मशीन की कैपेसिटी के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है। आप जैसी मशीन खरीदेंगे वैसा आपका प्रोडक्शन होगा।
लेकिन अगर दो तो एक केजी ऑयल की बात करें तो उस पर आप 15 से 20 परसेंट का मार्जिन कमा सकते हैं। ₹1 लाख पर आसानी के साथ 15000 से 20000 रुपए महीना कमा सकते हैं और इसके बाद प्रोडक्ट खली निकलती है। दो तो वह खली को बेचकर भी आप आसानी के साथ पैसा कमा सकते हैं।
FAQ:
मूंगफली के आयल के बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
मूंगफली के ऑयल के बिजनेस में आपको 1000000 तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।
मूंगफली के ऑयल के बिजनेस में कितना मुनाफा हो सकता है?
मूंगफली के ऑयल के बिजनेस में आप आसानी के साथ 20,000 से 30,000 तक महीना कमा सकते हैं।
मूंगफली के आयल का बिजनेस कहां शुरू करना चाहिए?
मूंगफली के ऑयल का बिजनेस मेन रोड या मेन मार्केट में शुरू करना चाहिए।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा हमने आपको मूंगफली के ऑयल के बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएं हैं। दोस्तों इस बिजनेस में आप आपको काफी कम कंपटीशन देखने को मिलेगा आप इस बिजनेस को बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। Q