Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप भारत के प्रमुख कारोबार में से एक है, जिसके अंतर्गत कोयला व्यापार, तेल एवं गैस खोज, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन, गैस वितरण, कोयला खनन, आदि तरह के कारोबार शामिल ,है जो कि मुख्य रूप से विश्व स्तर का एकीकृत बुनियादी ढांचा भी है।
हाल ही में अदाणी ग्रुप ऑफ कंपनी ने अपने सभी व्यापारों के नतीजों की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार अदाणी ग्रुप के 10 में से 7 शेयरों में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा उछाल अदाणी पावर के शेयर्स में देखने को मिली है, जो कि करीबन 2.0 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 258.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
इसे भी पढ़ें।
- Dividend Stocks: Power Grid Corporation का बड़ा ऐलान, प्रत्येक शेयर पर बांटेगी 4.75 रुपए।
- Multibagger Stock: कम समय में दिया शानदार रिटर्न, पंजाब सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, इसमें करें निवेश।
अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज (Adani new Industries) ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि इसने पिछले दिनों विदेशी बैंकों से करीबन 3,240 करोड़ का वर्किंग कैपिटल लोन जुटाया, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से इंटीग्रेटेड सोलर माड्यूल प्लांट की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा, और अदाणी ग्रुप का यह भी मानना है कि इसी वर्किंग कैपिटल के कारण अदानी ग्रुप के शेयर्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
अदाणी एंटरप्राइजेज की शेयर 1.25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2459.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ और वही अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 1.80 फ़ीसदी की तेजी के साथ 814 रुपए के भाव पर बंद हुआ।
वही अदाणी ग्रुप के बाकी शेयरों पर नजर डाले तो अंबुजा सीमेंट के शेयर 0.87 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 453.80 रुपए पर बंद हुआ और अदाणी टोटल गैस के 0.37 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 657.00 रुपए पर रहा। जबकि अदाणी पोर्ट 0.71 फ़ीसदी की उछाल के साथ 755 रुपए पर बंद हुआ और वही ACC के शेयर 0.22 फ़ीसदी की तेजी के साथ 1943.00 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा अदाणी ग्रुप के 3 शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली। सबसे ज्यादा गिरावट NDTV के शेयर में आई, जोकि 2.83 फीसदी फिसलकर 225 रुपये के भाव पर बंद हुआ। और वही अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेेयर में 2.31 फीसदी और अदाणी विल्मर के शेयर में 0.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
इसे भी पढ़ें।