Ahasolar Tech IPO Listing: फ्लैट एंट्री से मायूसी, लेकिन एक ही झटके में लगा अपर सर्किट।: भारत के दिग्गज सोलर कंपनी अहासोलर एक के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर खूब पैसे लगाए थे। लेकिन फ्लैट लिस्टिंग निवेशकों के फैसले को गलत साबित कर रहे थे, परंतु इसके शेयर बड़ी और 5 फ़ीसदी उछलकर ₹213.15 पर पहुंच गई। आज का दिन इसके शेयरों के लिए अप्पर सर्किट है यानी आज के दिन अब यह और ऊपर नहीं जा सकता है। इसके शेयर ₹157 के भाव से जारी हुए थे मतलब फिलहाल आईपीओ निवेशक को 36% मुनाफे हुई है।
इसे भी पढ़ें।
- Ahasolar Technologies IPO Date, Price, GMP, Details
- Ahasolar Technologies shares surge after bumper listing
खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए पैसे Ahasolar Tech IPO में।
10 जुलाई से लेकर 13 जुलाई के बीच अहासोलर टेक का 12.85 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन खोला गया था। खुदरा निवेशकों के कारण यह एस्यू 34.79 गुना भरा था। इसके अंदर खुदरा निवेशकों का हिस्सा 46.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाला 818400 नए इक्विटी शेयर जारी किया है। इससे शेयरों के कारण जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी ईवी चार्जिंग इंफ्रा सेटअप करने, ईवी खरीदने, सोलर पीवी प्लांट डिवेलप करने से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।
इन्हें भी पढ़े।
Ahasolar Tech के बारे में पूरी डिटेल।
यह कंपनी का स्थापना साल 2017 में हुआ था, कंपनी सोलर एनर्जी से जुड़ी सारी सर्विसिस देती है। कंपनी सोलर पीवी सिस्टम को मैनेज करने, उन्हें बिक्री करने और डिजाइनिंग जैसे प्रक्रिया को आसान बनाती है। यह बड़ी-बड़ी सोलर कंपनियों को सॉफ्टवेयर बनाने में मदद करती है और साथ ही तकनीकी सहायता भी करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात की जाए तो यह लगता मजबूत होते आई है।
वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 2.07 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले साल यह मुनाफा बढ़कर साल 2021 में 7.91 लाख रुपए तक पहुंच गया, मुनाफा का सिलसिला 2022 में भी जारी रहा और यह कंपनी तेजी से उछलकर 68.63 लाख रुपए का मुनाफा की। अगले वित्त वर्ष 2023 में कंपनी उछलकर 1.76 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
इन्हें भी पढ़े।