Amazon Affiliate Marketing + Blog से पैस कैसे कमाए?

Amazon Affiliate Marketing साल 2023 में एक ऐसा तरीका है जिससे कोई इंसान घर बैठे, हज़ारों – लाखों रुपया कमा सकता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको यह बतलायेंगे की आप Amazon + Blog से Affiliate Marketing से पैसे कमाये। अगर आप हमारे बतलाये गए तरीके से सिर्फ एक महीना काम कीजियेगा तो आप यकीन मानिये, आप Affiliate Marketing से पैसा कमा लीजियेगा। इसलिए आइये सबसे पहले कुछ बेसिक्स चीज़ों के बारे में जान लेते है। 

Amazon Affiliate Marketing + Blog क्या है?

जैसा की आपको पता है Amazon एक E-Commerce वेबसाइट है, जहाँ पर लोग Online समान खरीदते हैँ। तो ऐसे में आप अगर Amazon का समान को Promotion कीजियेगा तो आपको बदले में प्रत्येक Sell पर 5% से लेकर 16% तक का कमीशन मिलता है। इसे ही Amazon Affiliate Marketing कहा जाता है।

इन समान को Promotion करने के लिए आपको एक Website बनाना पड़ेगा जहाँ पर आप इन Products के बारे में Article लिखियेगा, और Amazon के Products को उस Website पर Listing कीजियेगा। Website पर किसी चीज के बारे में जानकारी प्रदान करना Blogging कहलाता है। और उस पुरे Website को Blog कहा जाता है।

Amazon Affiliate Marketing से Blog कैसे बनायें?

देखिए Amazon Associates में Account बनाने में तो आपको कोई खर्च नहीं लगेगा, लेकिन Website बनाने में आपको लगभग 3000₹ का खर्च लग जाएगा। हालांकि आप फ्री में भी Website बना सकते है लेकिन उसमे आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा और आपको उसमे उतना ज्यादा फायदा नहीं होगा। इसलिये उचित यही रहेगा की आप 3000₹ की कोई होस्टिंग खरीद ले और फिर एक अच्छा सा नाम का Website बना ले।

Website पर काम कैसे करें?

दोस्तों सबसे पहले तो आप Youtube Video के माध्यम से यह सिख लीजिये की Website कैसे बनाते हैं। उसके बाद आप किसी एक Category को चुनिए। जैसे Technology, Books, Laptop, Mobile, Bags इत्यादि। फिर आप Amazon Website से अच्छे – अच्छे Products को उठा कर अपने Website पर उसके बारे में जानकारी को डालिये। 

Amazon Associate हर एक Product का Tracking Link देता है, जिसके जरिये आप आप किसी भी Product के हर एक Sell पर पैसे कमा सकते हैं। इस तरह से दोस्तों आप Amazon Associates से Product का Promotion करें। दोस्तों कोई भी इंसान जब आपका Article को पढ़ कर उस Product को खरीदेगा तो बदले में आपको उससे कमाई होगी। 

पर सवाल यह आता है की मान लीजिये, की आपने Website बनाना सिख गए हैं। आपने यह भी सिख लिया की अमेज़न वेबसाइट से प्रोडक्ट को कैसे लिंक को निकालते हैं और फिर उसे अपने वेबसाइट के अंदर लगाते हैं। पर सवाल यहाँ पर यह आता है की आपके वेबसाइट पर लोग कैसे आयेंगे। क्यूंकि वेबसाइट पर सेल तो तब होगी न जब कोई आपके वेबसाइट पर आएगा और आपके आर्टिकल को पढ़ेगा। इसलिए आइये जानते हैं की वेबसाइट पर ट्रैफिक यानी विजिटर कैसे लाते हैं। जिसे आप असान भाषा में यह समझ सकते हैं की अपने वेबसाइट को प्रमोशन कैसे करें। 

अपने वेबसाइट पर व्यू यानी विजिटर कैसे लाये?

दोस्तों अपने वेबसाइट पर व्यू यानी विजिटर लाने के लिए मैं आपको सबसे सरल और आसान तरीका बता रहा हूँ। आप सबसे पहला काम यह कीजिये की आप हर दिन अपने वेबसाइट पर 20 से ज्यादा आर्टिकल को डालिए। एक – एक आर्टिकल आप 300 से 600 वर्ड का रखिये। इस तरह से अगर आप एक महिना तक हर दिन 20 से ज्यादा आर्टिकल को डालते रहिएगा तो आपके वेबसाइट पर खुद ब खुद गूगल डिस्कवर की सहायता से हजारो लाखो का व्यू आने लगेगा। 

दूसरा तरीका यह है की आप अपने वेबसाइट पर ऐड चलाये। जिससे की आपका व्यू बहुत जल्द आएगा। हालाँकि ऐड चलाने में पैसे खर्च होंगे। पर आपके वेबसाइट पर जो व्यू आयेंगे उस से लोग समान को भी खरीदेंगे। और उससे आपके अमेज़न एसोसिएट के अंदर कमाई भी होगी। साथ ही आप अपना एक व्हात्सप्प ग्रुप को बना ले जिससे की कई लोग आपके व्हात्सप्प ग्रुप को ज्वाइन कर ले और आपकी ऑडियंस बनी रही। इससे आप अपने आर्टिकल को व्हात्सप्प ग्रुप में बार – बार शेयर कर सकते हैं। साथ ही अपने वेबसाइट में पुश नोतिफीकेसन का भी इस्तेमाल जरुर से करें। 

Amazon Affilliate Marketing से कितना पैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों मान लीजिए की आपने एक ईरफ़ोन प्रोडक्ट को चुना जिसकी कीमत 300 रूपये है। और आपके वेबसाइट पर हर दिन 1000 लोग आते हैं। इस तरह से अगर एक दिन में 5 ईयरफ़ोन बिकता है। एक ईरफ़ोन पर आपको 5% का कमिशन यानी 15 रूपया की कमाई होगी। इस तरह से आप 5 सेल पर 75 रूपये की कमाई कर लीजियेगा। 

वही अगर आप एक दिन में 5 लैपटॉप को बेचते हैं तो आपको लगेगा की लैपटॉप एक दिन में 5 नहीं बिकेगा तो आप की सोच गलत है। जिस तरह से एक दिन में 5 ईयरफ़ोन बिक सकती है उस तरह से एक दिन में 5 लैपटॉप भी बिक सकती है। तो फिर दोस्तों इस तरह से आपको एक दिन में 5 लैपटॉप की बिक्री से 6000 रुपया कमा सकते हैं और महिना का एक लाख पचास हजार रूपये कमा सकते हैं। 

मतलब दोस्तों इसका जवाब यही है की आप जितना ज्यादा मेहनत कीजियेगा और बड़ा सोचियेगा आप उतना ज्यादा कमा सकते हैं। बहुत से लोग तो अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से एक महीने में 10 लाख रूपये भी कमाते हैं सिर्फ अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से। इसलिए आप सिखिये और खूब मेहनत कीजिये। और तब तक करते रहिये जब तक आप कामयाब ना हो जाए। 

FAQ:  

वेबसाइट पर ऐड कैसे चलाए ताकि विजिटर आये?

वेबसाइट पर ऐड चलाने के लिए आप फेसबुक ऐड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बहुत कम पैसो में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है।

वेबसाइट पर आर्टिकल आप किस भाषा में लिखे?

जिस भाषा में आप आर्टिकल सबसे अच्छा लिख सकते हैं आप उसी भाषा में आर्टिकल को लिखिए। हालांकि आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी इत्यादि किसी भी भाषा में आर्टिकल लिख सकते हैं।

अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे बढ़िया प्रोडक्ट क्या है?

आप जिस प्रोडक्ट के बारे में अच्छा से लिख सकते हैं वही सबसे अच्छा Product है। जैसे मैं लैपटॉप और कंप्यूटर के बारे में सबसे अच्छा लिख सकता हूँ क्यूंकि मुझे इसका नॉलेज है। तभी प्रोडक्ट की बिकी होती है।

निष्कर्ष :

दोस्तों मैंने अपना खुद का ऑनलाइन पैसे कमाने का जर्नी अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से किया था। यह एक बहुत हि अच्छा तरिका है पैसे कमाने का। इसलिए दोस्तों आप अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग को जरुर इस्तेमाल कीजिये। और अगर आपको अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर के जरुर बताये। हमारा यह लेख अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए के आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद दोस्तों। 

इसे भी पढ़े।

Amazon.in Associates Central

डेयरी फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

Leave a comment