लगाइये अपना पैसा APOLLO HOSPITAL के Share में, महज 03 साल में ₹1500 का यह Share पहुंचा ₹5200 पे। 

साल 2020 जब जिंदगी सब की सामान्य चल रही थी, और उसी साल हमारे पूरी दुनिया पे एक वायरस फ़ैल गया जिसका नाम था कोरोना वायरस। इस वायरस ने सभी की जिंदगी बदल दी, कई लोग पूरी तरह से बर्बाद हो गए, कई लोग का बिज़नेस पूरी तरह से डूब गया। तो कई लोग इस वायरस के चपेट में आकर मौत भी हो गई। लेकिन इस वायरस के कारण अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी का हुआ है तो वो है मेडिकल और फार्मा इंडस्ट्री की। 

Apollo Tyres Ltd – Share/Stock Price

Apollo Tyres Ltd Stock Price Live NSE/BSE

साल 2020 में कोरोना वायरस के आने से मेडिकल और फार्मा इंडस्ट्री की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी। यह वायरस तकरीबन पुरे दो साल तक रहा और इन दो साल में कई सारे मेडिकल और फार्मा इंडस्ट्री की जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी। इन्ही में से एक भारत देश की सबसे बड़ी हेल्थ केयर इंडस्ट्री Apollo Hospital का Business पूरी तरह से बढ़ गया। 

लगाइये अपना पैसा APOLLO HOSPITAL के Share में, महज 03 साल में ₹1500 का यह Share पहुंचा ₹5200 पे। 

जो Share साल 2020 तक ₹1500 के भाव पे चल रहा था, और उसमे कोई भी उछाल या ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही थी वह शेयर इन दो से तीन साल में इतना ज्यादा बढ़ी की अब यह शेयर तकरीबन ₹5200 के आस पास पहुँच गयी है। ऐसे में यह कंपनी अब पीछे मुड़ कर देखना छोड़ दिया और लगातार इसका शेयर बढ़ता ही जा रहा है। 

एक्सपर्ट का मानना है की जब से कोरोना वायरस आया है तब से लोग हेल्थ को लेकर बहुत ही ज्यादा सचेत हो गए हैं। और इस दौरान Apollo Hospital को इतना ज्यादा फायदा हुआ है की यह कंपनी अब अपना बिज़नस को बहुत बड़ा कर लिया है। और इसका शेयर अब बढ़ते ही जाएगा। एक्सपर्ट का यह भी कहना है की यह शेयर आने वाले समय में ₹6000 के प्राइस टारगेट को भी पार कर लेगी। ऐसे में इस कंपनी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना एक बहुत ही सही और मुनाफा देने वाला फैसला होगा। 

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment