Axis Bank Q1 Results : भारत के प्रमुख निजी बैंकों में से एक Axis Bank, जो कि लोगों को वित्तीय सेवा प्रदान करती है। हाल ही में एक्सिस बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल-जून तिमाही महीने कि नतीजों की घोषणा कर दी गई है, जिसके अनुसार बैंक का नेट प्रॉफिट करीबन 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी पर चल रहा है। जिसके साथ ही कंपनी का मुनाफा 5797 करोड रुपए पर पहुंचा। जबकि पिछले साल इसी तिमाही महीने में बैंक का नेट प्रॉफिट 4125 करोड रुपए था।
इसे भी पढ़ें।
Axis Bank share price Today Live Updates – Mint
Axis Bank Ltd Stock Price Live NSE/BSE
इसी के साथ साथ बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में भी 27 फ़ीसदी की उछाल देखने को मिली है, जोकि तिमाही आधार पर 2% बढ़कर 11959 करोड रुपए पर पहुंचा। जिसके साथ हि बैंक के ऐसेट क्वालिटी में भी भारी सुधार हुआ है। तिमाही महीने के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बैंक का स्टॉक एनएसई बाजार पर करीबन 1.4 फ़ीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जिसके साथ ही बैंक की फीस इनकम में सालाना आधार पर 28% की वृद्धि देखने को मिली है।
एक्सिस बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर नजर डाले तो यह सालाना आधार पर करीबन 50 बीपीएस बढ़कर 4.10% फ़ीसदी तक रहा है, इस दौरान ब्याज रेट करीबन 25556.77 करोड रुपए तक पहुंचा। वहीं अगर पिछले वित्तीय वर्ष के इसी तिमाही महीने के नतीजों पर नजर डाले तो वह करीबन 30% फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 18728.65 करोड रुपए पर था।
इसी के साथ एक्सिस बैंक का यह कहना है कि वह लगातार अपने नेट प्रॉफिट मार्जिन में सुधार करने की कोशिश कर रहा है, ताकि अपने कस्टमर और शेयरधारकों को बेहतर से बेहतर सर्विस प्रदान कर सके। और एक्सिस बैंक लगातार अपने डिजिटल क्षमताओं को भी मजबूत करके ग्राहक केंद्रितता पर मुख्य रूप से ध्यान दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।