Bajaj Finserv Q1 Result : पिछले साल के मुकाबले इस साल के मुनाफे ने पकड़ी तेजी, 48% के मुनाफे के साथ 1942 करोड रुपए के पार पहुंचा मुनाफा।

Bajaj Finserv Q1 Result : बजाज फींसर्व 77,000 करोड़ से भी अधिक की आय वाली भारत की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस प्रमोटर कंपनी में से एक है, जोकि 100 मिलियन से भी अधिक कस्टमर को अपने पोर्टफोलियो सर्व करती है। और बजाज फींसर्व का मुख्य काम लोगों के फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करना और लोगों में अपना जुड़ाव बनाए रखना है।

वर्तमान में बजाज फिनसर्व कंपनी ने अपने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार इस तिमाही महीने में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीबन 48.4 फ़ीसदी तक बढ़ा है। जिसके साथ ही कंपनी का नेट प्रॉफिट 1942.6 करोड रुपए के पार पहुंचा। वहीं पिछले साल के मुनाफे की बात करें तो वह इसी तिमाही महीने में करीबन 1309 करोड रुपए तक पहुंचा था। इसी के साथ कंपनी में पिछले साल के मुकाबले इस साल के मुनाफे में काफी तेजी देखने को मिली है।

इसे भी पढ़ें।

कंपनी के मजबूत ग्रोथ का कारण यह है कि बजाज फींसर्व कंपनी के इसी वित्तीय वर्ष के जून तिमाही महीने में कस्टमर फ्रेंचाइजी में 38.4 लाख की वृद्धि आई है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस कंपनी में नए लोन की बुकिंग का आंकड़ा भी 99.4 लाख के पार पहुंचा है। इसी के साथ बजाज फिनसर्व कंपनी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है, जिसके साथ ही कंपनी की ग्रोथ भी मजबूत हुई और कंपनी का सालाना आधार पर मुनाफा भी काफी तेजी से बढ़ा।

बजाज फिनसर्व बजाज फाइनेंस की होल्डिंग कंपनी है, इसके तहत बजाज फाइनेंस में 52.48 फ़ीसदी की हिस्सेदारी हैं। इसी के साथ बजाज फाइनेंस कंपनी के जून तिमाही महीने का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर सालाना आधार पर 32 फ़ीसदी बढ़कर 3437 करोड़ रुपए पर पहुंचा।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment