बर्तन की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

बर्तन की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आज इस बिजनेस की लेख में हम एक ऐसे बिजनेस की बात करने वाले हैं जिस बिजनेस की कभी भी मंदी नहीं आती है और हमेशा उस बिजनेस के जो प्रोडक्ट हैं उसकी मांग बनी रहती है। ग्राहकों का भी हमेशा कभी भी कमी नहीं आती है और इस बिजनेस का नाम है बर्तन की दुकान।

मतलब हम आज के लेख में आपको बताएंगे कि किस तरीके से आप बर्तन की दुकान खोले, क्या क्या सामान आपको लेना पड़ेगा। आप बर्तन कहां से खरीदें, क्या क्या आपको कमाई होगी, कितनी लागत आएगी। तमाम तरह की जानकारी हम इस बिजनेस के लेख में आपको बताने वाले हैं। आप अंत तक इस लेख में बने रहे। चलिए फिर शुरुआत करते हैं।

बर्तन की दुकान का स्कोप और डिमांड। 

बर्तन की दुकान का अगर देखा जाए क्रेज कितना है तो आप शादी विवाह में देख लें। धनतेरस और दिवाली पर देखिए जिसमें खरीददारी बहुत ज्यादा होती है। उस दौरान कई सारे लोग बर्तन खरीदते हैं, शादी विवाह समारोह में, धनतेरस पर त्योहार पर जिससे बर्तन की दुकान में काफी ज्यादा आवाजाही रहती है। यह बिजनेस बर्तन की दुकान का आपके गांव में खोल सकते हैं। शहर में खोल सकते हैं। जहां पर भी खोलेंगे आप इस बिजनेस में हमेशा मुनाफा ही कमाएंगे। 

बर्तन की दुकान कैसे शुरू।

तो आप दो तरीके से खोल सकते हैं। छोटे स्तर पर बर्तन की दुकान खोल सकते हैं या फिर बड़े स्तर पर खोल सकते हैं। दोनों ही स्तर पर एक बात का आपको ध्यान रखना होगा कि बर्तन को आपकी जो भी दुकान है उस पर अच्छे तरीके से जमाने साथ साथ में उसमें लाइटिंग है। वह अच्छे से आपको रखना होगा जिससे कि ग्राहक अगर बाहर से भी देखे आपकी दुकान को तो आकर्षक हो जाए। वह इतना ज्यादा आकर्षित हो जाए कि आपकी दुकान में अंदर ही आए और सामान ले जाए तो चमक जितनी ज्यादा आपकी दुकान की रहेगी, ग्राहक उतना ही ज्यादा आपकी दुकान को प्रेफर करेंगे। 

बर्तन की दुकान में जगह का चुनाव कैसे करें? 

दोस्तों आप शहर में हैं या फिर आप गांव में हैं जहां पर भी आपका प्रमुख स्थान है। प्रमुख स्थान से मतलब यह है कि जहां पर लोग भागों की ज्यादा भीड़ रहती है या जहां पर ज्यादा दुकान है वहां पर आप अगर बर्तन की दुकान खोलते हैं तो इससे आपके बिजनेस को बहुत जल्दी मुनाफा होने लगेगा और अच्छे तरीके से आप सक्सेसफुल हो जाएंगे।

मतलब कहने का सीधा सा यह है कि आपके शहर या आपके गांव का जो प्रमुख बाजार है वहां पर अगर आप दुकान खोलते हैं तो आप सक्सेस होने की संभावना बहुत जल्दी हो जाती है और अगर आप छोटी किसी जगह पर खोलते हैं तब भी आप सफल हो सकते हैं लेकिन उसमें समय लग सकता है। तो यह आपको चुनाव करना है कि जगह का आप किस तरीके से चुनाव करना चाहते हैं। 

बर्तन की दुकान में बर्तन का चयन कैसे करें?

दोस्तों अगर बर्तन की दुकान की बात करें तो कोई भी ग्राहक आता है तो आपको यह हमेशा ध्यान रखना है कि ग्राहक की एक्सपेक्टेशन यह होना चाहिए कि अगर आपके पास आ जाए तो कोई सा भी बर्तन जो लेना चाह रहा है वह आपके पास मिल जाए। कहने का मतलब यह है कि सभी धातु के बर्तन अगर आप रखेंगे आपके पास जिनमें पीतल है, कांसा है और स्टील है। यह तमाम तरह की धातु के बर्तन आपको रखने होंगे। उनमें से चांदी की पॉलिश के भी कई बर्तन होते हैं।

सोने की पॉलिश के भी बर्तन होते हैं। यह भी बहुत ज्यादा मार्केट में अवेलेबल रहते हैं। तो सभी बर्तनों की आपको सूची बनाना है। वह चम्मच से लेकर पतीले है, स्टोव तमाम तरह के जितने भी घरेलू बर्तन इस्तेमाल होते हैं उनको आपको सूची बनाना है और वह आपके दुकान में रखना है यह बहुत जरूरी है। दोस्तों कुछ इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ने भी बाजार में अभी दस्तक दे दी है जैसे माइक्रोवेव है, इंडक्शन है यह भी आपको रखने होंगे। मिक्चर है, गैस है यह भी आपको आपकी बर्तन की दुकान में रखना होगा। 

बर्तन की दुकान के लिए बर्तन कहां से खरीदें। 

दोस्तों अगर आप छोटे पैमाने पर इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आपके सिटी में जो भी थोक दुकानदार हैं आप उनसे यह बर्तन खरीद सकते हैं। लेकिन अगर बड़े पैमाने पर आप खरीद करना चाहते हैं इस बिजनेस को तो जहां यह बर्तनों का उत्पादन होता है वहां से आप बर्तन खरीदेंगे तो इससे आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा। ऐसे ही कुछ ऐसे में बाजार बता रहा हूं या जगह बता रहा हूं जहां पर बर्तनों का उत्पादन होता है। साथ में पूरे भारत देश से जो भी व्यापारी बर्तन का व्यापार कर रहे हैं वह इन्हीं जगह से अपने बर्तन लाते हैं और बेचते हैं। 

  • तो सबसे पहला जो पूरे भारत का सबसे बड़ा और जिसे वह दुनिया का सबसे बड़ा स्टील का बाजार भी कहते हैं, वह हैं मुंबई के भुलेश्वर। यहां से अगर आप बर्तन लाते हैं तो लगभग 30 परसेंट का आपको मुनाफा होता है। इसलिए अगर आप यहां से खरीदेंगे तो बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है। 
  • हरियाणा की अगर बात करें तो हरियाणा में भी जगाधरी एक जगह है, जहां पर यह बर्तन आपको आसानी के साथ मिल जाएंगे। 
  • यूपी में मुरादाबाद शहर है जोकि बर्तनों के व्यापार के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। 
  • दिल्ली में डिप्टीगंज है जोकि भी बर्तन जहां से आप खरीदेंगे होलसेल में और काफी कम कीमत पर आपको मिल जाएंगे। तो यहां से आप बर्तन खरीद सकते हैं।
बर्तन की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

बर्तन की दुकान का बिज़नेस में लागत कितनी आएगी? 

दोस्तों इस बिजनेस की अगर बात करें तो आप इस बिजनेस को 4 लाख से स्टार्ट कर सकते हैं या 5-6  लाख, जितने ज्यादा पैसे खर्च करेंगे उतनी ज्यादा आपकी दुकान भर जाएगी। तो 4 से 5 लाख में आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए जगह दुकान लेनी पड़ेगी। कुछ लेबर रखने पड़ेंगे। अच्छे से इलेक्ट्रॉनिक्स एक कंप्यूटर लेना पड़ेगा। उसमें अच्छे तरीके से आपको हिसाब रखना होगा। तमाम तरह की प्लानिंग आपको बनाना है उसके बाद ही इस। बिजनेस को स्टार्ट करें। 

बर्तन की दुकान का बिजनेस में कमाई कितनी होगी। 

कमाई की अगर बात करें तो तो इस बिजनेस में लगभग 20 से 30 परसेंट का मुनाफा हो सकता है। कहने का मतलब सीधा सा है कि अगर आपने ₹1 लाख के सामान रखे हैं तो हम उदाहरण के लिए ले लेते हैं कि 30 परसेंट का मुनाफा उसमें हो जाएगा। मतलब 1 लाख का अगर आपने सामान बेच दिया तो जो 1 लाख के आपने खरीदे थे सामान उनमें 1,30,000 आपको रुपए आ जाएंगे। ₹30,000 का आपको बेनिफिट हो जाएगा। इसी तरीके से आप देख लीजिए अगर ₹10 लाख आप इन्वेस्ट करते हैं तो 3 लाख का बेनिफिट हो सकता है। तो इस तरीके से आप इस बिजनेस को अगर करेंगे तो काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

बर्तन की दुकान का बिजनेस में कुछ जरूरी टिप्स। 

  • सबसे पहली टिप्स है दोस्तों को आपको तोड़ने वाले जो भी मसीन है उसको सही तरीके से कैलिब्रेशन करना होगा जिससे कि कभी भी वो एरर न दिखाएं और जितनी का अगर उसका सामान का वजन है उतना ही सामान का वजन दिखाएं। 
  • दूसरे नंबर पर आपको यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सभी तरह की कानूनी प्रक्रिया पूरा कर लें और क्या क्या कानूनी प्रक्रिया है इसके बारे में मैं थोड़ी सी जानकारी आपको दे देता हूं। जैसे आपको दुकान का रजिस्ट्रेशन कराना होगा, साथ में ही आपको जीएसटी लेना होगा और तमाम तरीके के जो भी कानूनी प्रक्रिया है वो आपको जानकारी उधोग विभाग से मिल जाएंगी वहां से आप आपके जिला उद्योग विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
  • सबसे महत्वपूर्ण चीज ये है दोस्तों कि आप आप जहां से भी बर्तन खरीद रहे हैं वो सप्लायर का चुनाव अच्छे से करें। जिससे कि जब भी आपको बर्तनों की जरूरत हो तो वो सप्लायर आपको बर्तन सही समय पर पहुंचा दे। 

बर्तन की दुकान का बिजनेस में मार्केर्टिंग।

साथ में इस बिजनेस में अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको करना हुआ एडवरटाइजमेंट आपकी दुकान का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से एडवरटाइजमेंट करना होगा। ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट करने के लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा और साथ में आपके व्हाट्सएप नंबर से और एसएमएस के द्वारा भी आप इस बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। ऑफलाइन करें बिजनेस को एडवर्टाइजमेंट करने के लिए आपको जगह जगह बोर्ड लगाने होंगे, पैम्पलेट छपवाने होंगे, न्यूजपेपर में इश्तेहार देने होंगे। ये तमाम तरीके की आपको एडवरटाइजमेंट की टिप्स अपनानी होंगी, जिससे कि आप इस बिजनेस में सफल हो सकें। 

FAQ:

बर्तन की दुकान का बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट होता है?

बर्तन की दुकान का बिजनेस में तीन से चार लाख तक का इन्वेस्टमेंट होता है।

बर्तन की दुकान का बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है?

बर्तन की दुकान का बिजनेस में 20% से 40% का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

बर्तन की दुकान का बिजनेस कहां खोलनी चाहिए?

बर्तन की दुकान का बिजनेस भीड़भाड़ वाले इलाके में खोलनी चाहिए।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस तरीके से हमने आपको बताया कि बर्तन की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों बर्तन का इस्तेमाल सारे घर में किया जाता है, लोग खाना बनाने से लेकर खाना खाने तक के लिए बर्तन का ही इस्तेमाल करते हैं इसलिए इसका डिमांड और उसको कभी भी कम नहीं होगा। अगर आपके पास एक अच्छा बजट है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment