Bikaji Foods: Bikaji Foods ने खरीदी Bhujialalji कंपनी में 49% हिस्सेदारी, कंपनी के शेयर 6 फीसदी बढ़कर हुआ 449.25 रुपये

Bikaji Foods: Bikaji Foods ने खरीदी Bhujialalji कंपनी में 49% हिस्सेदारी, कंपनी के शेयर 6 फीसदी बढ़कर हुआ 449.25 रुपये: Bikaji Foods: फूड प्रोडक्ट सेक्टर का जाना माना कंपनी bikaji foods ने हाल ही में इंटरनेशनल फूड कंपनी Bhujia Lalji company कि 49 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसी स्टॉक एक्सचेंज के साथ बीकाजी कंपनी के शेयर्स में 6 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके साथ इस कंपनी का एक शेयर 449.25 रुपये पर पहुंच गया। स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार अधिग्रहण प्रक्रिया 5.10 करोड रुपए में पूरी की गई है।

Bikaji Foods International Share Price Live NSE/BSE

Bikaji Foods International Ltd. – Share/Stock Price

Bhujia Lalji कंपनी में 49% हिस्सेदारी हासिल करने के साथ-साथ bikaji food company द्वारा bhujia Lalji कंपनी में 5100 रुपए की वैल्यू वाले 396 कंपलसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर (CCD) और 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 9608 इक्विटी शेयर शामिल की गई, इस तरह यह पूरा डील 1.5 करोड़ रुपए में कंप्लीट हुई।

इन्हें भी पढ़े।

इस डिल में यह भी कहा जा रहा है कि भुजिया लाल जी कंपनी इस सेक्टर में अभी एक नई कंपनी है। और इस कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लोकप्रिय भुजिया और नमकीन जैसे कुल 14 वेरिएंट शामिल हैं, और इसके साथ ही कंपनी की सालाना पैकेजिंग क्षमता को बड़ा करके 500 मेट्रिक टन की गई।

इस डील के कारण Bikaji Foods के शेयर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है, और बीकाजी फूड कंपनी आगे भी मजबूती के साथ कार्य कर रहा हैं। यही कारण है कि शेयर मार्केट बंद होने पर भी इस कंपनी के शेयर 538 फ़ीसदी और 2295 रुपए कि मजबूती के साथ 449.25 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर पहुंच गया है।

इसी के साथ इस कंपनी ने यह दावा किया है कि अपने ब्रांड को भौगोलिक रूप से मजबूत बनाने और आगे बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स और डिजिटल व्यापार जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे और अपने ब्रांड की प्रमुखता को बनाए रखेंगे।

आगे पढ़े।

Leave a comment