Britannia Q1 Results: कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए, रेवेन्यू में भी देखने को मिला सुधार, जानिए क्या है कंपनी का कहना?

Britannia Q1 Results: कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए, रेवेन्यू में भी देखने को मिला सुधार, जानिए क्या है कंपनी का कहना?

Britannia Q1 Results: ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत के प्रमुख Biscuit, Bread, Cake, और Dairy उत्पादों का निर्माण करने वाले मशहूर कंपनी में से एक है, जिसकी अनुमानित बाजार हिस्सेदारी 38% है। हाल ही में 4 अगस्त 2023 को ब्रिटानिया इंडस्ट्री लिमिटेड कंपनी ने अपने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही महीने के नतीजे जारी किए हैं।

जिसके अनुसार कंपनी को इस तिमाही महीने में 35% का शुद्ध मुनाफा देखने को मिला है, जिसके साथ ही कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 455.45 करोड रुपए हो गया है। जो कि पिछले साल इसी तिमाही महीने में करीबन 335.74 करोड रुपए था। पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी के नेट प्रॉफिट में भारी उछाल देखने को मिला है। लेकिन पिछले तिमाही महीने के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 18.3% की कमी देखने को मिली।

रेवेन्यू में सुधार-

हाल ही में जारी किए गए नतीजों के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू 8.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4010.70 करोड़ रुपए रहा, वहीं पिछले साल की इसी तिमाही महीने में कंपनी का रेवेन्यू करीबन 3700.96 करोड रुपए था। लेकिन पिछले तिमाही महीना के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के रेवेन्यू में 0.13 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कंपनी द्वारा जितना अनुमान लगाया गया था, उससे थोड़ा ही चुक देखने को मिला है।

क्या है कंपनी का कहना?

कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण बैरी का कहना है कि- इस बढ़ती हुई महंगाई के बीच कंपनी के आर्थिक रिकवरी के साथ एक सफल वित्तीय वर्ष के रूप में उभरा है। इसी के साथ महंगाई को संतुलित करने और मुनाफे को बरकरार रखने के आधार पर कीमत तय किया जाएगा। हालांकि इस तिमाही महीने में कीमत में थोड़ी कमी देखने को मिली है, लेकिन कंपनी द्वारा मार्केट की स्थिति को देखते हुए मूल्यों में कुछ बदलाव किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।