चायपत्ती पैकिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

चायपत्ती पैकिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?: बिजनेस हमेशा वही सफल होता है जिसका अधिक से अधिक लोगों में डिमांड हो और चायपत्ती का बिजनेस भी इसी बिजनेस में गिना जाता है। और दोस्तों अगर आप 2023 में एक ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें आपको बहुत कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो तो आप चाय पैकेजिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

आज की लेख में हम चायपत्ती पैकेजिंग बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि चायपत्ती पैकेजिंग के बिजनेस में क्या रॉ मटीरियल लगेगा, क्या मशीन लगेगी। साथ में हम आपको बताएंगे रॉ मटेरियल मशीन कहां से खरीदें।

चायपत्ती के पैकिंग बिजनेस में आपको कितना इन्वेस्टमेंट होगा, कितना प्रॉफिट मार्जिन होगा और साथ में एक बार आपका प्रोडक्ट बन गया उसको कैसे बेचें। तो इस तरीके से दोस्तों हम पैकेजिंग के बिजनेस में एटूजेड पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं आप हमारे साथ अंत तक बने रहें। 

चायपत्ती पैकिंग बिज़नेस में रॉ मटेरियल 

तो पहला रॉ मटेरियल दो तो खुली चाय मिल लगेगी जो आप ले सकते आसाम से ले सकते हैं, साउथ से ले सकते हैं। या फिर हम आपको बताएंगे कि यह खुली चाय आप कहां से खरीदें। दूसरे नंबर पर आपको पैकिंग मटेरियल लगेगा। दोस्तों जो चायपत्ती आपने मिलाई है उसमें पैकिंग मटेरियल आपको भरने के लिए लगेगा। अगर आप फ्लेवर्ड चाय का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको हरी इलायची है, लौंग सौंफ है, सौंठ है, पाउडर है यह सब भी आपको लगने वाला है। तो इस तरीके से आपको यह 2 से 3 रॉ मटेरियल में यह बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं। 

चायपत्ती पैकिंग बिज़नेस में मशीनरी 

तो पहली मशीनरी आपको लगेगी पैकेजिंग मशीन, दूसरी मशीनरी लगेगी आपको वजन मापन मशीन और तीसरी मशीन अगर आप बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो जितने भी रॉ मटेरियल को मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन की जरूरत पड़ेगी। तो इन मशीनरी की सहायता से आप आसानी के साथ और कुछ उपकरण की सहायता से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

चायपत्ती पैकिंग बिज़नेस में जरूरी इंतजाम और यूटिलिटीज 

तो पहली चीज जो आपको लगने वाली है वह है दोस्तों जगह, तो जगह का चुनाव आपको इस तरीके से करना है कि आपको रॉ मटेरियल के लिए कितनी जगह चाहिए, आपका मशीन कितना स्थान ले रही है, आपको ऑफिस के लिए कितनी जगह की जरूरत पड़ेगी और जगह का चुनाव आपको इस तरीके से भी करना है कि आपका ट्रांसपोर्टेशन ईजी हो। मतलब आप रॉ मटेरियल आसानी के साथ मंगा सके और बना हुआ प्रोडक्ट भी आसानी के साथ मार्केट में उतार सके तो जगह का चुनाव आप इस तरीके से करें।

दूसरे नंबर पर मैनपावर, 2 से 3 मैनपावर में आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। 1 से 2 मैन पावर आपको लगेंगे आपके रॉ मटेरियल मशीन के वगैरह के लिए और एक मैन पावर से आप आसानी के साथ मार्केटिंग करके आपके प्रोडक्ट को मार्केट में उतार सकते हैं। तीसरे नंबर पर जो आपको इंतजाम कटा हुआ वह है इलेक्ट्रिसिटी। दोस्तों यह मशीन के हिसाब से आपको इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ेगी। आपके ऑफिस में लाइटिंग के लिए जरूरत पड़ेगी तो इस तरीके से आपको इलेक्ट्रिसिटी की भी जरूरत पड़ने वाली है। 

चायपत्ती पैकिंग बिज़नेस में रॉ मटरमशीन और मशीन कहां से खरीदें। 

तो दोस्तों इंडियामार्ट है वहां से आप खरीद सकते हैं। लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं। अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि जगह से भी आप खरीद सकते है। यह जितनी भी मैंने मशीन बताई है वह खरीद सकते हैं। रॉ मटेरियल अगर बात करें तो इसके लिए आप साउथ स्टेट है वहां से संपर्क करें। मतलब जहां पर आपको खुली चाय मिलती है वहां से ही खरीदें। जहां पर यह उगती है तो ज्यादा आपको बेनिफिट होगा और बहुत ही कम रेट में आपको रॉ मटेरियल मिल जाएगा। जैसे पॉलीथिन वगैरह आप दिल्ली के मार्केट से ले सकते हैं। जो भी पन्नी वगैरह आप ले रहे हैं। 

चायपत्ती पैकेजिंग के बिजनेस में टोटल इन्वेस्टमेंट। 

अगर आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो आप मशीन और रॉ मटीरियल के साथ 2 से 3 लाख रुपए में बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बशर्ते आपके पास जगह आपकी खुद की हो और अगर आप चाय पैकेजिंग के बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो इसकी कोई सीमा नहीं है और 10 से 15 लाख में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

चायपत्ती पैकिंग बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन। 

हम मानकर चलें कि पूरे दिनभर में आप 100 केजी चायपत्ती बनाते हैं और अगर बन केजी 350 में बनती है तो एक केजी पर लगभग ₹150 का आपको मुनाफा हो सकता है। चलिए मानकर चलते हैं कि ₹50 ही मुनाफा हो रहा है केजी पर। तब भी अगर प्रतिदिन 100 केजी चायपत्ती बनाते हैं और 50 केजी। एक अगर केजी पर आपको मुनाफा हो रहा है तो लगभग ₹5,000 प्रतिदिन आप कमा सकते हैं।

दोस्तों कमाई आपकी मार्केटिंग, रॉ मटेरियल की कॉस्ट, मशीन की कॉस्ट आदि पर निर्भर कर सकता है और यह कम ज्यादा हो सकता है। आप अपनी खुद की कैलकुलेशन करें उसके बाद ही इस बिजनेस को स्टार्ट करें। जो लोग पहले से इस बिजनेस में है, आप उनसे भी जानकारी ले सकते हैं। 

चायपत्ती पैकिंग बिज़नेस में चायपत्ती कैसे और कहां बेचें। 

तो सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है दोस्तों कि आपका प्रोडक्ट बन गया है वह रखा रहना नहीं चाहिए उसको तुरंत मार्केट में बेचने के लिए भेज देना चाहिए तो आपके लोकल मार्केट में आप बेच सकते हैं जिनमें होटल, ठेले सौंपें आदि पर बेच सकते हैं, किराना शॉप पर बेच सकते हैं। आप इसके अलावा ऑनलाइन अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं।

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर अपना सेलर अकाउंट बनाकर बेच सकते हैं। फेसबुक ग्रुप है, वॉट्स है, पेज है। सोशल मीडिया पर आप अपनी एडवरटाइजमेंट करके भेज सकते हैं। तो इस तरीके से बहुत सारे माध्यम हैं। आज तो इतने माध्यम हैं कि अपना प्रोडक्ट बना हुआ आप आसानी के साथ बेच सकते हैं।

FAQ:

चायपत्ती पैकिंग बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

छोटे स्तर पर आप चायपत्ती पैकिंग बिजनेस 2 से 3 लाख रूपए में शुरू कर सकते हैं।

सबसे अच्छी चाय पत्ती कहां मिलती है?

सबसे अच्छी चाय पत्ती दार्जिलिंग में मिलती है।

चायपत्ती पैकिंग बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है?

चाय पत्ती पैकिंग बिजनेस से आप महीने का ₹50000 तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों तो इस तरीके से हमने आपको चाय पत्ती पैकिंग बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी दी है। दोस्तों चाय पत्ती की मांग पूरे साल बनी रहती है क्योंकि चाय पीने के शौकीन लोग हर मौसम में चाय का सेवन करते हैं। एक बार आपकी यह बिजनेस लाइन में आ गई तो पीछे कभी नहीं मुरेगी। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment