कंप्यूटर बेचने का बिज़नेस स्टार्ट करें और महीना का हज़ारों रुपया कमाए। 

दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर एक बहुत ही जरूरी डिवाइस बनते जा रहा है ऐसे में आप कंप्यूटर का बिज़नेस करके हर महीने हज़ारो रुपया का प्रॉफिट बना सकते हैं। आइये आपको बताते है की कैसे आप कंप्यूटर सेल्लिंग का बिज़नेस स्टार्ट करके महीना का हज़ारो रुपया कमा सकते हैं। 

सबसे पहले आपको बता दें की आज के समय में एक नया कंप्यूटर खरीदने में 30000 या 40000 रुपया खर्च नहीं होता है बल्कि आज के समय में एक नया कंप्यूटर खरीदने में महज – 10000 रुपया के बजट में भी खरीद सकते हैं। इसी चीज़ के चलते यह शानदार बिज़नेस के बारे में आपके लिए  जानकारी लेकर आये हैं। 

देखिये मैं यह बात मानता हूँ की पहले के समय में वाक्य में कंप्यूटर महंगा था। लेकिन आज के समय में सच – मुच कंप्यूटर बहुत ही सस्ता हो गया है। लेकिन कंप्यूटर बेचने वाले आज भी महंगा दाम में ही कंप्यूटर को बेचते हैं और यही बात केवल वे लोग जानते हैं जो कंप्यूटर का बिज़नेस कर रहे हैं। 

निचे आप ये डिटेल देखिये जिसमे हमने आपको कंप्यूटर के सभी पार्ट्स के रियल प्राइस को बतलाया है और यह भी बतलाया है की कंप्यूटर के अंदर क्या – क्या डिवाइस की जरूरत पड़ती है जिसे आप कंप्यूटर पार्ट्स भी बोल सकते हैं। 

  • सीपीयू केबिनेट + एसएमपीएस – 850 रुपया 
  • एच 61 मदरबॉर्ड – 1150 रुपया 
  • आई 3 थर्ड जनरेशन प्रोसेसर – 450 रुपया
  • सीपीयू फैन – 150 रुपया  
  • 4 जीबी डीडीआर 3 रैम – 290 रुपया
  • 128 जीबी एसएसडी – 750 रुपया 
  • 19 इंच मॉनिटर – 2150 रुपया 
  • कीबोर्ड – 175 रुपया 
  • माउस – 65 रुपया 
  • यूएसबी वाईफाई – 150 रुपया 
  • माउस पेड – 15 रुपया 
  • स्पीकर – 220 रुपया 

आइये अब मैं आपको ये सभी पार्ट्स को जोड़ कर बताता हूँ की यह एक कम्पलीट कंप्यूटर प्रोडक्ट आपको कितने रुपया में मिलेगा। तो दोस्तों आपको बता दें की ये पूरा कंप्यूटर पार्ट्स जोड़ने के बाद आपको – 7165 रुपया होगा। 

अब आपको यह करना है की आपको इससे 1000 रुपया से ज्यादा का प्रॉफिट को बनाना है और आपको पूरा पार्ट्स को 8000 रुपया के रेट में बेचना है। यानि की आपको एक सेट को बनाना है जिसमे आपको यह लिखना है की मात्र 8000 रुपया में कंप्यूटर सेट अपने घर पर लाये। 

इस तरह से आप इसका मार्केटिंग करीये, किसी भी को यकींन नहीं होगा की इतना सस्ता में कंप्यूटर मिलता है। इस तरह से आप कंप्यूटर को सेल करके हर महीना अच्छा – ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। 

साथ ही आप यह भी ध्यान रखें की आपको यूजर को यह भी बोलना है की प्रत्येक कंप्यूटर पर आपको 1 साल का कम्पलीट वारंटी देना है। इससे कस्टमर को आपके प्रोडक्ट पर भरोसा होगा। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके द्वारा कंप्यूटर बेचने पर खरीदेंगे। 

वही आप पहले से स्टॉक में मात्र दो या तीन कंप्यूटर को ही रखें। लेकिन अगर कस्टमर आपसे कंप्यूटर का डिमांड करें तो पहले आप उससे पूरा पैसा ले ले। आप उन्हें बता दें की आप पैसा दीजिएगा तभी आपको तुरंत कंप्यूटर मिलेगा। और जो आपको पोस्ट पेमेंट करता है तो आप यह देख ले की आपका पैसा अटकेगा तो नहीं। यह सुनुश्चित करने के बाद आप कंप्यूटर सेल् कर दें। 

Leave a comment