डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस बिज़नेस कैसे शुरू करें?: बिजनेस तो हर कोई करना चाहता है, लेकिन बिजनेस में सफल कुछ ही लोग होते हैं। उनकी बिजनेस में सफलता कई बातों पर निर्भर करती है। जैसे कि उनकी मार्केटिंग कैसी है, बिजनेस प्लानिंग किस तरीके से करते हैं वह आदि। इन सब की हर एक बिजनेस में जरूरत होती है। इसलिए हम आपको इस लेख में इन सभी बातों पर जोर देने वाले हैं।
आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस की बात करने वाले हैं जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होती है और यह प्रोडक्ट भारत के हर घर में इस्तेमाल होता है। हम बात कर रहे हैं डिटर्जेंट पाउडर के बिजनेस के बारे में जिसकी डिमांड मार्केट में हर समय होती है। आइए जानते हैं कि इसको किस तरीके से शुरू करते हैं और हम इस बिजनेस में क्या क्या बात करेंगे।
हम आपको इस बिजनेस से बताएंगे कि इसका स्कोप और डिमांड क्या है ? क्या रॉ मटेरियल लगेगा, क्या क्या मशीन लगेगी, क्या क्या यूटिलिटी लगेगी। टोटल इस बिजनेस को स्टार्ट करने की लागत क्या क्या होगी? कमाई क्या होगी? लोन कैसे मिलेगा? इस बिजनेस की लेख में आप अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं। इसको बनाने के लिए आपको किस तरीके से बिजनेस करना चाहिए और किस तरीके से आप लगभग ₹40,000 प्रति महीना कमा सकते हैं।
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस का स्कोप और डिमांड कितना है।
डिटर्जेंट पाउडर हर घर में इस्तेमाल होता है इसलिए इसका स्कोप बहुत ज्यादा है। डिटर्जेंट पाउडर में आप हर्बल टाइप का पाउडर अगर बनाकर अच्छे से मार्केटिंग करें दोस्तों तो आप इस बिजनेस में जल्दी सफल हो सकते हैं साथ में अगर पाउडर और इसकी बात करें तो बहुत ज्यादा डिमांड होती है और आप अपने खुद के नाम से भी मार्केट में प्रोडक्ट उतार सकते हैं तो डिमांड और स्कोप की बात करें तो बहुत ज्यादा है। आप आसानी के साथ इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में क्या रॉ मटेरियल लगेगा।
तो इसबिज़नेस में कॉस्टिक सोडा है, सोडियम सिलिकेट है, कलर है, टाइटेनियम डाइऑक्साइड है। परफ्यूम में ऐसी स्लरी है, टेलकम पाउडर कार्टन है।
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में मशीन और इक्विपमेंट क्या क्या लगेगा।
तो इसमें सबसे पहले लगेगी आपको कि जितनी भी आप यह रॉ मटेरियल लेंगे इनको मिक्स करने के लिए एक मिक्सर मशीन लगेगी। मेजर करने के लिए बेकिंग मशीन लगेगी, पैकेजिंग मशीन लगेगी, एक वाटर टैंक लगेगा, मिक्सर लगेगा, मेटल कूलिंग फ्रेम लगेगा, स्टैंपिंग मशीन लगेगी, कटिंग टैंक लगेगा, मिक्सिंग टैंक लगेगा और कुछ डाइज लगेंगी।
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में यूटिलिटीज क्या लगेगी?
पहली यूटिलिटीज आपको लगेगी मैन पावर मतलब लेबर, जिसमें आपको हेल्पर रखने होंगे कुछ। साथ में कुछ स्किल्ड बंदे रखने। जिनको साबुन बनाना आता हो। जिनको जो पाउडर बनाने वाला बंदा हो। साथ में आपको लगेगा दोस्तों जो मशीन आप खरीदेंगे उसमें पावर कनेक्शन लेना पड़ेगा और आपके बिजनेस में एडवर्टाइजमेंट भी करना होगा।
ये यूटिलिटीज है जो सामान तौर पर लगनेवाली है और सबसे मेन यूटिलिटीज जो लगेगी वह जगह जगह आपको जरूरत पड़ेगी रॉ मटेरियल रखने के लिए, मशीन रखने के लिए और एक बार आपके प्रोडक्ट बन जाएं तो उनको रहने के लिए, साथ ही ऑफिस बनाने के लिए। तो आप को यह सब यूटिलिटीज लगनेवाली जिनका आपको इंतजाम करना चाहिए।
डिटरजेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में लागत कितनी आएगी।
तो प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के तहत दोस्तों आपको ₹2.6 लाख का ही निवेश करना होगा और जब आप इसको अप्लाई करते हैं दोस्तों तो लगभग 3.16 लाख का टर्म लोन मिल जाता है भारत सरकार के तरफ से और साथ में 4.61 लाख का लगभग वर्किंग कैपिटल लोन मिल जाता है।
अगर इस बिजनेस की बात करें तो फिक्स कॉस्ट आपके 4,21,000 आपको जो फिक्स कॉस्ट लगेगी, जिसमें मशीनरी है, इक्विपमेंट का खर्च शामिल है और वर्किंग कैपिटल मतलब जो रॉ मटेरियल है, वेतन है, यूटिलिटीज है यह लगभग 6,15,000 आपको लगने वाले हैं तो कुल खर्च लगभग ₹10 लाख एस्टीमेट किया है इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के माध्यम से मतलब पीएम मुद्रा स्कीम है उसके माध्यम से आप डिटरजेंट पाउडर का बिजनेस कर सकते हैं। उसका खर्च लगभग ₹10.37 लाख आएगा।
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में कमाई कितनी होगी।
दोस्तों जब आप ₹10 लाख के प्रोजेक्ट कॉस्ट पर जो एस्टिमेट तैयार किया है तो जो भारत सरकार ने 1037000 की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। उस लिहाज से अगर आपको सालाना टर्नओवर की बात करें तो लगभग इसमें डिटर्जेंट की बिक्री भी है। साथ में डिटर्जेंट पाउडर की बिक्री भी है तो इसमें आप महीने का लगभग ₹40,000 कमा सकते हैं। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक आप हर महीने ₹40,000 कमा सकते हैं।
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में लोन कहा से ले।
तो इसके लिए आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें यह डिटेल देनी होगी कि नाम है पता है। बिजनेस शुरू करने का एड्रेस है, एजुकेशन है। मौजूदा इनकम में कितना लोन चाहिए। इसमें सभी तरह की जानकारी फिल करके उस बैंक में भर देंगे तो आपको लोन मिल जाएगा।
FAQ:
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में आपको 10 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में कितना कमाई कर सकते हैं?
डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस में आप महीने का 40 से 50 हजार कमा सकते हैं।
डिटर्जेंट पाउडर को कहां बेचे?
डिटर्जेंट पाउडर को आप ऑनलाइन वेबसाइट पर या अपने लोकल मार्केट में बेच सकते हैं।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों इस प्रकार हमने आपको डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें इसकी जानकारी विस्तार से दी है। दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिसका प्रोडक्ट का इस्तेमाल सभी घरों में किया जाता है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके बारे में भी एक बार जरूर सोचें। इसकी डिमांड और उसको बहुत ही ज्यादा है और यह कभी भी खत्म नहीं होगा। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।