डिस्पोजल कप बिजनेस कैसे शुरू करें?: भारत ही नहीं पूरे विश्व में आज पॉलीथीन से बने डिस्पोजल का बैन हो गए हैं। इसलिए आज जिस बिजनेस की हम बात करने वाले हैं उस बिजनेस का आज बहुत बोलबाला है और हम बात कर रहे हैं डिस्पोजल कप बिजनेस के बारे में जिसमें हम इस बिजनेस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको बताएंगे।
डिस्पोजल कप कागज एवं मोम के मिक्स करके बनाए जाते हैं जिन्हें मार्केट में सेल किया जाता है। तो आज पूरी दुनिया पॉलीथिन से होने वाले खतरे से अच्छी तरीके से परिचित है। इसलिए आज हर जगह पॉलीथिन के कप की जगह डिस्पोजल कागज के बने कप का ज्यादा बोलबाला है। तो आज हम आपको बताएंगे डिस्पोजल कप बिजनेस की पूरी जानकारी आप इस लेख में अंत तक बने रहे।
डिस्पोजल कप बिजनेस का स्कोप क्या है।
अगर इस बिजनेस का स्कोप आपको इंडिया में देखना है तो आपको या तो किसी नुक्कड़ या रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वालों के पास जाना पड़ेगा। वहां पर आप देखेंगे कि डिस्पोजल कप का कितना ज्यादा डिमांड है। घर पर अगर मेहमान आते हैं तो हम डिस्पोजल में ही ड्रिंक और जूस सर्व करते हैं। किसी होटल में भी जाकर आप देख सकते हैं डिस्पोजल का कितना डिमांड है। जूस सेंटर में भी अगर आप जाओगे तो यही स्थिति पाओगे। तो अगर स्कोप की बात करें तो इस बिजनेस से बहुत ज्यादा स्कोप है तो बेझिझक आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
डिस्पोजल कप बिजनेस में मार्केट सर्वे कैसे करें।
इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आप जहां रहते हैं वहां पर डिस्पोजल कप का कितना डिमांड है इसके बारे में आपको पता करना है। साथ में ही अगर आप दूसरे सिटी या दूसरे राज्य में अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं तो मार्केट सर्वे जरूर करें।
डिस्पोजल कप बिजनेस में जरूरी उपकरण और साधन।
तो सबसे पहले आपको लगेगा जगह। दूसरे नंबर पर आपको लगेगा पानी की जरूरत पड़ेगी। तीसरे नंबर पर आपको इलेक्ट्रिसिटी पावर की जरूरत पड़ेगी। चौथे नंबर पर आपको रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी। पेपर कप जोकि 92 से 95 केजी रुपए में आपको आसानी के साथ मिल जाएंगे। मैन्युफैक्चरिंग मशीन 70000 से 5 लाख, 10 लाख, 11 लाख। यह डिपेंड करता है कि आप किस लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं और छठवीं चीज लगेगी आपको लेवर जिनके बिना यह बिजनेस स्टार्ट नहीं हो सकता है।
डिस्पोजल कप बिजनेस में मशीन कौन कौन सी लगेगी।
तो मशीन तीन तरीके की आती है। मैनुअल मशीन आती है, सेमी ऑटोमेटिक मशीन आती है, फुली ऑटोमेटिक मशीन आती है। तीनों ही मशीन आपको मार्केट में आसानी के साथ मिल जाएंगी। तीनों मशीन में डिफरेंस यह होता है कि फुली ऑटोमेटिक मशीन में ज्यादा प्रोडक्शन होता। कम मैनपावर लगती है और फुली ऑटोमेटिक मशीन की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है।
डिस्पोजल कप बिजनेस में कच्चा माल क्या क्या लगेगा।
तो प्रिंटेड पेपर्स लगेंगे जोकि सिंगल कलर में भी आते हैं। डबल कलर में भी आते और मल्टी कलर में भी आते हैं। बॉटम में एक रील लगती है। आपने देखा होगा पेपर कप में तो वह रील आपको लगने वाली है। साथ में ही आपको पैकेजिंग मटेरियल भी लगेगा तो यह आपको रॉ मटीरियल लगेगा।
डिस्पोजल कप बिजनेस में लागत क्या आएगी।
प्रिंटेड पेपर की बात करें तो सिंगल कलर का पेपर 92 रुपए में केजी एक केजी मिलता है। डबल कलर अगर आप लेना चाहें तो 93 से 95 पर केजी में मिलता है। मल्टीकलर 95 से 100 रुपए पर केजी में मिलता है और बॉटम रील की अगर बात करें तो नाइंटी फाइव रुपए से पर केजी रुपए मिलता है और पैकेजिंग मटेरियल जो रहता है वह ₹5 पर पैकेट तो पैकेजिंग मटेरियल भी आपको आसानी के साथ मिल जाएगा तो यही रॉ मटेरियल।
बात कर लेते हैं कि इस बिजनेस की मशीन में लागत कितनी आएगी। तो मशीन हमने अभी बात की थी। तीन तरह की मशीन होती है। मैनुअल मशीन होती है जो कि आपको 50000 से 1 लाख रुपए में आपको मिल जाएगी। सेमी ऑटोमेटिक मशीन होती है जो कि डेढ़ लाख से ₹3 लाख में आपको मिल जाएगी। ऑटोमेटिक मशीन होती है जो ढाई लाख से 1500000 में मिल जाएगी।
डिस्पोजल कप बिजनेस में प्रॉफिट।
मैंने दो तरीके से डिवाइड किया। एक मैनुअल मशीन का प्रोडक्शन और एक आपकी फुली ऑटोमेटिक मशीन का प्रोडक्शन। हमें पता है कि मैनुअल मशीन से प्रोडक्शन कम होगा, लेकिन इसकी कॉस्ट अगर बात करें तो मशीन की बहुत कम होगी। साथ में इसमें लेबर की भी जरूरत पड़ेगी। तो एक कप बनाने में लगभग ₹0.60 का खर्च आता है, जिसे आप मार्केट में 100 पैसे में सेल कर सकते हैं ₹1 में सेल कर सकते एक कप को अगर हम मैनुअल मशीन यूज करते हैं जिससे दो कप को तैयार करने में लगभग एक मिनट लगता है।
और अगर हम एक ओवर 120 कप बनाते हैं तो लगभग फोर्टी एट रुपए बराबर कमा सकते हैं। मतलब एक घंटे में ₹48 कमा सकते हैं। इसी मशीन को अगर हम 10 घंटे डेली चलाते हैं तो 480 रुपए प्रति दिन कमा सकते हैं और अगर इसको मंथली हम करें तो लगभग ₹15,000 प्रति महीना कमा सकते हैं।
तो मैनुअल मशीन से भी आप आसानी के साथ 15000 से 16000 आसानी के साथ कमा सकते हैं। बात कर लेते हैं कि फुली ऑटोमेटिक मशीन फुली ऑटोमेटिक मशीन की कीमत हमने आपको बताई 2 लाख से 11 लाख होती है तो फुली ऑटोमेटिक मशीन से जब आप बनाते हैं तो पर आवर लगभग 3600 कप बनाती है एक मशीन की और अगर 1 में ₹0.40 हमें बचा रहे हैं एक कप पर तो लगभग 1440 बराबर रुपए है और 10 घंटे अगर चलाती है तो लगभग ₹14,000 प्रति दिन है।
FAQ:
डिस्पोजल कप बिजनेस शुरू करने में कुल कितनी इन्वेस्टमेंट लगती है?
डिस्पोजल कप बिजनेस शुरू करने में आपको कुल 4 से 5 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट लगती है।
डिस्पोजल का बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?
डिस्पोजल कप का बिजनेस शुरू करके आप महीने का 50000 से 60000 तक कमा सकते हैं।
मार्केट में एक डिस्पोजल कप की कितनी कीमत होती है?
मार्केट में एक डिस्पोजल कप की कीमत ₹2 होती है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों ऊपर दिए गए तरीका से आप आसानी के साथ डिस्पोजल का बिजनेस कैसे शुरू करें? से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दोस्त और डिस्पोजल कप का बोलबाला मार्केट में बहुत शुरू जोरों से चल रहा है क्योंकि प्लास्टिक कप बैन हो चुके हैं। कहां थी आने वाले समय में हारे जगह पर डिस्पोजल कप और प्लेट का ही इस्तेमाल किया जाएगा ऐसे में आप इस बिजनेस को बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं। आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।