ड्रैगन फ्रूट की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

ड्रैगन फ्रूट की खेती का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे आप एक बार खेत में लगा देंगे तो 25 साल तक उस फसल से मुनाफा कमा सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इस फसल को लगाने में बहुत कम लागत आती है और किसी विशेष प्रकार की मिट्टी की भी जरूरत नहीं होती है।

दोस्तों हम बात करें ड्रैगन फ्रूट और ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए आपको जो भी जानकारी की जरूरत होगी वह हम सभी आपको इस लेख में देने वाले हैं जैसे कि ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का जरूरी इंतजाम क्या क्या लगती हैं, बीज कहां से खरीदें। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का तरीका क्या है, फसल की देखभाल कैसे करते हैं, कितना उत्पादन होगा, कितनी लागत होगी, कितनी कमाई होगी? एक बार ड्रैगन फ्रूट निकल आती है फसल तो उसको कहां पर बेचें। साथ में ड्रैगन फ्रूट की मार्केटिंग कैसे करें। तो इस तरीके से आपको ड्रैगन फ्रूट फार्मिंग बिजनेस के लेख में पूरी जानकारी दी जा रही है। चलिए दोस्तों हाई प्रॉफिट मार्जिन वाले ड्रैगन फ्रूट की खेती की पूरी जानकारी ले लेते हैं। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए जरूरी इंतजाम क्या क्या करने पड़ते हैं। 

दोस्तों सबसे पहले आपके पास खेत होना चाहिए कि एक एकड़ दो एकड़ जितना भी आपके पास खेत है तो खेत की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं तो दो तरीके से कर सकते हैं या तो बीज से या पौध से तो लगभग। अगर आप एक एकड़ में अगर पौध रोपना चाहते हैं तो लगभग 2000 पौध की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा दोस्तों आपको गड्ढे करने होंगे। 

खेत में जगह जगह, सीमेंट के पिलर लगाने होंगे क्योंकि यह कैक्टस प्रजाति की खेती होती है जिसको सहारा देने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा दोस्तों आपको टपक विधि से अगर आप खेती में सिंचाई करते हैं ड्रैगन फ्रूट की खेती में तो आपको इसमें ज्यादा मुनाफा होता है तो आप अगर ड्रिप भी लगा देते हैं तो अच्छा रहेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि ड्रैगन फ्रूट की खेती उन जगह भी आसानी के साथ हो जाती है जहां बारिश कम होती है। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए बीज कहां से खरीदें। 

दोस्तों अगर हम बात करें तो इसकी रोपाई मार्च से लेकर जुलाई तक होती है और बीज के लिए आप सूरज की नर्सरी से बीज या पौध मंगवा सकते हैं या फिर आप खुद भी आपके बीज खरीदकर आसानी के साथ पौध के रूप में तैयार कर सकते हैं। लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है तो इसमें मैं आपको एक ही सजेशन दूंगा कि अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं तब आप पौध मंगवाकर ही करें जोकि आप सूरज से कर सकते हैं या फिर जालंधर वगैरह से भी खरीद सकते हैं। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का तरीका क्या है।

दोस्तों सबसे पहले आपको खेत में गड्ढे करने होंगे जोकि दो मीटर की दूरी पर गड्ढे होने चाहिए साथ में आपको उन गड्ढों में खाद डालना होगा, पानी डालना होगा और उसके बाद बीज या पौध जो भी है वह रोपित करने होंगे इसके अलावा उसमें पिलर गाड़ने होंगे। दोस्तों पिलर की सहायता से आपके ड्रैगन फुट नीचे नहीं गिरेगा उसका तना और उसका सहारा बना रहेगा। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती का देखभाल कैसे करनी होती है।

दोस्तों वैसे तो कोई बीमारी नहीं लगती लेकिन अगर फंगस वगैरह लग जाए कोई केमिकल दवाई भी आप इस्तेमाल कर सकते नहीं तो आप नीम ऑयल है या फिर गोमूत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ में पानी की उचित मात्रा आप डालते रहे तो ड्रैगन फ्रूट की फसल में आपको किसी भी तरह की बीमारी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती में उत्पादन। 

दोस्तों ड्रैगन फ्रूट की अगर फसल की बात करें तो उत्पादन आप लगभग 5 से 6 बार एक साल में ले सकते हैं। तो पहली साल की अगर बात करें तो लगभग पांच किलो फल ले सकते हैं। दूसरे साल में 10 किलो, तीसरे साल में 20 किलो। इस तरीके से यह फसल की मात्राएं बढ़ती जाती हैं। तो अगर हम बात करें पांच किलो अगर एक पेड़ से आप लेते हैं तो 2000 पेड़ से लगभग 10,000 किलो आप फसल ले सकते हैं। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती में कुल लागत कितनी होगी। 

दोस्तों अगर एक पौध की कीमत की बात करें तो हम लगभग ₹70 का एक पौध की कीमत आ जाएगी अगर यह बीज खरीदते हैं तो और भी कम लागत आएगी। तो अगर हम ₹70 में एक पौध भी लाते हैं और दो हज़ार पौध आप लगाते हैं तो लगभग ₹1,40,000 प्रति एकड़ आपको यह पौध की कीमत आई और दूसरे खर्च अगर हम मिला लें तो लगभग ₹2 लाख आएगी। तो इस तरीके से लगभग 2 से 3 लाख रुपए अगर हम मान लेते हैं तो ड्रैगन फ्रूट की खेती में आपको एक एकड़ में आने वाली है। 

ड्रैगन फ्रूट की खेती में कुल कमाई। 

पहले ही साल में अगर हम कमाई की बात करें तो एक किलो की कीमत मार्केट में आप देखते हैं तो 200 से 300 है। हम ₹200 मानकर चल लेते हैं और हमने देखा कि आपके दो हज़ार पेड़ से पहले साल आपको 10,000 किलो ड्रैगन फ्रूट निकलेंगे जो कि अगर ₹200 किलो में भी आप बेचते हैं तो लगभग ₹20 लाख में आप सेल कर सकते हैं। तो पहले ही साल एक एकड़ में लगभग आपको ₹20 लाख के ड्रैगन फ्रूट की कमाई निकल आएगी। 

इसके अलावा अगर सभी खर्च निकाल दें तो भी लगभग ₹15 लाख आप एक एकड़ की ड्रैगन फ्रूट की खेती से कमा सकते हैं जो कि अन्य खेती की तुलना में बहुत ज्यादा। इसीलिए हर कोई इंसान ड्रैगन फूड की खेती के बारे में जान रहा है और खेती कर रहा है तो एक एकड़ में लगभग ₹15 लाख की आप कमाई कर सकते हैं। 

ड्रैगन फूड कहां बेचे। 

दोस्तों अगर हम बात करें तो ड्रैगन फूड का इस्तेमाल कहां होता। क्रीम बनाने में होता है जूस, वाइन बनाने में होता है, फेस पैक बनाने में होता है, जेली प्रोडक्शन में होता है तो आप इस तरह की इंडस्ट्री को ढूंढे और उनको यह ड्रैगन फूड सप्लाई कर सकते हैं। आप चाहें तो ड्रैगन फ्रूट फ्रूट जो स्टॉल रहते हैं जूस के वहां पर भी आप दे सकते हैं। सब्जी मार्केट में सेल कर सकते हैं या फिर होलसेल मार्केट में भी सेल कर सकते हैं। 

ड्रैगन फ्रूट खेती में सफल कैसे हो?

तो मार्केटिंग बहुत अच्छे तरीके से आपको करनी होगी साथ में तो एक और मैं आपको बात बता दूं कि ड्रैगन फ्रूट की खेती बहुत ही काफी एक साल बाद आती है। तो अगर इस दौरान आप क्या कर सकते हैं कि बीच में दूसरी फसल भी लगा लें जिससे कि आपको नुकसान नहीं होगा और दूसरी आमदनी भी होती रहेगी। इसके साथ साथ।

FAQ:

ड्रैगन फ्रूट की खेती का बिजनेस करने में कितना लागत आता है?

ड्रैगन फ्रूट की खेती का बिजनेस करने में दो से तीन लाख रुपए की जरूरत पड़ती है।

ड्रैगन फ्रूट की खेती का बिजनेस करके कितना कमा सकते हैं?

ड्रैगन फ्रूट की खेती का बिजनेस करके आप 1 साल में 15 लाख तक कमा सकते हैं।

ड्रैगन फ्रूट की खेती करके इसे कहां बेचे?

ड्रैगन फ्रूट की खेती करके आप इसे सब्जी मंडी या होलसेल मार्केट में बेच सकते हैं।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस तरह से अगर आप ड्रैगन फ्रूट जैसी फसल अपने खेत में लगा लेते हैं तो आप 20 से 25 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं। दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गए लिंक को फॉलो करते हैं तो आप ड्रैगन फ्रूट की खेती को आसानी से कर सकते हैं और इसमें सफल भी हो सकते हैं। दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा और मुनाफे वाला बिजनेस है। करता हूं कि जब लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment