दुसरो को मेहंदी लगाकर पैसे कैसे कमाए?: यदि आपको मेहंदी लगाना अच्छा लगता है और आपको अच्छे अच्छे डिजाइन में मेहंदी बनाना आता है तो आप अपने इस टैलेंट को अपना बिजनेस बना सकते हैं। जिससे आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं। विवाह, त्योहार व अन्य समारोह के चलते लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। वह भी एकदम सरल भाषा में।
तो मेहंदी पार्लर का सही नाम चुनें।
यदि आप मेहंदी पार्लर खोलना चाहते हैं तो आपको अपने पार्लर का एक यूनीक नाम सोचना होगा। सोशल मीडिया पर अपने पार्लर के नाम का अच्छा लोगो तैयार करवाएं और वहां मेहंदी की डिजाइन्स के कुछ वीडियो अपलोड कर दें। आप चाहें तो पार्लर के अच्छे प्रमोशन के लिए शहर की कोई छोटी मॉडल हायर कर लें। इससे आपका बिजनेस अच्छे से प्रमोट हो जाएगा और अधिक खर्चा भी नहीं आएगा।
मेहंदी पार्लर खोलने की सही जगह का चयन करें।
यदि आप घर से मेहंदी सिखाने व लगाने का काम करते हैं तो आपको जगह का कुछ खास चयन नहीं करना होता है क्योंकि आपके लिए कोई ऑप्शन नहीं है। यदि आप इस बिजनेस के लिए किसी दुकान का चयन करते हैं तो आपको जगह, लोकेशन आदि पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह जगह मार्केट में होनी चाहिए, जहां महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए आसानी से आ जा सकें। आपके पार्लर का एक अच्छा सा लोगो तैयार करवाएं जो दिखने में सुंदर और आकर्षक हो।
इसके अलावा आपके साथ काम करने वाले लोगों की एक ड्रेस कोड भी होना चाहिए, जिससे आपके बिजनेस का एक प्रोफेशनलिज्म नजर आता है। जिससे आपके बिजनेस को एक पहचान मिलती है। उसका प्रभाव अच्छा पड़ता है। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आपका स्टाफ ग्राहक से अच्छा व्यवहार करें।
तय करें सही दाम।
यदि आप प्रोफेशनल तरीके से काम को करना चाहते हैं तो मेहंदी लगाने का रेट एकदम सही रखें। यदि आप किसी के घर जाकर मेहंदी लगाते हैं तो उसका अलग से चार्ज करें। अगली बात है दूल्हा दुल्हन और अन्य सदस्यों का चार्ज। यदि आप घर के सभी सदस्यों को मेहंदी लगा रहे हैं तो दूल्हा दुल्हन के हाथों और पैरों में मेहंदी लगाने में सबसे ज्यादा चार्ज लगेगा। यह चार्ज 500 से लेकर 5000 तक हो सकता है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर किसी की नजर दुल्हा दुल्हन पर होती है तो जाहिर सी बात है कि मैंने भी अधिक गहरी लगानी पड़ती है और सुंदर लगानी पड़ती है और दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाने में टाइम भी बहुत लगता है और इनकी मेहंदी का काम भी बहुत ही बारीकी से करना पड़ता है। हम इसके बाद आते हैं दुल्हन की बहन, दुल्हन की मां, भाभी, चाची और फ्रेंड्स जिनका चार्ज भी अलग अलग तय हैं।
बता दें, सबसे पहले आप दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाएं क्योंकि बाकी समय पहले मेहंदी लगाने से आप थक जाते हैं और फिर दुल्हन के हाथ की मेहंदी लटकने की संभावना रहती है। अगर आप दुल्हन के हाथों की ही मेहंदी बिगाड़ देंगे तो इससे आपका इंप्रेशन खराब हो जाएगा और दूसरी जगह तो ऑर्डर मिलना बंद हो जाएंगे।
समय पर पहुंचें।
अगर आपके पार्लर में कोई मेहंदी लगवाने आता है तो ठीक है लेकिन आप किसी के घर पर जाकर मेहंदी लगाते हैं तो समय का ध्यान बहुत अच्छे से रखें। तय समय पर पहुंचें। इससे आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा और इससे आपके बिजनेस को भी फायदा होगा। मेहंदी लगाने के बाद आप ध्यान रखें वहां से आने से पहले उनके मोबाइल नंबर अपनी डायरी में नोट कर लें और अपना खुद का मोबाइल नंबर भी उन्हें नोट करवाएं। ऐसा इसलिए ताकि दूसरी बार मेहंदी का काम वह आपसे ही करवाएं।
मेहंदी डिजाइन के प्रकार
तो मेहंदी डिजाइन के कई सारे प्रकार होते हैं जैसे अरेबिक मेहंदी, भारतीय मेहंदी, पाकिस्तानी मेहंदी, धार्मिक डिजाइन मेहंदी, ब्राइडल मेहंदी, ग्रूम मेहंदी, ग्लिटर मेहंदी, मल्टीकलर मेहंदी, मूले मेहंदी, मोरक्कन मेहंदी। तो ध्यान दें जितने मेहंदी के प्रकारों के हिसाब से इसका चार्ज भी अलग अलग होता है तो आपको जिस हिसाब से मेहंदी लगवानी है, आप अपने बजट के हिसाब से लगवा सकती हैं।
इसके अलावा आप अगर मेहंदी में किसी की तस्वीर या कुछ अलग प्रकार की कलाकृतिया बनवाते हैं तो इसका चार्ज भी अलग से देना होता है। चूंकि मेहंदी का काम काफी बारीकी और अधिक समय वाला होता है। साथ ही आप किसी की तस्वीर बनाने के लिए कहते हैं तो आप इनसे ₹10,000 तक चार्ज कर सकते हैं।
मेहंदी पार्लर खोलने में कितना निवेश होगा?
मेहंदी का बिजनेस शुरू करने में आपको कोई निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। यहां तो आपका खुद का हुनर है। आप जितने में चाहें उसे बेच सकते हैं। एक मेहंदी का तो मुश्किल से 10 से 20 रुपए में तय की गई तो मेहंदी बनवाने वाले ही मेहंदी आपको प्रोवाइड करवा देते हैं। इसके अलावा आप मेहंदी के कोन अगर बेचना भी चाहें तो उसके लिए मुश्किल से आपका 5000 से 6000 रुपए का खर्चा आएगा और साथ में आप इसे अपने मेहंदी पार्लर में रखकर बेच भी सकते हैं और एक और बिजनेस आपका खुल जाएगा।
मेहंदी की मार्केटिंग कैसे करें।
तो मेहंदी की मार्केटिंग इस बात पर डिपेंड करती है कि आप कितनी सुंदर मेहंदी बना सकते हैं। जितनी सुंदर आपकी मेहंदी की डिजाइन होगी, आपकी डिमांड भी उतनी बढ़ जाएगी। कभी कभी तो किसी शादी में जाने के दौरान वहां देखने वाले लोग ही आपको शादी हायर करने की किसी भी चीज की मार्केटिंग के लिए। आज के समय में सोशल मीडिया सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप चाहें तो यूट्यूब पर अपनी मेहंदी के वीडियो डाल सकते हैं।
इसके अलावा इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक का भी सहारा ले सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया की हर साइट पर अपना मोबाइल नंबर भी डालें ताकि लोगों को आपका पता आसानी से मिल जाए और वह अपना ऑर्डर सही जगह दे पाएं। इसके अलावा मार्केटिंग के लिए अपना विजिटिंग कार्ड और बैनर बनाएं। जब आप कहीं मेहंदी लगाने जा रहे हैं तो वहां के सभी लोगों में अपने विजिटिंग कार्ड देने और अपने बिजनेस की जानकारी उन्हें दें।
मेहंदी की बिजनेस में कितनी कमाई होगी।
आपकी मेहंदी की डिजाइन जीतनी अच्छी होगी, जितनी डिमांड होगी, उतना ही पैसा आप चार्ज कर सकते हैं। शुरुआत में आप थोड़ा चार्ज कम रखें ताकि मार्केट में आपकी बात बन जाए तो फिर ज्यादा से ज्यादा पैसा चार्ज कर सकते हैं। इसके बाद आप अपनी डिजाइन के हिसाब से भी पैसे ले सकते हैं। जब आपके पास अधिक से अधिक लोग सीखने आने लगे हैं वह मेहंदी लगवाने लगे तो आप महीने में 20,000 के करीब तो आराम से कमा पाएंगे।
इससे ज्यादा भी आप कमा सकते हैं अगर आपकी डिमांड समय के अनुसार बढ़ता जाएगा और धीरे धीरे आप एक अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं। यह काम दिखने में भले ही छोटा हो, लेकिन आप इसे प्रॉपर तरीके से करते हैं तो एक समय के बाद इसमें आप लाखों तक कमा सकते हैं।
FAQ:
मेहंदी लगाने का बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?
मेहंदी लगाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बस मेहंदी लेने का पैसे चाहिए।
मेहंदी लगाने का बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?
मेहंदी लगाने का बिजनेस शुरू करके आप महीने का 20,000 से 30,000 तक कमा सकते हैं।
मेहंदी लगाने का बिजनेस में मार्केटिंग कैसे करनी चाहिए?
मेहंदी लगाने का बिजनेस में आपको अपना कार्ड बनवा कर दूसरों को देना चाहिए।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों इस तरीके से हमने आपको इस लेख में बताया कि दूसरों को मेहंदी लगा कर पैसे कैसे कमाए? दोस्तों आज के समय में यह एक फ्रेंड बन गया है कि जिन लोगों का शादी होता है या कोई भी फंक्शन रहता है तो वह अपने घर पर मेहंदी लगाने के लिए लोगों को बुलाते हैं और यह तेजी से बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में अगर आपके पास भी एक अच्छी कला है जिससे आप दूसरों को मेहंदी बहुत अच्छे तरीके से लगा पाते हैं तो आप इस बिजनेस को बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।