Finolex Industries: Finolex Industries भारत में मुख्य रूप से पीवीसी पाइप और एसेसरीज बनाने वाली प्रमुख कंपनी में से एक है, जो कि वर्तमान के मार्केट कैप के अनुसार भारत की तीसरी सबसे बड़ी PVC कंपनी है। आज के समय में इस कंपनी द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट का इस्तेमाल पूरे भारत में विभिन्न कामों को करने के लिए किया जाता है, जिसके कारण अभी के समय में इस कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी करीबन 17 फ़ीसदी है।
Finolex Industries Ltd Stock Price Live NSE/BSE
Finolex Cables Ltd Stock Price Live NSE/BSE
हाल ही में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसके अनुसार इस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज 20 जुलाई 2023 को इस कंपनी के शेयर में 3 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है। इसी के साथ इस कंपनी का स्टॉक अभी NSE पर 2.13 फ़ीसदी बढ़कर 184.45 रुपए के भाव पर चल रहा है।
आगे पढ़े।
Finolex Industries के जून तिमाही महीने के जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 0.9% फ़ीसदी के गिरावट के साथ 1179.2 करोड़ रुपए हो गया था, जो कि वित्तीय वर्ष 2023 में 1189.8 करोड रुपए था। लेकिन हाल ही में वित्तीय वर्ष 2023 की रिपोर्ट की तुलना में राजस्व में 3.34 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखी गई है। वित्तीय वर्ष 2024 के जून तिमाही महीने के नतीजों में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 16.2 फ़ीसदी बढ़कर 115.3 करोड रुपए हो गया है, यही कारण है कि इस कंपनी के शेयर में निवेशक भारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
कंपनी का बयान-
Finolex Industries limited company के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रकाश पी छाबड़िया का कहना है कि वर्तमान समय में एक मजबूत इकोनॉमिक बनाने के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके में पीवीसी प्रोडक्ट की अधिक मांग देखने को मिल रही है, जिसके कारण कंपनी की वैल्यू में भी ग्रोथ हो रही है। इसी के साथ कंपनी का कहना है कि उनके द्वारा निर्माण किए गए प्रोडक्ट से भारत की अर्थव्यवस्था में भी काफी सुधार देखने को मिल रही है, जिसके साथ ही साथ इंडस्ट्री को भी इससे काफी फायदा हो रहा है।
इन्हें भी पढ़े।