सोने की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

सोने की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आभूषण भारत की जीडीपी का लगभग 6 से 7 पर्सेंट का योगदान देते हैं और इतना योगदान अगर किसी भी देश की इकोनॉमी में है तो आप समझ सकते हैं कि उस देश में सोने और चांदी से बने आभूषण की कितनी डिमांड और स्‍कोप होगा। भारत में हर साल हजारों करोड़ों का ज्वैलरी कारोबार होता है। अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल है कि गहनों या फिर सोने का व्यापार कैसे शुरू करें तो हमारे इस लेख में ज्वेलरी बिजनेस के शुरू करने की सारी जानकारी हम देने वाले हैं।

दोस्तों भारत देश में शादी समारोह बहुत ही धूमधाम से होते हैं और सोने के आभूषण के बिना शादी भारत में तो कोई हो ही नहीं सकती। महिला और पुरुषों दोनों ही में सोने से बनी ज्वेलरी का बड़ा ही क्रेज होता है और शादी में पहने जाते हैं। तो इन सबकी डिमांड पर जो लोग इन आभूषणों को बनाते हैं उन्हें सुनार कहते हैं और उनकी शॉप को ज्वेलरी शॉप के नाम से जाना जाता है।

आज हम आपको गोल्ड शॉप बिजनेस प्लान में लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि सोने की दुकान खोलने का बिजनेस क्या है। क्या स्कोप और डिमांड है। साथ में कितने तरीके से आप सोने और चांदी की दुकान खोल सकते हैं। साथ में बताएंगे कि जरूरी क्या क्या अरेंजमेंट आपको करने होंगे। लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत क्या पड़ेगी? इन्वेस्टमेंट प्रॉफिट मार्जिन कितना होगा? तो इस तरह से हम आपको ज्वेलरी शॉप बिजनेस की एटूजेड पूरी जानकारी दे रहे हैं। 

सोने की दुकान खोलने का बिजनेस क्या है? 

सोने की दुकान के बिजनेस में आपको सोना चांदी बेचने, गहनों को बनाने, आभूषण बेचने का काम या फिर आप ऑनलाइन ज्वेलरी भी बेच सकते हैं। ये तमाम तरह के काम होते हैं जो कि सोने की दुकान खोलने के बिजनेस के अंतर्गत आते हैं। तो यह तो सोने की दुकान खोलने का बिजनेस हो गया जो कि आप भलीभांति परिचित हैं। 

सोने की दुकान का स्कोप और डिमांड । 

स्कोप और डिमांड बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि दोस्तों हमारे भारत देश में विवाह बहुत होते हैं तो मुख्य तौर पर अगर सोने चांदी की खरीदारी विवाह में बहुत ज्यादा होती है या फिर दीवाली की बात करें तो जहां धनतेरस होता है उसमें भी सोने चांदी के आभूषण खरीदे जाते हैं। इसके अलावा दोस्तों आपको डिमांड और स्कोप के लिए आपको मार्केट सर्वे करना होगा।

आपके आसपास जितनी भी सोने की दुकानें हों वहां पर आप सर्वे कर सकते हैं कि उनमें कितना प्रॉफिट मार्जिन हो रहा है, कितना इन्वेस्टमेंट हो रहा है या फिर आप कहीं पर भी थोड़ी बहुत नौकरी करके भी इस बिजनेस के स्कोप और डिमांड को जानकारी ले सकते हैं। 

सोने की दुकान खोलने के तरीके।

आप सोने का अकेला दुकान खोल सकते हैं, जिसमें सोने से बने आभूषण, गहने ही बेचे जाएंगे या फिर आप सोने और चांदी दोनों के भी आभूषण बनाकर बेच सकते हैं। इसके अलावा एक और दोस्तों आप सोने या चांदी के अलावा कई आर्टीफीशियल गहने होते हैं जो कि मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में होते हैं तो आप उनकी भी दुकान खोल सकते हैं। 

सोने की दुकान में इंतजाम। 

तो पहली चीज तो यही है दोस्तों का आपको जगह जगह का चुनाव आपको करना होगा। वो आप जगह किराए पर भी ले सकते हैं। आपकी स्वयं की बिल्डिंग है तो वहां पर भी खोल सकते हैं। जगह का चुनाव इस तरीके से करना होगा जहां पर भीड़भाड़ वाला इलाका हो। साथ में आपके आसपास कोई बड़ी गोल्ड शॉप की दुकान ना हो। अगर हो भी तो आपको उसमें कुछ कमीशन देना होगा ग्राहक को जिससे कि वो आपकी दुकान पर आए।

इसके अलावा वह दुकान खोलने के बाद आपको उस दुकान का डिजाइन करना होगा। उसमें डेकोरेशन करना होगा। अंदर फर्नीचर वगैरह कराना होगा जिसमें बहुत ज्यादा पैसा लगता है। क्योंकि सोने का दुकान में आपको जितना अच्छा डेकोरेशन करेंगे उतना अच्छा आपके दुकान पर ग्राहक आएंगे। इसके अलावा दोस्तों आपको जरूरत पड़ेगी कुछ मैनपावर की तो मैनपावर की अगर हम बात तो जो आपके सोने के आभूषण बनाते हैं उनकी कारीगरों की जरूरत पड़ेगी।

कुछ हेल्पर की जरूरत पड़ेगी। कुछ ऐसे लोगों की जरूरत पड़ेगी जो आपकी मार्केटिंग अच्छी करें। सोने की जो भी आपकी दुकान है, वहां पर बैठेंगे। जितने भी ग्राहक आएंगे उनको आभूषण दिखाएंगे और उस स्टेज तक ले जाएंगे जिससे कि वह ग्राहक आपकी सोने का जो भी आभूषण है उसको लेकर ही जाएं घर पर, तो इस तरीके से आपको लोगों की जरूरत पड़ेगी। 

सोने की दुकान में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन । 

अगर आप दुकान खोलना चाहते हैं तो शॉप एस्टेब्लिशमेंट लाइसेंस होता है जो कि आपके एरिया का जो भी इंस्पेक्टर रहता है या फिर आपका नगर पालिका रहता है उसके द्वारा ही दिया जाता है। आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन आपको लेना होगा अगर आप जीएसटी के दायरे में आते हैं। इसके अलावा आपके पास करंट बैंक अकाउंट होना चाहिए। परमानेंट अकाउंट नंबर, पैन कार्ड होना चाहिए और अगर आप कोई ऐसी बड़ी कंपनी खोलना चाहते हैं तब आपको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रॉपराइटर और पार्टनरशिप फर्म आपको खोलनी पड़ेगी।

अगर आप हॉलमार्क गोल्ड बेचना चाह रहा है तो आपको बीआईएस से लाइसेंस लेना पड़ेगा जोकि बहुत जरूरी होता है। तो यह तमाम तरीके के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन है जो कि सोने की दुकान खोलने में आपकी हेल्प करने वाले हैं। तो अगर आप इन लाइसेंस के साथ जाते हैं तब आपको आगे चलकर कोई परेशानी नहीं होगी। 

सोने की दुकान बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कितना होगा? 

वैसे तो सोने की दुकान को लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है, दोस्तों लेकिन आप शुरुआत में गोल्ड बिजनेस को कम पूंजी में भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप सोने चांदी के आभूषण से शुरुआत करना चाहते हैं तो जैसे कि 10 ग्राम सोना से कानों की बालियां है, नाक की बाली रख सकते हैं।

इसके अलावा चांदी में भी आप 3 से 4 किलो चांदी से पायल, बिछिया, अंगूठी है, ब्रेसलेट या चेन ये तमाम तरह के आदि आभूषण आप रख सकते हैं। पहले स्टार्टिंग में आप छोटी दुकान खोल सकते हैं। धीरे धीरे जब आपका पैसा आने लगे, प्रॉफिट अच्छा होने लगे तब आपके इन्वेस्टमेंट को आप बढ़ा सकते हैं और इस बिजनेस को प्रॉफिट में ला सकते हैं और बड़ा कर सकते हैं। 

सोने की दुकान में प्रॉफिट मार्जिन?

यह सवाल बहुत ज्यादा लोगों के द्वारा पूछा जाता है कि अगर आपने एक सोने की दुकान खोली तो उसमें प्रॉफिट मार्जिन कितना होगा। तो तो प्रॉफिट मार्जिन कई बातों पर निर्भर करता है कि आप मार्केटिंग कितनी करते हैं, आपका कितना खर्च हुआ है, आपको कितना रॉ मटेरियल में लग रहा है। मशीनरी का कितना आपको लग रहा है।

प्रोडक्शन में पैसा कि तमाम तरह की कि अगर हम खर्च निकाल भी दे तब भी लगभग 3 से 10 परसेंट का आपको शुद्ध मुनाफा हो सकता है। तो आप उस तरीके से देख लीजिए कि सभी खर्च हटा कर आप 3 से 10% का अगर मुनाफा कमाते हैं तब आप देख लीजिए कि सोने में आपका कितना प्रॉफिट हो रहा है।

FAQ:

सोने की दुकान खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

सोने की दुकान खोलने में आपको 10 लाख तक इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

सोने की दुकान खोल कर कितना कमा सकते हैं?

सोने की दुकान खोल कर आप महीने का लाख रुपया भी कमा सकते हैं।

सोने की दुकान कहां खो लेनी चाहिए?

सोने की दुकान मेन बाजार में खोलनी चाहिए।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस तरीके से हमने आपको बताया कि सोने की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों इस बिजनेस की हमेशा ही बहुत मांग होती है पूरे साल चलता है यह बिजनेस। शादियों के सीजन में एक ही कस्टमर से आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपके पास अच्छा बजट है तो इस बिजनेस को आप जरूर खोलें। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment