जिम का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आज के समय में हर कोई फिट होना चाहता है। बच्चों, महिलाओं, स्टूडेंट, नौकरीपेशा वाले, बुजुर्ग सबको अपनी फिटनेस की बहुत चिंता होती है। फिटनेस बनाने के लिए जिम की जरूरत होती है, लेकिन हर सिटी में जरूरत के हिसाब से कम ही जिम होते हैं। इसलिए इस समय आपके पास सही मौका है जिम खोलकर पैसा कमाने का। इस लेख में हम आपको जिम खोलने की पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि जिम का बिजनेस कैसे शुरू करें।
भारत में जिम का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैसे प्राप्त करें। जिम करने की पूरी प्रॉसेस क्या है? जिम उपकरणों की लिस्ट क्या है और कहां से खरीदें? कुल कितना निवेश होगा, कितनी कमाई होगी? आप इस लेख को अंत तक जरूर देखें क्योंकि इस लेख में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिससे कि आप जिम खोलकर लाखों रुपए प्रति महीना कमा सकते हैं। चलिए फिर शुरुआत करते हैं।
जिम का बिजनेस कैसे शुरू करें?
दोस्तों जिम के बिजनेस को सबसे पहले एक अच्छी जगह का सेलेक्शन आपको करना होगा। सभी जिम के इक्विपमेंट लाकर और सभी कानूनी प्रक्रिया पूरा करके अच्छे से आपके पूरे शहर में एडवरटाइजमेंट करके आप शुरू कर सकते हैं।
भारत में जिम का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैसे प्राप्त करें।
सबसे पहले आपको पुलिस एनओसी की जरूरत पड़ती है। इसे आप पर्सनली या फिर ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। आपके अगर आसपास छोटा शहर है तो आप आपके पुलिस स्टेशन पर जाकर एनओसी से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। दोस्तों सबसे बड़ी बात यह है कि आपके जिम का रजिस्ट्रेशन आप भारत में एमएसएमई के अंतर्गत भी आप कर लें।
इससे आपको लोन लेने में बहुत सुविधा होगी और आगे चलकर आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। आप अगर आपके जिम के नाम का कंपनी खोलना चाहते हैं तो लिमिटेड या प्राइवेट लिमिटेड फर्म के अंतर्गत आपको रजिस्टर भी कराना पड़ेगा। ये सभी जो भी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन हैं इनसे संबंधित जानकारी आपके नजदीकी उद्योग विभाग पुलिस स्टेशन पर ले सकते हैं।
जिम का बिजनेस करने की पूरी प्रोसेस क्या है?
पहली प्रोसेस आपको लोकेशन सेलेक्शन करना होगा। जगह का सिलेक्शन इस तरीके से करना होगा कि आपके आसपास कोई और दूसरा जिम उपस्थित ना हो। साथ में आपको इस तरीके से सिलेक्शन करना होगा कि ज्यादा से ज्यादा आपकी जिम की जो लोकेशन हो वो प्राइम लोकेशन हो। मतलब ज्यादा से ज्यादा भीड़ भर वाला इलाका हो। दूसरे नंबर पर आपको करना होगा लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जो कि हमने आपको अभी बताया है। यह बहुत जरूरी है। कानून प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो एक बार आप इस बिजनेस में स्टैब्लिश हो जाएंगे तो कोई भी परेशानी नहीं आएगी।
तीसरे नंबर पर आपको जिम सेट करने की पूरी प्रोसेस में लाने होंगे इक्विपमेंट जैसे कि वेट लिफ्टिंग या दूसरे कार्डियो इक्विपमेंट है। योग मैट है ये तमाम तरह के इवेंट आपको लाने पड़ेंगे जिनके बारे में मैं आगे आपको बताने वाला हूं। चौथे नंबर पर आपके बिजनेस की करनी होगी। आपको एडवरटाइजमेंट और एडवरटाइजमेंट आपको ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से करनी होगी। ऑनलाइन आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। ऑफलाइन में आप होर्डिंग न्यूजपेपर में इश्तिहार देकर कर सकते हैं। तो ये चार स्टेप में आप जिम सेट कर सकते हैं।
जिम का बिजनेस में उपकरण और उसे कहां से खरीदें।
तो जैसे वेट लिफ्टिंग है। कार्डियो मशीन ट्रेडमिल है, बेंच प्रेस है, लैग प्रेस है, क्रॉसओवर है, योगा मैट है आदि। आपको इक्विपमेंट लगने वाले और कितना क्या लगेगा, क्या सेट लगेगा इनकी जानकारी आप यूट्यूब और वेबसाइट से भी ले सकते हैं। उपकरण खरीदने की बात करें तो आप ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं जैसे फ्लिपकार्ट, ऐमेज़ॉन और इंडिया मार्ट। साथ ही अब बड़े बड़े मॉल में जिम की सारी उपकरण मौजूद होती है जहां से आप यह सारी चीजें ले सकते हैं।
जिम का बिजनेस में टोटल लागत कितनी।
तो सबसे पहली लागत आएगी दोस्तों आपको जगह का किराया देना होगा जो कि 20000 से 25000 या आपके शहर के हिसाब से हो सकता है। आपको मशीनें लानी पड़ेंगी जो को आपको एक बार में खर्च होगा जोकि 5 से 7 लाख रुपए की मशीन हो सकती है। हर महीने बिजली का बिल आएगा जो उसे 10000 से 15000 या इससे कम ज्यादा हो सकता है। साफ सफाई के लिए आपको एक कर्मचारी रखना होगा और साथ में आपको अगर आप जिम से संबंधित जानकारी कम है तो आप एक कोच रखना होगा जो कि 20000 से 25000 ₹30,000 प्रति महीना ले सकता है।
तो इस तरीके से आपको टोटल लागत हर महीने की जो आएगी वह ₹1,30,000 आएगी। लगभग 1,30,000 हर महीने आपको रुपए लगने वाला है। 5 से 7 लाख मशीन का खर्च अलग है। इसके अलावा आप बात कर लेते हैं दो तो छोटे मोटे कुछ खर्चे वह भी आप शामिल कर सकते हैं। आप अपनी खुद की कैलकुलेशन बना सकते हैं।
जिम का बिजनेस में कमाई कितनी होगी।
अगर दोस्तों आप किसी भी देश में सिटी में देखते हैं तो एसी जिम जो रहता है उसकी फीस लगभग 1200 से 15 ₹100 प्रति। आईना होती है और अगर आपके जिम्मे 300 लोग भी आते हैं तो प्रति महीने लगभग ₹3,60,000 आप कमा सकते हैं। लगभग ₹2 लाख का प्रति महीना आपको मुनाफा हो सकता है। इसमें आपकी मशीन का पैसा भी दोस्तों बहुत जल्दी निकल जाएगा। कहने का मतलब यह है कि आप कितना रुपए लेते हैं।
अगर नॉन एसी आप खोलना चाहते हैं तो इस हिसाब से आमदनी देख लिए 600 से 500 या ₹700 प्रति व्यक्ति ले सकते हैं और उस हिसाब से अगर 300-400 व्यक्ति आते हैं प्रति महीना आपके पास तो बहुत अच्छा मुनाफा होगा। आपको इसमें एक टिप्स दूंगा दोस्तो कि अगर शुरुआती दौर में आपको जो आपके जिम का किराया है प्रति व्यक्ति वह बहुत कम रखना पड़ेगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति आए तो धीरे धीरे आप जो फीस है वह बढ़ा सकते हैं।
FAQ:
जिम का बिजनेस खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
जिम का बिजनेस खोलने में 10 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है?
जिम का बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?
जिम का बिजनेस शुरू करके आप महीने का 50000 तक कमा सकते हैं।
जिम का बिजनेस कहां खोलना चाहिए?
जिम का बिजनेस मैन रोड में खोलना चाहिए।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों इस तरीके से हमने आपको जिम का बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। दोस्तों इस समय सब लोग अपने हेल्थ पर बहुत ध्यान दे रहे हैं इसी कारण सब ऐज के लोग जिम जाना पसंद करते हैं। दोस्तों यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसमें आपको एक बार अच्छा खासापैसे लगाने की जरूरत है। आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।