खुद का कंप्यूटर सेल्लिंग का वेबसाइट बनाइये और महीने का लाखो रुपया कमाए। 

आज के समय मे पैसे कमाने के लिए कई तरीके है, पर आज मैं आपको एक बहुत ही खास तरीके से पैसे कमाने के बारे मे ब्ताऊंगा जो की बिलकुल ही नया बिज़नस मॉडल है। यह तरीका है दोस्तों अपना खुद का ब्रांड बना कर ऑनलाइन समान बेचने का। और यह संभव हो सकेगा एक वैबसाइट की मदद से। 

हालांकि इसके अलावा भी और अन्य चीज़ें महत्वपूर्ण होती है। हालाँकि आज के इस लेख में मैं आपको इस बिज़नेस के बारे में कम्पलीट मॉडल के बारे में बताऊंगा। 

सबसे पहले आपको एक अपना वेबसाइट खरीदना है और उसे डिज़ाइन करना है। मैं उदाहरण लेता हूँ एक ऐसा केटेगरी जो की कंप्यूटर है। यानी मैं आपको इस लेख में कंप्यूटर बेचने के बिज़नेस के बारे में बताऊंगा, लेकिन यह आपको करना है वेबसाइट की मदद से। 

सबसे पहले आपको किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग के बारे में कम्पलीट कोर्स को करना है। आप चाहे तो लैपटॉप कंप्यूटर रिपेयरिंग के साथ में प्रिंटर रिपेयरिंग के भी कोर्स को कर सकते हैं। और साथ में मॉनिटर और टीवी रिपेयरिंग के भी कोर्स को कर सकते हैं। 

कोर्स को करने के बाद मार्केटिंग के बारे में सीखना है की कैसे मार्केटिंग किया जाता है। उदाहरण के लिए एक किताब है प्रिंसिपल ऑफ़ मार्केटिंग मैनेजमेंट जो की सिखाता है की बिज़नेस में मार्केटिंग कैसे करते हैं। लैपटॉप रिपेयरिंग के कोर्स करने के बाद आपको सबसे पहले लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग के सभी समान को खरीदना है। 

उसके बाद आपको एक दूकान लेना है और आपको एक लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग के लिए एक गोदाम या एक कमरा का जुगाड़ करना है। उसके बाद आप जिस एरिया में भी रहते हैं आप अपने एरिया में यह पता कीजिये की आपके इलाके में कंप्यूटर और लैपटॉप का समान होलसेल रेट में सस्ता कहाँ मिलता है। 

उसके बाद आप एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट नेहरू प्लेस जाइये। क्यूंकि सबसे सस्ता कंप्यूटर और लैपटॉप के पार्ट्स यही सस्ता मिलता है। अब आपको कई सारे कंप्यूटर के पार्ट्स को अस्सेम्ब्ले करना है और उसे एक कंप्यूटर के रूप में तैयार करना है और फिर दिल्ली से माल लाके उसे अपने ऑफलाइन स्टोर पर बेचना है। 

चुकी आपको अब लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग आती है तो आप सेकंड हैण्ड कंप्यूटर और लैपटॉप को सस्ते में खरीद कर उसे रिपेयरिंग करके सेल करें। अब आपको एक अपना खुद का वेबसाइट को बनाना है और उसमे सभी अच्छे नए पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप को लिस्ट करें। 

अभी शुरुवात में आप लैपटॉप और कंप्यूटर के पार्ट्स को लिस्ट ना करें, बल्कि एक फाइनल प्रोडक्ट लैपटॉप या कंप्यूटर को ही लिस्ट करें। अब आपको अपने वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट डालना है जिसे ब्लॉग्गिंग और वेबस्टोरी भी कहा जाता है।  

साथ ही अपने वेबसाइट को बहुत अच्छे से सर्च इंजन के लिए ऑप्टीमाइज़्ड भी कीजिये जिससे की आपका वेबसाइट गूगल सर्च रिजल्ट में आये। पर साथ में अपने वेबसाइट पर नियमित रूप से आर्टिकल और वेबस्टोरी को जरूर अपलोड करें, क्यूंकि इससे आपके वेबसाइट पर धीरे – धीरे विजिटर आने लगेंगे। 

अब साथ में आप कॉल करने के लिए एक नंबर भी दे दीजिये, जिससे की लोग आप पर भरोसा कर सके, और आपसे कम्युनिकेशन कर सके। जैसे – जैसे आपके वेबसाइट पर विजिटर आने लगेंगे, उनमे से कुछ जरूर आपके वेबसाइट पर स्टोर को देखेंगे और आपके प्रोडक्ट्स को आर्डर जरूर करेंगे। 

साथ में आप यूट्यूब वीडियो भी बनाइये की आप लैपटॉप और कंप्यूटर को सेल करते हैं, ताकि आपके वेबसाइट पर यूट्यूब के जरिये भी व्यू आये। अब मान लेते हैं की कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट पर आया और उसे आपके ऑनलाइन स्टोर पर एक कंप्यूटर पसंद आ गया। 

तो आप एक मोबाइल नंबर दीजिये, जिससे की वे आपसे कांटेक्ट कर सके। वे पहले आप से बात करेंगे, तो आप उनसे पूछिए की उनका एड्रेस क्या है और उनको कब तक डिलीवरी चाहिए।  साथ में आप कस्टमर को दो तरह के सर्विसेज दे सकते हैं। पहला हाफ कॅश डिलीवरी और दूसरा फुल पेमेंट डिलीवरी। 

हाफ कॅश यानी की कस्टमर पहले आपको हाफ पेमेंट करेगा, और फिर उसके बाद आपको समान लेना है और उसे अच्छे से पैकेजिंग करना है और खुद ही उसे डिलीवर के लिए लेके जाना है। हालाँकि आपको यह काम तब करना है जब कस्टमर आपसे ज्यादा दूर ना हो और आपके 100 किलोमीटर के रेडियस में ही हो। 

लेकिन अगर किसी और स्टेट से वह कंप्यूटर आर्डर करता है तो आप उससे फुल पेमेंट लीजिये जिसमे डिलीवरी चार्ज को इन्क्लूडे रखिये। उसके बाद आप कस्टमर के प्रोडक्ट को अच्छे से पैकजिंग करके उसे कूरियर या ट्रांसपोर्ट की मदद से लगा दीजिये।  

पैकेजिंग आपकी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए, अन्यथा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स में डैमेज होने की सम्भावना भी रहता है। अगर आर्डर ज्यादा क्वांटिटी में रहेगी तो आप डिलीवरी करने के लिए खुद जाइये। 

आप कोसिस शुरवात में यह कीजियेगा की आपके लोकल एरिया के ही यानी यानी की 100 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर के रेडियस के अंदर वाले ही कस्टमर आये। और अगर ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा है तो बहुत ही अच्छा है।  

अब मैं आपको बताता हूँ की इस बिज़नेस से आप कितना पैसा कमा लीजिएगा। तो इसका जवाब है की आप तकरीबन 20% से लेकर 30% तक प्रॉफिट कमाइएगा। यानी की अगर आपको एक कंप्यूटर को तैयार करने में तकरीबन 8000 रूपये से लेकर 9000 रूपये लगेगा तो आप आराम से इस कंप्यूटर को मार्केट में 13000 रूपये से लेकर 15000 रूपये में बेच सकते हैं। 

इस तरह से अगर आप महीने में 100 कंप्यूटर को बेचना सिख जाते है तो आप आराम से 2 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक कमा सकते हैं। तो आज ही अपना वेबसाइट को बनाइये और खुद का ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाइये और पुरे देश भर में घर बैठे प्रोडक्ट की डिलीवरी कीजिये। 

अगर आपको कंप्यूटर के सभी प्रोडक्ट्स की लिस्ट चाहिए और उसका हॉलसेल रेट और रिटेलर रेट चाहिए तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये। साथ ही अगर आपको लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग को सीखना है तो भी आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये। और हमेसा याद रखियेगा की कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है। 

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।