क्या पतंजलि का शेयर लोगो को करोड़ पति बनाएगा, जानिये क्या है एक्सपर्ट का राय?

Patanjali food: कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर हुआ 46103.66 करोड रुपए, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स का कहना। Patanjali food company ने पिछले हफ्ते बेचे थे 7 फ़ीसदी शेयर और आज 18 जुलाई 2023 को इस कंपनी के शेयर में 1.74 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल ही में इस कंपनी के शेयर में पिछले 1 महीने में 9 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ इस कंपनी का मार्केट कैप 46103.66 करोड रुपए हो गया है।

Patanjali food company में अमेरिका स्थित फर्म GQG पार्टनर्स ने अपने बाकी निवेशकों के साथ एक्सचेंज सेटेलमेंट प्रोसेस के माध्यम से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 5.96 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कुल 2,15,64,571 शेयर खरीदे, जिसके साथ ही यह स्टॉप 1273.20 रुपए के भाव पर खत्म हुई।

इसे भी पढ़ें।

क्या है पतंजलि का शेयर प्राइस का वैल्यू?

Patanjali food company ने प्रमोटर द्वारा OFS के लिए 1000rs प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया था। Patanjali company ने 7,239,897 इक्विटी शेयर बेचने की बात की थी, जो कि कुल पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 2 फीसदी है लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

Patanjali food company के पिछले शेयर्स की बात करें तो यह 7 फ़ीसदी हिस्सेदारी के बिक्री के साथ minimum shareholding rules के अनुसार promoter group की हिस्सेदारी 80.82 फीसदी से घटकर 73.82 फीसदी हुई।

Patanjali Foods Ltd. – Share/Stock Price

Patanjali Foods Ltd Stock Price Live NSE/BSE

जानिए क्या है एक्सपर्ट्स का कहना?

35North Ventures के फाउंडर और एमडी मिलन शर्मा का कहना है कि “Patanjali की stock पर लॉन्ग टर्म आउटलुक positive बना हुआ है, जिसके साथ ही Patanjali का segment भी अच्छे से तैयार है, इसीलिए पिछले कुछ तिमाही में वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर और भविष्य की ग्रोथ संभावनाओं के अनुसार यह शेयर खरीदने का काफी अच्छा मौका है।

GCL ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक ने कहा कि ‘आने वाली दिवाली तक स्टॉक का टारगेट प्राइस 1670 रुपये है।’  इसके साथ ही रिसर्च हेड रवि सिंह और शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि ‘काउंटर प्राइस 1100 रुपये पहुचने के साथ शेयर की कीमत में बहुत जल्द ही कुछ सुधार देखने को मिलेगा।’

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर – टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट गणेश डोंगरे का कहना है कि ‘1550 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ ट्रेडर्स 1 या 2 महीने में 1300 रुपये का टारगेट प्राइस होल्ड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment