दोस्तों शेयर मार्केट एक ऐसी दुनिया है, जहा कोई 10,000 रूपये से शुरवात करता है, और दस हजार करोड़ रुपया तक कमाता है। ऐसी न जाने कितनी ही शेयर मार्केट की दुनिया में कहानिया है, जिसने इस बजार से अपनी किस्मत बदल डाली। लोगो का यह मानना होता है की शेयर मार्केट ही एक ऐसी जगह है जहाँ लोग अँधा धुन पैसा कमा सकते हैं, या फिर अपनी पूरी सम्पति गवा सकते हैं।
हर सेकंड शेयर का कीमत ऊपर निचे क्यों होता है?
पर शेयर मार्केट दुनिया से पैसे कमाना हर किसी के बस की बात नहीं। आम तौर पर शेयर मार्केट में लोग पैसे कमाने के लिए कम्पनी में निवेश करते हैं। और अगर वह कंपनी भविष्य में अच्छा प्र्दशन करती है तो वे लोग उस शेयर से पैसे कमाते हैं। पर क्या आपको पता है की प्रतिदिन सेकंड दर सेकंड किसी शेयर का प्राइस ऊपर निचे क्यों होता है। तो आइये दोस्तों आपको हम इसी बात को समझते हैं।
इसे भी पढ़ें।
शेयर मार्किट की दुनिया किस चीज़ पर आधारित है?
शेयर मार्केट की पूरी दुनिया माथेमैटिक्ल फार्मूला पर आधारित है। यह सारे फार्मूला और डाटा कई सारे चीज़ो को मिलाकर बनाया गया है। जैसे स्टेटस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, भारतीय बजट, कंपनी के नियम, प्रोडक्ट की डिमांड और सप्पलाइ, कंपनी का मुनाफा, हर सेकंड कितने लोग शेयर की खरीद बिक्री करते है इत्यादि।
पहले के समय में ट्रेडिंग कैसे होती थी?
हालाँकि पुराने समय में यह सारा फार्मूला, और डाटा का कलेक्शन इंसान करते थे। लेकिन आज के समय में इन सब चीज़ को कम्पूटराइज्ड कर दिया गया है। अब ये सारा कैलकुलेशन कंप्यूटर के माध्यम से होता है। इसलिए शेयर मार्केट में अब ये सारा प्राइस वैल्यू आटोमेटिक मार्केट के बिहेवियर के अनुसार कंप्यूटर के हिसाब से तय होता है।
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे काम करती है?
हालाँकि वही मार्केट में एक चीज़ और रहस्मई है और वो है इंट्राडे ट्रेडिंग। हालाँकि सब यही बोलते हैं की इस मार्केट में लोग पैसा कमाते हैं क्यूंकि लोगो का पैसा इसमें बहुत ज्यादा कमाई होता है तो बहुत ज्यादा लॉस भी। तो आपको बता दें की इस शेयर में मार्केट में पैसा लोग इसलिए कमाते हैं क्यूंकि दूसरी और कोई हारता है। यानि एक तरफ कोई जीतता है तो को हारता भी है।
इसे भी पढ़ें।