लेडिज बैग शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों घर से अगर महिलाएं निकलती हैं तो उनके हाथ में आप बैग जरूर देखते होंगे और लेडीज बैग भी कई तरीके के आते हैं जैसे क्लच भी हो सकता है, उनके हाथ में हैंड बैग भी हो सकता है, बैग पैक भी हो सकता है, लैपटॉप बैग भी हो सकता है, बकेट बैग भी हो सकता है, शोल्डर बैग भी हो सकता है या शॉपिंग बैग भी हो सकता है। कई तरीके के बैग मार्केट में उपलब्ध होते हैं, जो कहीं न कहीं उनके हाथ में जरूर होते हैं।
तो इसी बिजनेस के बारे में हम आज के लेख में आपको बताएंगे कि किस तरीके से आप यह लेडीज बैग इनका बिजनेस है उनकी दुकान खोलकर आप प्रति दिन 2000 से 3000 या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। तो आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि लेडीज बैग शॉप खोलने का तरीका क्या है। शॉप खोलने के लिए जगह का चुनाव किस तरीके से करें। शॉप खोलने के लिए लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन क्या लगेगा।
साथ में हम आपको बताएंगे लेडीज बैग बिजनेस में आपको टोटल लागत कितनी आएगी। लेडीज बैग बिजनेस की दुकान खोलने में टोटल कमाई कितनी होगी और आप लेडीज बैग की जो दुकान खोलेंगे उसमें सफल किस तरीके से और इस तरीके से हम तमाम तरह की जानकारी इस लेख में आपको देने वाले हैं। आप अंत तक इस लेख में बने रहे।
लेडिज बैग शॉप बिज़नेस करने का तरीका।
तो यह दो तरीके से कर सकते हैं। दोस्तों एक तो आप जो लेडीज बैग हैं उनकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी खोल सकते हैं और दूसरा तरीका है आपको यह लेडीज बैक शॉप खोलने का वह है आप होलसेल से बैग मंगाकर और उनकी जानकारी में आपको दूंगा कि आप कहां से खरीदें यह बैग जिससे कि आपको अच्छा मुनाफा हो। तो आप जब एक शॉप खोल लेते हैं उसके बाद आप यह अच्छी से मार्केटिंग करके यह बैग बेचते हैं तो यही तरीका है जो आप शॉप खोलकर यह लेडीज बैग का बिजनेस कर सकते हैं।
लेडीज बैग शॉप बिज़नेस खोलने के लिए जगह का चुनाव।
तो पहला जगह का चुनाव इस तरीके से करना है जो भीड़भाड़ वाला इलाका हो और दूसरा जगह का चुनाव मैं आपको बताऊंगा की कई हर जगह कई ऐसे मार्केट होते हैं जहां पर लेडीज के सामान ज्यादा मिलते हैं तो उन मार्केट में अगर आप दुकान खोलेंगे तो आपको मुनाफा बढ़ने के चांसेज ज्यादा हो जाते हैं। आपकी दुकान उनके बाउंड्री में आ जाएगी और वहां से कई महिलाएं आएंगी और सामान खरीद सकती हैं, आपके बैग खरीद सकती हैं और साथ में यह दुकान का जो किराया है वह अनुकूल होना चाहिए। तो इस तरीके से आपको दुकान का चयन करना है जिससे कि आपका बिजनेस और अच्छी रफ्तार से बढ़ जाए।
लेडीज बैग शॉप बिज़नेस में लाइसेंस रजिस्ट्रेशन।
दोस्तों हर शहर हर जिले में अलग अलग कानून नियम होते हैं। आपकी जो नगर पालिका, नगर निगम है या फिर उद्योग विभाग है आप वहां पर जानकारी लेकर आपको दुकान का पंजीकरण कराना होगा। दुकान का पंजीकरण होने के बाद आपको एक और लाइसेंस की जरूरत पड़ सकती है। जीएसटी अगर आप टैक्स उसमें स्लैब में आते हैं तो आपको जीएसटी भी लेना पड़ेगा।
लेडीज बैग शॉप बिज़नेस में टोटल लागत।
लागत की बात करें तो आपको दुकान खोलने के लिए उसका किराया देना होगा जोकि हर महीने देना होगा 10000 से 20000 या फिर इससे ज्यादा। यह डिपेंड करता है कि आप किस लेवल पर खोलना चाहते हैं या फिर आपके शहर में दुकानों का किराया कितना है। तो हम मानकर चलते हैं 10000 से 20000 या इससे थोड़ा बहुत ज्यादा हो सकता है। बैग एक बार में आपको बैग खरीदना है तो आप 5000 मिनिमम के खरीद सकते हैं। लेकिन हम मानकर चलते हैं कि आपने 50,000 के बैक खरीद लिए तो 50,000 वो। इस तरीके से आप यह जो लेडीज बैग की दुकान है वह लगभग ₹1 लाख में स्टार्ट कर सकते हैं।
लेडीज बैग शॉप बिज़नेस में कमाई।
आप इस लेडीज बैग के बिजनेस में लगभग डेढ़ से डबल मुनाफा कमा सकते हैं। मतलब अगर आप ₹30 का बैग लाते हैं, यहां पर क्लच लाते हैं तो वही बैग 60 से 70 रुपए में आप बेच सकते हैं। मतलब डबल मुनाफा आप कमा सकते हैं। कई ऐसे बैग हैं जो कि ₹90 के आते हैं और वो अगर मार्केट में आप बेचेंगे तो ढाई 100 से 300 में आप बेच सकते हैं। मतलब डबल ट्रिपल मुनाफा भी कमा सकते हैं। कई बैग में लेकिन आपको स्टार्टिंग में ज्यादा मुनाफे पर ध्यान नहीं देना है। आपको क्वालिटी मेंटेन करना है जिससे कि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा आएं।
लेडीज बैग शॉप बिज़नेस में सफल कैसे हों।
तो सफल होने के लिए पहला माध्यम मैं आपको बताऊं। आपने दुकान खोल ली है उसकी मार्केटिंग करें। मार्केटिंग आप ऑनलाइन करें। ऑफलाइन करें। ऑनलाइन आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। फेसबुक है, इंस्टा है, यूटयूब है और वेबसाइट है। ये तमाम तरीके जो माध्यम हैं इनके द्वारा आप अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं। दूसरे नंबर पर आपकी जो भी दुकान खोलना है उसको आप ऑफलाइन तरीके से मार्केटिंग करना होगा। जगह जगह बोर्ड लगा दें। भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौराहे हैं उन पर बोर्ड लगा दें।
आपकी दुकान का तो इस तरीके से आप अच्छे तरीके से सफल हो सकते हैं। तीसरे नंबर पर आपको स्टार्टिंग में ज्यादा मुनाफे पर ध्यान नहीं देना। जैसे कि मैं कह रहा हूं कि डेढ़ से दो गुना आप इस बिजनेस में लाभ कमा सकते हैं। जैसे अगर ₹30 का एक बैग आया है, क्लच आया है तो उसको आप ₹60 में ना बेचकर ₹50 में बेचे। इस तरीके से अच्छे खासे आप जब एक लेवल पर पहुंच जाएंगे और आपके पास भीड़ आने लगेगी तो आप थोड़ा धीरे धीरे करके आप रेट बढ़ा सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।
FAQ:
लेडीज बैग शॉप बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?
लेडीज बैग शॉप बिजनेस में आपको एक लाख तक का इन्वेस्टमेंट चाहिए।
लेडीज बैग शॉप बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है?
लेडीज बैग शॉप बिजनेस में आपको 30% से 40% तक का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
लेडीज बैग शॉप बिजनेस कहां खोलनी चाहिए?
लेडीज बैग शॉप बिजनेस आप उस जगह पर खोल सकते हैं जहां महिलाओं का प्रचलन ज्यादा हो।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों इस प्रकार से हमने आपको बताया कि लेडीज बैग शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों आपको यह बात तो क्लियर हो गया ही होगा इस बिजनेस का स्कोर कितना है और इसकी मांग मार्केट में कभी खत्म नहीं होगी। अगर आप इस बिजनेस को अच्छी जानकारी पाकर शुरू करते हैं तो इससे आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।