लस्सी का बिजनेस शुरू करके पैसे कैसे कमाए?: अगर आप कोई ऐसा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं जिसमें आप बेहद कम पैसे लगाएं और बेहद ज्यादा पैसे कमाएं तो ऐसे सिचुएशन में आपके पास कुछ सीजनल बिजनेस आते हैं।
इन्हीं सीजनल बिजनेस में से एक बिजनेस ऐसा है, जिसमें आप बहुत कम पैसे लगाकर बहुत अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं लस्सी के बिजनेस के बारे में। बेसिकली लस्सी के बिजनेस को आप किस तरीके से शुरू कर सकते हैं।
क्या आप ऐसा करेंगे कि आपकी लस्सी ज्यादा से ज्यादा सेल हो? इसमें कितना इनवेस्टमेंट आने वाला है और इससे आप कितने रुपए कमा सकते हैं और इसके लिए कौन से लाइसेंस को लेना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ऐसी कई सारी चीजों के बारे में आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा।
लस्सी का बिजनेस में जगह का चयन।
देखिए अगर आप लस्सी के बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण चीज तो यह आती है कि आप इसे स्टार्ट करेंगे कहां पर। क्योंकि लोकेशन अगर आपके पास प्रॉपर नहीं है तो आपका बिजनेस भी अच्छे से नहीं चल पाएगा। तो कुछ बेस्ट लोकेशंस की अगर मैं बात करूं तो आप रेलवे स्टेशन के बाहर अगर आपको कोई शॉप मिलती है, स्पेस मिलता है तो आप वहां स्टार्ट कर सकते हैं। यह दिन रात चलने वाला एरिया होता है।
इसके अलावा बस स्टॉप आपके पास एक बेहतर विकल्प होता है या फिर किसी स्पोर्ट्स ग्राउंड के बाहर या फैमिली पार्क के बाहर अगर आप इसे स्टार्ट करते हैं तो बेहतर चल सकता है या फिर कोई मार्केट प्लेस। उस मार्केट में आप इसे स्टार्ट कर सकते हैं या कोई ऐसा चौराहा या नुक्कड़ जहां पर अधिक से अधिक भीड़ लगती हो शाम को और सुबह तो वैसे एरियाज में अगर आप इसे स्टार्ट करते हैं तो बेस्ट रहता है आपके लिए और आपके बिजनेस के लिए।
लस्सी का बिजनेस में किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
देखिए यहां पर लस्सी अगर आप बनाते हैं तो आपको सबसे पहली चीज तो रॉ मैटेरियल लगती है। रॉ मटेरियल के रूप में आपको चाहिए होगा दही। दही आप खुद से जमाएंगे जिसके लिए आपको चाहिए होगा दूध। दूध आपको खरीदना होगा। आपके आसपास अगर कोई डेयरी मौजूद है तो आप ले सकते हैं। अगर खुद का जानवर है तो सबसे ज्यादा बेहतर है। उसके बाद आपको दही बनाना होगा। दही बनाने का प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होता है।
आपको दूध में थोड़ा सा दही डालकर मिक्स कर देना होता है और उसके बाद उसे 3 से 4 घंटों के लिए छोड़ देना होता है। आपका दही जम कर तैयार हो जाता है। ऊपर से आप मलाई डालेंगे और नीचे की दही को आपको अच्छे तरीके से मथना होता है। बेसिकली फेटने के लिए कई सारी मशीनें आती हैं। अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, खरीद सकते हैं ₹500 से स्टार्ट हो जाती है।
अगर आप कमर्शियली स्टार्ट करना चाहते हैं लस्सी बनाना चाहते हैं तो उसके लिए ₹500 से स्टार्ट होकर 10 हज़ार रुपए तक दी जाती है। आप जितने तक मशीन खरीद सकते हैं उतने तक आप खरीदिए। बड़ी लोड की आपको चाहिए होगी कई सारे एरियाज में। इस लोड के को गढ़वा भी कहा जाता है जिसके अंदर लस्सी मत जाती है और इन सबके अतिरिक्त आपको चाहिए होंगे ग्लासेज जिनमें आप लस्सी को सेल करोगे।
आप चाहें तो कुम्हार जो भी आपके आसपास के एरिया में मिट्टी के बर्तन में आते हैं आप उनसे कुल्हड़ ले सकते हैं। उसमें अगर आप लस्सी देंगे तो आपका इंप्रेशन अलग रहेगा और आप एक अच्छे लेवल पर इस बिजनेस को कर पाएंगे। साथ ही साथ यहां पर आपके वजह से किसी और को भी रोजगार मिलेगा या किसी और के भी रोजगार में वृद्धि होगी। क्योंकि आप जितने ग्लास लस्सी सेल करेंगे उतने कुल्हड़ आपको खरीदने होंगे दुबारा से इसमें कुल्हड़ बनाने वाले को भी फायदा होगा।
लस्सी का बिजनेस में लाइसेंस।
यदि हम यहां पर लस्सी के बिजनेस के लिए लाइसेंस की बात करें तो शुरू तो आप बिना लाइसेंस के भी कर सकते हैं। पर अगर आप पूरी सेफ्टी से शुरू करना चाहते हैं तो लाइसेंस के रूप में आपको यहां पर सबसे पहले तो शॉप एक्ट चाहिए होगा और दूसरी चीज आपको एस एस एस के आई का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मात्र 100 से ₹150 का होगा। आप नीरज सीएससी सेंटर से भी करवा सकते हैं।
लस्सी का बिजनेस में इन्वेस्टमेंट।
लस्सी के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आपको एक शॉप लेना होगा। शॉप अगर आप मार्केट में लेते हैं तो आपकी शॉप का रेंट कम से कम 8000 से 10000 रुपए होगा। इसके बाद आपको बेसिक बर्तन लेने हैं, मशीन लेनी है और एक अगर आप काउंटर लेना चाहें तो ले सकते हैं। अपने शॉप को स्टार्ट करने के लिए तो 20000 से 25000 रुपए तक आपका इन्वेस्ट होता है। इस बिजनेस को स्टार्ट करने में और अगर आपकी शॉप खुद की है या आप घर से इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट यहां बेहद कम हो जाता है।
लस्सी का बिजनेस में अर्निंग।
अगर हम इसमें अर्निंग की बात करें तो देखिए। अगर आप चार लीटर दूध लेते हैं लस्सी बनाने के लिए तो चार लीटर दूध को आप जमाते हैं, दही बनाते हैं और इस चार लीटर दूध में आप दो किलो डालते हैं बर्फ समथिंग यह आपका छह लीटर के आसपास पहुंच जाता है।
जब छह लीटर लस्सी आपकी बनती है तो यह लगभग 25 ग्लास लस्सी होती है और एक गिलास अगर आप ₹30 की भी बेचते हैं तो आपके लगभग यहां ₹750 होते हैं और हम यह मानकर रखते हैं कि अगर आपने दिन में केवल आठ लीटर दूध की ही लस्सी बेची है तब भी आपने 50 गिलास लस्सी बेची है।
आपके 50 गिलास लस्सी की कीमत होती है ₹1,500 । आप ₹60 के हिसाब से अगर दूध रखें तो आठ लीटर दूध का खर्च आपका आता है ₹480 और बर्फ का खर्च हम 50 से 60 रुपए मान के रख लेते हैं। फिर भी यहां पर आपके लगभग 550 से ₹160 ही होते हैं और आपने कमाया है ₹1,500। मतलब कि यहां आप ₹900 तक आसानी से बचा सकते हैं।
एक दिन का तब जब आप केवल और केवल आठ लीटर दूध की लस्सी बेचते हैं। और अगर आपको अच्छा एरिया मिला हुआ है जहां आप अच्छे लेवल पर इस बिजनेस को कर सकते हैं तो आप आठ लीटर से भी अधिक दूध की लस्सी बेचेंगे और बहुत ज्यादा कमा सकते हैं।
FAQ:
लस्सी का बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
लस्सी का बिजनेस शुरू करने में आपको 25000 तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।
लस्सी का बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?
लस्सी का बिजनेस शुरू करके आप प्रतिदिन ₹1000 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
लस्सी का बिजनेस किस जगह पर शुरू करना चाहिए?
लस्सी का बिजनेस रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन या किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में शुरू करना चाहिए।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों इस प्रकार हमने आपको बताया कि लड़की का बिजनेस शुरू करके पैसे कैसे कमाए? दोस्तों लस्सी का मान गढ़वी के मौसम में बहुत अधिक होता है क्योंकि प्लासी पूरे शरीर को ठंडाक देती हैं। अगर आप इसका बिजनेस एक सीजन में भी करते हैं तो आप इसके द्वारा बहुत आसानी से लाखों रुपया तक कमा सकते हैं। दोस्तों अगर आप कम निवेश के साथ कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो लस्सी का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूर सोच सकते हैं। उम्मीद है कि आलेख आपको अच्छा लगा होगा। धन्यवाद।