मोबाइल की दुकान का बिज़नेस कैसे खोले?: आज के समय में भारत में 70 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं और 2019 में जब 40 करोड़ मोबाइल यूजर्स थे, उस वक्त यह अनुमान लगाया गया था कि 2022 तक ये 65 करोड़ हो जाएंगे। अचानक ही जब कोरोनावायरस आया और सारे क्लासेस ऑनलाइन कर दिए गए तो बहुत तेजी से मोबाइल फोन्स बिके। और जिस वजह से आज के टाइम में भारत में 70 करोड़ मोबाइल फोन्स हो गए हैं और ये लोग ऐसे लोग हैं जो बुरी तरीके से मोबाइल के एडिक्शन में पड़ चुके हैं और वह उसे किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं सकते हैं। अगर उनका फोन टूट जाता है तो वह दूसरा फोन तुरंत खरीदेंगे।
ऐसे में क्या है कि जो मोबाइल फोन बेचने वाले लोग हैं उनके लिए एक बहुत ही बेहतर अपॉर्चुनिटी आ रही है। क्योंकि मार्केट में हर दिन नए नए मोबाइल फोन्स आते जा रहे हैं और वह लगातार बिकते हैं। जिस वजह से यह रीजन आता है कि आप अगर दुकान खोलोगे तो चलने के चांसेज जो है वह हंड्रेड परसेंट हो जाते हैं। आज के इस लेख में आपको यह पता चलने वाला है कि कैसे आप मोबाइल फोन की शॉप स्टार्ट कर सकते हैं। उसमें कितना खर्चा आने वाला। आप इससे कितना कमा सकते हो, किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ये सारी चीजें। तो लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
मोबाइल की दुकान का जानकारी।
सबसे पहले आपको इस फील्ड के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए और सबसे बड़ी बात कि आपको थोड़ा बहुत इंट्रस्ट होना चाहिए इसके बारे में। अब अगर हम जानकारी की बात करें कि आप जानकारी कहां से लाओगे तो में भी आपको कैसे अपने आसपास मोबाइल शॉप किन पर काम कर लेना चाहिए जहां पर फोन बिकते हैं। इससे क्या होगा कि आपको आइडिया हो जाएगा कि कौन सा फोन कितने का बिकता। मार्केट कैसे काम करता है, कौन सा फोन सबसे ज्यादा बिकता है और भी बहुत सारी चीजें।
मोबाइल की दुकान का लोकेशन क्या होना चाहिए।
मोबाइल फोन एक ऐसी चीज है जो हर बंदे के पास मिल जाएगा। आपको हर गली मोहल्ले में मिल जाएगा। एक एक घर में दो दो, तीन तीन मोबाइल फोन्स होंगे तो यहां पर आप किसी भी एरिया में से स्टार्ट कर लोगे तो अपॉर्चुनिटी बहुत ही ज्यादा बेटर है यह हर जगह बिकते हैं। हर जगह लोग मोबाइल फोन्स खरीदते हैं। तो अगर आप एक गांव में भी स्टार्ट करते हो तो मोबाइल फोन के दीवाने आपको गली मोहल्ले में ले जाएंगे। कोई बड़ी बात नहीं है।
मोबाइल की दुकान का इंटीरियर डिजाइनिंग और सजावट।
अब अगर आप कहीं भी दुकान ले लेते हो तो में भी आपको से थोड़ा बहुत सजाना चाहिए ताकि आपका जो दुकान है वह अच्छा लग सके। ज्यादा से ज्यादा कस्टमर अट्रैक्ट होकर आपके दुकान में आ सके। आप उसे सजाएंगे कैसे? तो सबसे पहले तो अपने पीछे जहां पर आप खड़े होंगे वहां पर पीछे अलमारी बनवा दो जिसमें आप मोबाइल फोन को रखोगे। काउंटर जो आप रखो सामने अपने वो काच वाला काउंटर होना चाहिए।
उसके अंदर भी आप आपको मोबाइल फोन रखोगे तो वह भी अच्छा लगेगा। इसके साथ में अगर हम बात करें तो आपके कुछ लाइट्स लगी होने चाहिए आपके दुकान में जिस वजह से वो वाइट वाइट पूरा दुकान चमके तो ज्यादा अच्छा लगे। ऐसे में आप क्या कर सकते हो। ओप्पो या फिर वीवो या फिर रियलमी का बोर्ड लगा सकते हैं वह भी बहुत ज्यादा बेहतर लगेगा।
जो लाइट वाला बोर्ड आता है उसके अंदर अगर कोई बंदा आता है तो ऐसा लगेगा कि यहां भी किसी शोरूम में आया हूं। अगर आप टाइल लगवाने की क्षमता है, आपके अंदर या फिर टाइल वाला दुकान मिल रहा फिर तो और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है नहीं मिलता है तो कोई जरूरी नहीं है। अगर हो सके तो साथ में एक छोटा सा म्यूजिक सिस्टम भी रखें इससे और भी ज्यादा अच्छा लगेगा। कस्टमर कभी भी बोर नहीं होगा। कुछ ना कुछ खरीदकर जरूर जाएगा आपके वहां अगर एक बार आता है।
मोबाइल की दुकान बिज़नेस में ब्रांड का चयन।
तो ब्रांड जो है। मैं यही आपको सजेस्ट करूंगा कि आपके एरिया के अकॉर्डिंग जो सबसे ज्यादा चल रहा है वह ले। मेरे एरिया की अगर हम बात करें तो यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग लेना पसंद करते हैं, रियल में शाओमी। इसके अलावा जो सबसे ज्यादा बिकता है वह है सैमसंग, ओप्पो और वीवो। यह चार पांच ऐसे ब्रांड हैं जो सबसे ज्यादा बिकते हैं। शाओमी आप रख सकते हैं ओप्पो, वीवो रख सकते हैं, सैमसंग रख सकते हैं। यह कुछ ऐसे ब्रांड्स हैं जो ज्यादा बिकते हैं। बाकी अगर और टेक्नो वगैरह आपके एरिया में ज्यादा बिकते हैं तो आप उनको भी रख सकते है।
मोबाइल की दुकान बिज़नेस में लागत।
तो मान लिया कि आप मोबाइल फोन की एक्सेसरीज वगैरह लेते हैं। जैसे हेडफोन हुआ, चार्जर हुआ, बैक कवर हुआ, डाटा केबल हुआ। ये सारी चीजें अगर आप लेते हैं ग्लास हुए तो ₹20,000 का मान लीजिए आप एक्सेसरीज लेते हैं अपनी दुकान के लिए और ₹30,000 लगा दिया आपने कांच और काउंटर और अलमारी वगैरह में आपकी दुकान को प्रोफेशनल बनाने के लिए यह सारी चीजें करने के लिए, होंगे आपके 50,000 साथ में ₹4 लाख के आपको मोबाइल फोन रखने होंगे।
अगर आप को बेहतर दिखाना है अपनी दुकान को तो अगर आप अपने दुकान में 4 लाख तक के मोबाइल फोन नहीं रखते हैं तो आपका दुकान जो है वह खाली खाली सा लगेगा और खाली खाली न लगे इसलिए आपको रखना पड़ेगा थोड़ा बहुत सामान। इसके अलावा अगर आप मार्केट वगैरह में दुकान देखते हैं और उस दुकान में भी थोड़ा बहुत आपको इन्वेस्ट करना पड़ेगा। उस दुकान का किराया होगा, एनओसी करवाएंगे, ये सारी चीजें करवाएंगे। तो मतलब यहां पर यह मानकर रख लीजिए कि आपके ₹5 लाख इन्वेस्ट हो जाने वाले हैं। अगर आप एक अच्छा मोबाइल फोन का शॉप स्टार्ट करते हैं
मोबाइल की दुकान बिज़नेस में अर्निंग।
तो लोगों को लगता होगा कि फोन बेचने में बहुत ज्यादा पैसा मिलता है, बटन नहीं। एक्चुअली अगर हम बात करें तो एक फोन बेचने के पीछे दुकानदार को 300 से 500 तक मिलते हैं। इससे ज्यादा नहीं मिलता है। अगर वह किसी तरीके से ठगकर बेच रहा है। 10000 की चीज 12000 की दे रहा। फिर तो उसको मिलेंगे मिलेंगे। नॉर्मली एक फोन के पीछे अगर वह सही रेट में देता है आपको मोबाइल फोन तो 300 से 500 तक मिलते हैं। से ज्यादा नहीं मिलते हैं।
अगर आप एक दिन में 10 मोबाइल फोन्स भी बेच लेते हैं तो तकरीबन मान कर अगले 4000 से 5000 रुपए आप के बचने वाले हैं। तो महीने का खर्चा यहां पर जाकर निकलेगा 120000 इसमें से आप स्टाफ का खर्चा निकाल लीजिए। फ्लाइट का खर्चा निकाल लीजिए। मेंटेनेंस चार्ज ये सारी चीजें अगर आप 40,000 से 50,000 निकाल लेते हैं फिर भी 60,000 से 70,000 बचेगा।
FAQ:
मोबाइल की दुकान का बिजनेस खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता हैं?
मोबाइल की दुकान का बिजनेस खोलने में आपको 5 लाख तक इन्वेस्टमेंट लग सकता है।
मोबाइल की दुकान बिजनेस खोल कर कितना कमा सकते हैं?
मोबाइल की दुकान बिजनेस खोल कर आप महीने का 40,000 से 50,000 तक कमा सकते हैं।
मोबाइल की दुकान का बिजनेस कहां खोलनी चाहिए?
मोबाइल की दुकान का बिजनेस मेन रोड में खोलनी चाहिए।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों इस तरीके से हमने आपको बताया कि मोबाइल की दुकान का बिजनेस कैसे खोलें? दोस्तों आपने आज के समय में यह जरूर देखा होगा कि लोगों के पास कुछ हो ना हो लेकिन मोबाइल फोन जरूर होती है। और इस चीज को देखने के बाद आपको यह भी पता चल ही गया होगा कि इस बिजनेस का कितना डिमांड है। ऐसे में आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मोबाइल की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।