Stock Market : MRF Ltd. (Madras Rubber Factory Limited) भारत में टायर की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है, जिसका भारत में टायर इंडस्ट्री का मार्केट करीबन 60,000 करोड रुपए का है। टॉय बैलून बनाने से शुरू हुई यह कंपनी वर्तमान में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 1993 में एमआरएफ टायर लिमिटेड कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 11 रुपये थी, लेकिन आज के समय में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत भारत के सबसे महंगे शेयर में शामिल हो गई है। स्टॉक मार्केट में एमआरएफ कंपनी ने नया इतिहास रचा है।
हाल ही में एमआरएफ टायर कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष के तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा कर दी गई है, जिसके अनुसार कंपनी एक शेयर की कीमत करीबन 102052.45 रुपए पर पहुंच गई है। यही अगर पिछले आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2020 में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत करीबन 58000 रुपए थी, लेकिन केवल 3 सालों के अंदर ही इस कंपनी के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला है, जिसके साथ ही एमआरएफ टायर कंपनी ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
इसे भी पढ़ें।
- MRF Share Price Today – MRF Ltd Stock Price Live NSE/BSE
- Mrf Ltd Live Stock Price , Mrf Live Share Price, 500290
एमआरएफ लिमिटेड कंपनी में लगातार वृद्धि देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों से इस कंपनी के शेयर की वृद्धि में काफी तेजी आई है। एमआरएफ लिमिटेड कंपनी की बिक्री पिछले 10 वर्षों में लगभग दोगुनी हो गई है, जो 6.5% सीएजीआर है। तिमाही महीने में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कंपनी की कुल बिक्री 3.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5911.51 करोड़ रुपए रहा है, जबकि पिछले साल के इसी तिमाही महीने में कंपनी की बिक्री करीबन 5370.83 करोड़ रुपए थी। इसी के साथ कंपनी का शुद्ध मुनाफा 340.67 करोड़ रहा है।
आपको बता दें की MRF का शेयर भारत के सबसे महंगे शेयर में से एक है। इसलिए इस शेयर में लोग जल्दी खरीद बिक्री नहीं करते हैं। ज्यादातर लोग इनके शेयर को खरीदते हैं तो इसे बहुत कम ही बेचते हैं। ऐसे में इस कंपनी का शेयर्स साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। आपको इस कंपनी में पैसा जरूर से लगाना चाहिए। क्यूंकि पिछले पांच सालो में इस शेयर ने सिर्फ बढ़ोतरी ही दिखाई है। अगर आप इस शेयर में पैसा लगाते हैं तो आने वाले समय में आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमाइएगा।
इसे भी पढ़ें।