Multibagger shares: लांसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड कंपनी (Lancer Containers Lines Ltd.) के पिछले 7 सालों में काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिला है। जब इस कंपनी की शुरुआत हुई थी, यानी कि करीबन 7 साल पहले 3 अप्रैल 2016 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत BSE बाजार में केवल 1.31 रुपए थी, लेकिन आज के समय में यह शेयर्स बढ़कर 146.15 रुपए हो गए है। इस कंपनी ने पिछले 7 सालों में अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया, जिसकी कीमत तब से लेकर अब तक 10968.70 फ़ीसदी के तेजी के साथ लगातार बढ़ी है।
Multibagger Stocks to Buy Today | 5paisa
Definition, Characteristics and Risks of Multibagger Stocks
Lancer Containers Lines Ltd. Comapny के शेयर ने 10000 फ़ीसदी से भी अधिक रिटर्न दिया है। इस दौरान इस कंपनी ने केवल 7 सालों में ही अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। Lancer Containers Lines Ltd. Comapny का कहना है कि अब वे दुबई की कुछ संस्थाओं के साथ मिलकर दुबई के सब्सिडियरी कंपनी वेसल कारोबार के लिए ज्वाइंट वेंचर से जुड़ेगी। जिसके कारण आगे भी भविष्य में इस कंपनी के शेयर में काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़े।
ICICI Lombard Q1 Result : जून तिमाही के नतीजे जारी, 12% बढ़ोतरी के साथ 390 करोड़ पर पहुंचा मुनाफा
क्या पतंजलि का शेयर लोगो को करोड़ पति बनाएगा, जानिये क्या है एक्सपर्ट का राय?
Lancer Containers Lines Lmt. Comapny की share value-
लांसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड कंपनी (Lancer Containers Lines Ltd.) भारत के सबसे बड़े परिवहन क्षेत्र की कंपनी में से एक है, जोकि भारत और विदेशों में शिपिंग और लॉजिस्टिक्स service प्रदान करती है, आपको बता दें कि अभी के समय में इस कंपनी का market capitalization (market value) करीबन 908 करोड़ रुपए है।
हाल ही में 18 जुलाई 2023 को इस कंपनी के शेयर ₹146.15 रुपए पर बंद हुई है। आपको बता दें कि आज के समय में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत BSE बाजार में ₹146.15 रुपए है और NSE बाजार में ₹149.70 रुपए है।
आगे पढ़े।