Multibagger Stocks: Cavi Elettrici e Affini Torino, जिसे आमतौर पर CEAT (सीएट) के नाम से जाना जाता है। यह आरपीजी ग्रुप की प्रमुख कंपनी में से एक है, और वर्तमान समय में सीएट भारत के प्रमुख टायर निर्माता कंपनी में से एक है जिसके साथ ही इस कंपनी की वैश्विक बाजारों में उपस्थिति भी मौजूद है।
हाल ही में इस टायर कंपनी ने अपने जून तिमाही महीने की नतीजों की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार कंपनी ने इस तिमाही महीने में 16 गुना से भी अधिक का मुनाफा दर्ज किया गया है। इस कंपनी के 20 रुपए के लॉन्ग टर्म शेयर में भारी रिटर्न देखने को मिला है, जिसके साथ ही इस कंपनी ने अपने निवेश को करोड़पति बना दिया है।
इसे भी पढ़ें।
- Stocks to Buy Today: Best Shares to Buy in India | India Infoline
- Best Stocks to Invest for Long Term in 2023
पिछले 1 सालों में कंपनी ने करीबन 119 सीधी का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि इसके बावजूद भी ब्रोकरेज का कहना है कि इसके शेयर को फटाफट बेच दिया जाए, क्योंकि ब्रोकरेज के मुताबिक करीबन 43 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सिएट कंपनी के शेयर प्राइस में कमजोर मार्केट सेगमेंट में यह 0.98 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 2468.85 रुपए के आसपास बंद हुआ है।
20 रुपए के शेयर का शानदार रिटर्न।
हाल ही में सिएट कंपनी के लॉन्ग टर्म 20 रुपए के शेयर ने अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न दिया है। 10 अगस्त 2001 में सिएट कंपनी का शेयर केवल 19.96 रुपए पर बेचा जा रहा था, जबकि अभी के समय में यह 2468.85 रुपये पर है। जिससे यह साफ होता है कि केवल 22 सालों में ही इस कंपनी ने अपने निवेशकों की पूंजी को करीबन 12269 फ़ीसदी तक बढ़ाया है।
जिसके साथ ही इस कंपनी के इन्वेस्टर्स की आय 22 सालों में 1 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई। कंपनी ने अपने long-term में काफी अच्छा मुनाफा दिया, उसके साथ ही साथ इसमें शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। हालांकि इसके बावजूद भी ब्रोकरेज द्वारा 43 फीसदी की भारी गिरावट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें।