दोस्तों आज हम इस लेख में एक बहुत ही सरल लेकिन बहुत ही अच्छा Profitable Business Ideas लेकर आये हैं। जिसका नाम है Plywood Business. इस Business को आप बहुत ही कम पूंजी में Start कर सकते हैं तथा इस Business को आप खुद से काम करके इसे बड़े स्तर तक आप लेकर जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं की Plywood का Business कैसे Start करें और इससे कैसे मुनाफा कमाए।
Plywood Product क्या होता है?
आज के समय में लकड़ी का इस्तेमाल के साथ – साथ Plywood का इस्तेमाल Furinture के समान बनाने के लिए किया जाता है। Plywood एक ऐसा लकड़ी होता है जो की पतला सा लकड़ी का टुकड़ा होता है जो की लम्बा और चौड़ा दोनों होता है। इस तरह की लकड़ी को Plywood का नाम दिया गया है। आज के समय में इन Plywood से कई तरह के Product बनाये जाते हैं जिसे हम आपको इस लेख में आगे बताएँगे।
वैसे Product जो की Plywood से बनाया जाता है इन Product को Plywood Product कहा जाता है। वैसे तो Plywood से कई Product बनाये जाते हैं जिसका List 100 से भी ज्यादा संख्या का है। पर कुछ अगर मुख्य Product की बात की जाये तो Table, अलमाड़ी, Desk, Chair, Wall इत्यादि Plywood से बनाये जा सकते हैं। तथा इसको बनाने के बाद Market में इसका Service या Product को Direct बेचा जा सकता है।
Plywood Product का Business कैसे Start करें?
Plywood Product का Business की बात की जाए तो इसमें लागत बहुत ही कम लगता है। आप वैसे तो 20 से 30 हजार रूपये के बजट का Product से इस काम को Start कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो 5000 रूपये के बजट से भी इस काम को Start कर सकते है। और अगर Maximum Investment की बात की जाए तो आप 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये के बजट तक भी इस काम को Start कर सकते हैं।
Plywood Product का Business Start करने के लिए सबसे पहले आपको अपने दिमागी में केवल कुछ Products को चुनना है जिसका Demand आपके Market में है और वैसे Product को बनाने के बाद आसानी से Sell किया जा सके। उदाहरण के लिए Computer Desk, Study Table Desk, Counter Desk, Alimrah, Locker, Chair, Shoes Carry कुछ ऐसे Plywood Product है जिसे Market में आसानी से बेचा जा सकता है।
Plywood Product किस प्रकार से तैयार किया जाता है?
Plywood Product को तैयार करने में Carpenter Tools तथा Fevicol, Plywood Sheet, Hard Steel Nail, Tep इत्यदि का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के मैं मानता हूँ की एक व्यक्ति को एक छोटा सा Librar खोलना है और वो अपने Library के लिए Study Desk With Partition बनवाना चाहता है।
ऐसे में सबसे पहले Plywood की Thickness का Selection किया जाता है जो की 1/8 Inch से लेकर 3/4 Inch तक होता है। Library में इस्तेमाल होने वाला Plywood का Thickness 19 mm का होता है। Thickness को अलग – अलग Unit में मापा जा सकता है, ऐसे में जितना मोटा Thickness किसी भी Plywood का होता है, उतना ही ज्यादा उस Plywood का Cost बढ़ता जाता है।
ऐसे में यह देखना होता है की किसी भी Structure के लिए कितना Thickness Plywood का Sufficients है। इसके साथ ही अगर व्यक्ति को Thickness बहुत ज्यादा बढ़ाना होता है तो ऐसे में दो या तीन Plywood को आपस में Fevicol से जोड़ कर चिपका कर उसकी Thickness को मोटा कर दिया जाता है।
आम तौर पर Market में 8/4 का Plywood आता है। यह 8/4 Feet में होता है। ऐसे में किसी भी Product को बनाने से पहले उसका Layout यानी की Structure, Copy पर Design की जाती है। जिसमे लम्बाई, चौड़ाई, ऊंचाई, लगने वाले Sheet का Area इत्यादि अच्छे से Accurate तरीके से Calculate किया जाता है।
उसके बाद Plywood को अलग – अलग Area में Plywood Cutter की मदद से काट दिया जाता है। फिर उस पर Plywood Sheet लगाया जाता है जिसके लिए Fevicol का इस्तेमाल किया जाता है। Fevicol का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि Plywood Laminate Sheet अच्छे से चिपक जाए। चिपकाने के दौरान Plywood Tape का भी इस्तेमाल किया जाता है।
साथ ही Structure को जोड़ने के लिए Nail यानी की कांटी का इस्तेमाल किया है। यह कांटी भी अलग – अलग Size और Shape के होते हैं। इस तरह से किसी भी Plywood के Product को तैयार किया जाता है। आइये अब जानते हैं की Plywood का काम करके कैसा पैसे कमाया जा सकता है।
Plywood Product का काम करके पैसे कैसे कमाए?
Plywood का काम करके आप कई प्रकार के Products को बना सकते हैं। उसके बाद आप इन Products को Sell करके पैसे कमा सकते हैं। साथ ही अगर आपको कोई Order दें यानी की यह बोले की उनके Shop के लिए Counter बनाना है, या फिर किसी व्यक्ति के लिए Computer Desk बनाना है। तो ऐसे में आप Plywood का काम करके पैसा कमा सकते हैं। यानि की आप Plywood का Service देकर पैसा कमा सकते हैं। या फिर आप Plywood का अलग – अलग Product को बनाकर पैसा कमा सकते हैं।
क्या Plywood Product का Business एक Profitable व्यवसाय है?
जी हाँ बिलकुल, Plywood Product का Business एक Profitable व्यवसाय है। क्यूंकि आने वाले समय में Furniture का Demand बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे कई सारे Product है जैसे की Bed, Table, Desk इत्यादि जो Market में बहुत ज्यादा बिकता है।
इन Product को बनाने से लेकर बेचने तक की प्रक्रिया में आप आराम से 20% का Margin कमा सकते हैं। आप भले ही इस काम को शुरुवात में छोटे स्तर से करेंगे, पर आप इस काम को समय के साथ – साथ बहुत बड़ा तक लेकर जा सकते हैं।
Plywood एक ऐसा लकड़ी होता है जिससे की कई तरह के Products को बनाये जा सकते हैं। ऐसे में Plywood का Business Start करने या सिखने के लिए भी ज्यादा पैसा नहीं लगता है। आप 3000 रुपया का कीमत से भी Plywood Product का काम Start करके देख सकते हैं। ऐसे में आप इस Business को Start जरूर करें। यह एक बिलकुल Profitable Business है।