PNB Q1 Results: बैंक का मुनाफा पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 307% अधिक होने के साथ 1255 करोड रुपए पर पहुंचा, ऐसेट क्वालिटी में भी देखने को मिली सुधार, NPA में भी आई गिरावट।

PNB Q1 Results: PNB (Punjab National Bank) भारत के प्रमुख फाइनेंसियल सर्विस बैंक में से एक है, जो कि अपने कस्टमर्स के साथ-साथ अपने निवेशकों को भी अच्छी सर्विस प्रदान करता है। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के जून तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा की है, जिसके अनुसार कंपनी का नेट प्रॉफिट करीबन 307 फ़ीसदी बढ़कर 1255.4 करोड रुपए हुआ है। यही अगर कंपनी के पिछले साल के तिमाही नतीजों की बात करें तो वह करीबन 308.4 करोड रुपए नेट प्रॉफिट था, इसका सीधा मतलब यह है कि इस साल के तिमाही महीने में कंपनी के मुनाफे में करीबन 4 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इसे भी पढ़ें।

PNB भारत के प्रमुख सरकारी बैंक में से एक है, जिसके इस तिमाही महीने में मार्च तिमाही के 1,158.61 करोड़ रुपये के मुकाबले में 8.3 फीसदी का नेट प्रॉफिट दर्ज हुआ है। जिसके साथ ही कंपनी के ऐसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो सालाना आधार पर 6.79 फ़ीसदी से बढ़ कर 89.83 फीसदी हुआ, जो कि पिछले तिमाही महीने में केवल 83.04 फीसदी था। तो कुल मिलाकर इस साल कंपनी का मुनाफा पिछले मुनाफे के मुकाबले काफी बेहतर रहा है।

NPA में देखने को मिली गिरावट।

हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुनाफे से काफी बेहतर रहा है, लेकिन इसके साथ ही कंपनी का NPA भी घट गया है। जून तिमाही महीने में बैंक की gross non-performing assets (GNPA) में भारी गिरावट देखने को मिला है, जिसके साथ ही यह 7.83 प्रतिशत हो गया है जो कि पिछले तिमाही महीने में यह करीबन 8.74% था। इसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक का नेट NPA भी जून तिमाही महीने में 1 98 फ़ीसदी घट गया है, जो कि पिछले तिमाही महीने में 2.72 फ़ीसदी पर था।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment