शेयर मार्केट में आया भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 1.6 लाख करोड़ रुपये, आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली।

शेयर मार्केट में आया भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 1.6 लाख करोड़ रुपये, आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली।: शेयर बाजार पिछले 7 दिनों से काफी तेजी से बढ़ रहा था जिसका सिलसिला शुक्रवार को थम गया है। कई बड़ी कंपनियां सहित इंफोसिस की कमजोर नतीजे के कारण सेंसेक्स आज करीब 890 अंक लुढ़क कर बंद हुआ है।

बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर और टेक शेयरों में देखने को मिला है। इसके साथ ही मेटल, कंजूमर डयूरेबल्स और FMCG शेयरों में भी बिकवाली दिखी। स्मॉल कैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली जिसके बाद बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिला लेकिन मिडकैप शेयरों का इंडेक्स लाल निशान में ही बंद हुआ। इस गिरावट के कारण शेयर बाजार में आज निर्देशकों को लगभग 1.61 लाख करोड़ रुपया डूब गए।

List of Top IT Companies in NSE – IT Sector Stocks – Upstox

बाजार में निर्देशकों के 1.61 लाख रुपया डूबे।

बीएसआई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट केपीटलाइजेशन आज यानि 21 जुलाई को घटकर 302.43 लाख करो चुप्पी पर पहुंच गया है। लेकिन पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 20 जुलाई को 304.04 लाख करोड़ रुपये था और इस प्रकार कंपनी को मार्केट में आज तकरीबन 1.61 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

Performance of stocks in IT Services & Consulting sector

इन्हें भी पढ़े।

सेंसेक्स के 5 सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों।

आज के दिन सेंसेक्स के बाकी 20 शेयरों में भी गिरावट देखा गया। इसके अलावा इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट 7.72% देखने को मिला। इसके साथ हिंदुस्तान युनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एचसीएलटेक आदि कैसी अरबी आज लाल निशान के साथ बंद हुआ, इनमें करीब 2.52% से लेकर 3.53 तक का गिरावट देखने को मिला।

नीचे दिए गए तस्वीर के द्वारा आप देख सकते हैं कि सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल है।

आगे पढ़े।

Ahasolar Tech IPO Listing: फ्लैट एंट्री से मायूसी, लेकिन एक ही झटके में लगा अपर सर्किट।

लगाइये अपना पैसा APOLLO HOSPITAL के Share में, महज 03 साल में ₹1500 का यह Share पहुंचा ₹5200 पे। 

Leave a comment