Stock Market : Larsen & Toubro ने किया 10,000 करोड़ रुपए के भारी शेयर बायबैक का ऐलान, जानिए क्या है जेफरीज और ब्रोकरेज हाउसेस की राय।

Stock Market : Larsen & Toubro ने किया 10,000 करोड़ रुपए के भारी शेयर बायबैक का ऐलान, जानिए क्या है जेफरीज और ब्रोकरेज हाउसेस की राय।

Larsen & Toubro Shares : Larsen & Toubro एक Global Operations के साथ एक भारतीय Multinational Corporation है, जोकि भारत के 5 सबसे बड़े फेब्रिकेशन कंपनियों में से एक माना जाता है। हाल हि में लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की है, जिसके लिए कंपनी द्वारा प्रति शेयर की कीमत 3000 रुपये तय किया गया है।

इस घोषणा के तहत कंपनी प्रीमियम पर अपने ही शेयर निवेशकों से वापस खरीदेगी। जो कि मंगलवार को दर्ज किए गए क्लोजिंग प्राइस की करीबन 17% पर चल रही है, जिसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसी के साथ कंपनी का शेयर एनएसई बाजार पर 103.25 रुपये यानी कि 4.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2664 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें।

Jefferies की राय।

Larsen & Toubro कंपनी द्वारा किए गए ऐलान पर Jefferies ने खरीदारी की रेटिंग दी है, जिसके अनुसार ₹3050 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया गया था। Jefferies के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर ही रहा है, जिसके साथ ही कंपनी की प्रॉस्पेक्ट पाइपलाइन सालाना आधार पर 33% के ऊपर है।

इसके अलावा कंपनी के वित्तीय वर्ष 2023-24 में आर्डर फ्लो में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं, जो कि चुनाव फ्रंट-लोडेड ऑर्डर फ्लो को मुख्य रूप से बढ़ावा देगा। इसके साथ ही कंपनी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में मार्जिन रिकवरी से भी फायदे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ब्रोकरेजेज हाउसेस की राय।

Larsen & Toubro कंपनी द्वारा किए गए ऐलान पर ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि इस स्टॉक पर खरीदारी की राय के साथ साथ 3,080 रुपए प्रति शेयर के भाव का लक्ष्य दर्ज किया है। इसके साथ ही कंपनी की पहली तिमाही महीने में बड़ा रिन्यूएबल ऑर्डर और कोरे एग्जीक्युशन भी पॉजिटिव रहा है।

ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के प्रति शेयर पर 3,050 रुपए का टारगेट तय किया है। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले 6 महीने में चुनाव की वजह से ऑर्डरफ्लो बेहतर देखने को मिला है, जिसके साथ ही दूसरे 6 महीने में मार्जिन में भी अच्छी रिकवरी देखने को आई।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।