UCO Bank Q1 Results: यूको बैंक भारत का एक वाणिज्य बैंक है और भारत सरकार का उपक्रम है। यूको बैंक ने हाल ही में अपने अप्रैल-जून तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा की है, जिसके अनुसार इस तिमाही महीने में कंपनी के नेट प्रॉफिट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके साथ ही कंपनी का नेट प्रॉफिट 80 फ़ीसदी के उछाल के साथ 223 करोड रुपए पर पहुंच गया है।
यूको बैंक द्वारा जारी किए गए नतीजों के अनुसार बैंक के नेट प्रॉफिट बढ़ने का मुख्य कारण खराब लोन में गिरावट को बताई गई है। इसके साथ ही यूको बैंक ने यह भी बताया है कि इसी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही महीने में कंपनी की कुल आय करीबन 3797 करोड रुपए से बढ़कर 5857 करोड रुपए पर पहुंच गई है। जोकि पिछले साल इसी तिमाही महीने में करीबन 5224 करोड रुपए थी, और इसके साथ ही कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट करीबन 124 करोड़ रुपए था।
इसे भी पढ़ें।
ऐसेट क्वालिटी में सुधार-
यूको बैंक के अप्रैल-जून तिमाही महीने में नेट प्रॉफिट में शानदार तेजी देखने के साथ-साथ ऐसेट क्वालिटी में भी भारी सुधार देखने को मिला है। बैंक द्वारा ऐसेट क्वालिटी के मामले में भी बेहतर परफॉर्मेंस को दर्ज किया गया है। जिसमें जून 2023 तक बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 7.82 फ़ीसदी की कमी के साथ 4.48 फ़ीसदी हो गया है। और इसी के साथ यूको बैंक का नेट (NPA) पिछले वर्ष के NPA की तुलना में 2.49 फीसदी कि कमी के साथ 1.18 फ़ीसदी हो गया है। जिसके साथ ही बैंक के शेयरों में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें।