वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुमान से भी ज्यादा रहा मुनाफा, 288 करोड़ के मुनाफे के साथ ऐसेट क्वालिटी में देखने को मिला सुधार।

RBL Bank Q1 Results: RBL Bank भारत के बेहतरीन प्राइवेट सेक्टर बैंक में से एक है, जिसके शेयर पिछले साल 2022 में 74.15 रुपए पर थे, और इसके बाद 2023 में इसके शेयर में काफी उछाल देखने को मिला। जिसके साथ ही इसका शेयर 155 फ़ीसदी बढ़कर 179.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही महीने में बैंक को 201 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, इसी के साथ बैंक का मुनाफा अभी उम्मीद से काफी बेहतर रहा है।

इसे भी पढ़ें।

हाल ही में आरबीएल बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही महीने के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार जितना अनुमान लगाया गया था उससे कहीं ज्यादा मुनाफा देखने को मिला है। ब्रोकरेज के अनुमान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 257 करोड रुपए का मुनाफा हो सकता था, लेकिन वित्तीय वर्ष 2023-24 में 288 करोड़ रुपए का मुनाफा देखने को मिला है।

जिसके साथ हि ऐसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्रॉस एनपीए समान अवधि के 4.08 फ़ीसदी यानी कि 2419.9 करोड़ रुपए से घटकर 3.22 फ़ीसदी यानी की 2404.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

आरबीएल बैंक के इंटरेस्ट रेट में 21.3 फ़ीसदी बढ़ोतरी

जारी किए गए नतीजे के अनुसार आरबीएल बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 21.3 फ़ीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन इस बार इंटरेस्ट रेट से होने वाली कमाई का जितना अनुमान लगाया गया था, उससे थोड़ा कम ही मुनाफा देखने को मिला है।

आरबीएल बैंक का इंटरेस्ट रेट का सालाना आधार पर 1251.9 करोड़ रुपए का अनुमान लगाया गया था, लेकिन यह ब्याज दर सालाना आधार पर 1027.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1246.2 रुपए करोड़ पर रही।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment