दोस्तों, अगर आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करनी है तो आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है आज के इस लेख में हम बताने वाले हैं कि डिमैट अकाउंट क्या होता है इसे कैसे बनाना चाहिए इसमें कितना रिस्क है इत्यादि। चलिए लेख शुरू करते हैं और इसके बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
Demat Account क्या होता है?
डीमेट का फुल फॉर्म Dematerialized Account होता है। डीमैट खाता एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक खाता होता है, जिसमें हम अपने शेयर, बांड और अन्य निवेश युक्तियों को ऑनलाइन रूप में संचायीत करते हैं। इससे हमें बिना कागजी प्रमाणित या फिजिकल सर्टिफिकेट के खरीद बिक्री करने में सुविधा होती है।
डिमैट खाते का उपयोग शेयर बाजार और अन्य निवेश के लिए किया जाता है यह हमारे बैंक खाते से जुड़ा होता है और खरीदारी और बेच-बिक्री को आसान बनाता है। सीधे और आसान शब्दों में कहें तो डीमैट खाता बैंक लॉकर की तरह ही काम करता है जो हमारे शेयरों को सुरक्षित रूप से संग्रहित करता है।
इसे भी पढ़ें।
- Trading – Online Share Market Trading App in India – Best ..
- Zerodha – Online stock trading at lowest prices from India’s ..
Demat Account क्यों बनाना चाहिए?
- अब हम बात करेंगे डिमैट अकाउंट क्यों बनाना चाहिए इसके फायदे क्या है। इस बढ़ती महंगाई में कोई चाहता है कि थोड़ी पार्ट टाइम जॉब करके हम अपनी Earning कुछ हद तक बढ़ा सके इसलिए वह पार्ट टाइम ट्रेडर बनते हA शेयर की खरीद और बिक्री करते हैं।
- हम कम से कम एक शेर को भी खरीद और बेच सकते है।
- पहले शेयर को बेचना बहुत ही मुश्किल काम था हमें इसे एक ग्रुप में करके शेयर को बेचना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है डीमेट खाते के जरिए हम एक शेर को भी आसानी से बेच सकता है।
- क्योंकि डिमैट अकाउंट इलेक्ट्रॉनिक्स है इसलिए चोरी या डकैती की कोई संभावना नहीं होती है डिमैट अकाउंट के माध्यम से शेयर खरीदने के बाद कोई भी चोरी या लूट जाने की संभावना बिल्कुल भी नहीं होती ऐसा कोई खतरा ना होने की वजह से यह सुरक्षित होते हैं।
- पहले शेयर को ट्रांसफर करने के लिए उन्हें कंपनी रजिस्टर के पास भेजा जाता था जिसमें महीनों का समय भी लगता था और बहुत बार यह गायब भी हो जाते थे लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है शेयरों का तत्काल ट्रांसफर हो जाता है।
Demat Account कैसे बनाएं?
- डीमैट खाता खोलना बहुत ही सरल है इसे आप केवल एक कंप्यूटर लैपटॉप या स्मार्ट फोन की मदद से कुछ समय में खोल सकते हैं।
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए सरल प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित है उसका पालन करें। - सबसे पहला और महत्वपूर्ण चरण आपको अपना मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा और पैन कार्ड बनवा करके रखना होगा तभी आपका डिमैट खाता खुलेगा।
- हमारे पास डीमैट खाता खोलने के लिए बहुत सारे ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप थोड़ी जांच पड़ताल करके कोई एक ऐप पर डीमैट खाता खोल सकते हैं।
- उदाहरण के लिए मैंने लिया कि आपने Groww एप डाउनलोड किया है। अब आप उसका वेबसाइट खोल कर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें।
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके मोबाइल नंबर सत्यापित करें और फिर पैन नंबर दर्ज करें और अपनी पहचान की पुष्टि करें।
- जैसे आईएफएससी कोड हो गया खाता संख्या हो गया दर्ज करके बैंक विवरण को सत्यापित करें। अपने व्यवसाय के पिता और माता के नाम का विवरण दर्ज करें और केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको ई-हस्ताक्षर करने का ऑप्शन आएगा तो उसे पूरा करें। लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के बाद उसे भी दर्ज करें।
- ब्रोकर की ओर से दस्तावेज सत्यापन पूरा होने के कुछ ही घंटों के बाद आपका खाता सक्रिय किया कर दिया जाएगा।
- इतना करते हुए आपका दिमाग खाता बनकर तैयार हो जाएगा और अब आप अपने ट्रेडिंग करने के लिए तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें।
- UCO Bank Q1 Results: यूको बैंक के नेट प्रॉफिट में देखने को मिला शानदार तेजी, कंपनी का नेट प्रॉफिट 80% बढ़कर हुआ 223 करोड़ रुपये, ऐसेट क्वालिटी में भी देखने को मिला सुधार।
- Nestle Share Price: 4200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उड़ीसा में करेगी 10वीं फैक्ट्री स्थापित, कंपनी के स्टॉक में आई तेजी, जानिए क्या है खरीदी और बिक्री को लेकर निवेशकों की रणनीति?