Candle Stick क्या होता है? कितने प्रकार होते हैं? कितने पार्ट होते हैं? और कैंडलेस्टिक चार्ट क्या होता है?

Candle Stick क्या होता है? कितने प्रकार होते हैं? कितने पार्ट होते हैं? और कैंडलेस्टिक चार्ट क्या होता है?

कैंडल स्टिक की शुरुआत 1850 में जापान के राइस ट्रेडर ने की थी। जापानी राइस ट्रेडर्स कैंडलेस्टिक चार्ट के हेल्प से राइस के फ्यूचर प्राइस मूवमेंट को Predict करने की कोशिश करते थे। दोस्तों कैंडलेस्टिक या जिसे हम सिंपल कैंडल भी कहते हैं, एक रेक्टेंगल के आकर का होता है और हर कैंडलेस्टिक फिक्स टाइम इंटरवल के पीरियड को शो करता है। जैसे 1 मिनट का कैंडलेस्टिक 1 घंटे का कैंडलेस्टिक 1 दिन या 1 सप्ताह का कैंडलेस्टिक।

इसे भी पढ़ें।

एक कैंडलेस्टिक अपने टाइम इंटरवल में 1 शेयर के चार इंपॉर्टेंट प्राइस को बताता है और वह चार प्राइस है –

  • Opening Price
  • Closing Price
  • Highest Price
  • Lowest Price

Candle Stick के कितने पार्ट होते हैं?

Candlestick के 3 पार्ट होते हैं।

  • Upper Shadow : Indicates Highest Price
  • Body : Indicates Opening/Closing Price
  • Lower Shadow : Indicates Lower Price

Candle Stick के कितने प्रकार होते हैं?

  • Bullish Candle/Positive Candle : बुलिश कैंडल का यह मतलब होता है कि से कैंडल के इंटरवल में शेयर की प्राइस बढ़कर Close हुई है।
  • Bearish Candle/Negative Candle : बुली स्कैंडल का उल्टा होता है बेरिश कैंडल। इसका यह मतलब होता है कि कैंडल के इंटरवल में शेयर की प्राइस घटकर बंद हुई है।

Candle Stick Charts

  • बहुत सारे कैंडल से मिलकर बने हुए चार्ट को कैंडलेस्टिक चार्ट कहते हैं। एक कैंडलेस्टिक चार्ट अलग-अलग Shape और Size का होता है। हर कैंडलेस्टिक चार्ट में कैंडल का इंटरवल हम अपने मन से सेट कर सकते हैं।
  • अगर हम 5 मिनट का कैंडल सेट करते हैं इसका मतलब है कि हम चार्ट में स्टॉक प्राइस के मूवमेंट को 5 मिनट के कैंडल के इंटरवल में देख पाएंगे।
  • इसी तरह हम 1 दिन का कैंडल सेट करते हैं इसका मतलब है कि चार्ट में स्टॉक प्राइस के मूवमेंट को 1 दिन के कैंडल के इंटरवल में देख पाएंगे।
  • हर कैंडल के इंटरवल में सेल की प्राइस अलग-अलग होती है जिसकी वजह से कैंडलेस्टिक चार्ट में अलग-अलग साइज के कैंडल मिलते हैं। अलग-अलग साइज के कैंडल मिलकर पैटर्न बनाते हैं। टेक्निकल एनालिसिस में हम ऐसे ही पैटर्न को को पढ़कर शेयर की प्राइस के मूवमेंट को Predict करने की कोशिश करते हैं।

निष्कर्ष :

दोस्तों उम्मीद है कि आपको इस लेख से कैंडलेस्टिक चार्ट के बारे में जानकारी जरूर मिली होगी अगर फिर भी आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप बेहिचक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। “धन्यवाद आपका दिन शुभ हो”

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।