दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको किताब लिख कर किताब को छपवा कर पैसे कमाने के बारे में बताएँगे। यह एक बहुत ही पुराना और बहुत ही फायदेमंद वाला किताब है। आप इस बिज़नेस से हर महीने घर बैठे लाखो रुपया कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की आप अपना खुद का किताब लिख कर पैसे कमा सकते हैं।
किताब लिख कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
किताब लिख कर पैसे कमाने का तरीका बहुत ही प्रसिद्ध तरीका है। आज दुनिया भर में कई लोग केवल किताब लिख कर और उसे बेच कर करोडो रुपया कमा लेते हैं। सबसे पहले राइटर किसी ऐसे टॉपिक पर किताब को लिखता है जिससे की लोगो को किसी विषय में मदद मिल सके।
उसके बाद उस किताब की डिजिटल रूप से तैयार कीया जाता है, यानी की वह किताब कितने पेज की होगी, किताब की डिज़ाइन कैसे होगी, किताब में किस तरह का इमेज को ऐड करना है। किताब का फ्रंट कवर कैसा होगा इत्यादि। उसके बाद उस किताब को डिजिटली तैयार कर के एक बार फिर से कन्फर्म करना होता है की किताब को छापना है या नहीं।
उसके बाद किसी पब्लिकेशन से कांटेक्ट कर के या फिर प्रिंटिंग प्रेस से कांटेक्ट कर के उस किताब की प्रिंट ली जाती है। साथ ही उस किताब का लाइसेंस भी लेना होता है, की यह किताब आपका ओरिजिनल लिखा हुआ है और यह किताब को और कोई छाप या प्रिंट नहीं कर सकता है।
How to Copyright a Book in India? – Bytescare इंटरनेट पर आप वेबसाइट के माध्यम से आप अपने किताब की डिजिटल प्रिंट को सबमिट कर के अपने किताब को कॉपीराइट ले सकते हैं। किताब को पूरी तरह से छप जाने के बाद आपको अब इसे बेचना होगा तभी आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
किताब छापने के बाद बेचें कैसे?
किताब को छपने के बाद बेचने के कई तरीके है जैसे की बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने किताब को लिस्टिंग कर सकते हैं। जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट इत्यादि कुछ प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने किताब को लिस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा भी और अन्य वेबसाइट जैसे की गूगल रीड, स्क्रिब्ड जैसे प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने किताब को लिस्ट कर सकते हैं और उन्हे बेच सकते हैं।
इसके अलावा भी आप अपने किताब के लिए खुद का एक वेबसाइट बना सकते हैं और उस वेबसाइट पर उस किताब के बारे में जानकारी अपलोड कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने किताब के फिजिकल कॉपी के अलावा डिजिटल कॉपी भी बेच सकते हैं – जैसे की अमेज़न किंडल वेबसाइट पर आप अपने किताब की डिजिटल कॉपी को भी बेच सकते हैं।
इसके अलावा किताब को बेचने के लिए आप लोकल बुक स्टोर, और कई अन्य बुक स्टोर पर जाकर अपने किताब को वहां पर प्रमोशन करवा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन एड् चला कर भी अपने किताब की सेल्लिंग करवा सकते हैं। जैसे की गूगल एड् और फेसबुक एड् दो बहुत बड़े एडवरटाइजिंग कंपनी है जहाँ पर आप अपने किताब को ऑनलाइन प्रमोशन कर सकते हैं।
किस टॉपिक पर किताब को लिखें?
आप ऐसे टॉपिक पर किताब को लिखिए जिसमे आप बहुत ही एक्सपर्ट है और आप उस टॉपिक के बारे में लोगो को अच्छे से जानकारी दे सकते हैं। हालाँकि अगर आप केटेगरी की बात करें तो ऐसे कई केटेगरी है जैसे की हेल्थ, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, इंजीनियरिंग इत्यादि।
उदाहरण के लिए अगर मैं किसी टॉपिक पर किताब को लिखूं तो मैं दो टॉपिक पर किताब को लिख सकता है हूँ. पहला ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और दूसरा कंप्यूटर रिपेयरिंग कैसे करें। ये दो टॉपिक को मुझे बहुत अच्छे से आता है और कम से कम इतना तो आता है की मैं इन पर किताब को लिख सकूं और वैसे लोगो को सीखा सकूं जिन्हे कंप्यूटर के बारे में कुछ भी नहीं आता है।
किताब को कॉपी में लिखे या फिर टाइप कर के लिखें?
किसी भी किताब को लिखने के लिए आप या तो कॉपी पर लिख सकते हैं और फिर बाद में उसे डिजिटल में कन्वर्ट कर सकते हैं। या फिर पेज पर पुराने टाइप राइटर की मदद से लिख सकते हैं, या फिर आप कंप्यूटर में टाइप कर के लिख सकते हैं।
हालाँकि मैं आपको यह सलाह दूंगा की आप थोड़ा कंप्यूटर को चलाना सिख लीजिये और साथ में यह भी सिख लीजिये की कंप्यूटर की मदद से किताब को कैसे तैयार किया जाता है। ऐसे में आप ऑनलाइन डॉक् ऐडिटर टूल – गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कर के अपने किताब को टाइप कर लिख सकते हैं।
वही हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप गूगल इनपुट टूल एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की बिलकुल फ्री है और आप आसानी से हिंदी टाइपिंग को कर सकते हैं। गूगल डॉक्स में आर्टिकल लिखने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आपके आर्टिकल हमेसा के लिए क्लाउड में सेव रहेंगे।
किताब लिख कर और छाप कर कितने पैसे कमा सकते हैं?
किताब को लिख कर और छाप कर आप घर बैठे महीने का लाखो रूपए कमा सकते हैं। मैंने कुछ दिन पहले एक किताब को ऑनलाइन आर्डर किया था जिसका नाम था – CHIP LEVEL LAPTOP REPAIR MADE EASY यह किताब को मैंने यूट्यूब पर एड देख कर आर्डर किया था। जो की मुझे एक किताब का 1500 रूपये पड़ा था।
उस हिसाब से अगर यह व्यक्ति एक महीने में 50 पीस किताब को बेचता है तो यह अपने किताब के जरिये हर महीने – 75000 रुपया कमाता है।
आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने किताब की कितनी हद तक मार्केटिंग करते हैं। यानी की आप जितना ज्यादा किताब की मार्केटिंग करियेगा उतना ज्यादा आप पैसे कमाइएगा। इस तरह से आप अपने किताब को बेच कर हर महीने लाखो रुपया भी कमा सकते हैं या फिर एक रुपया भी नहीं।
क्यूंकि किसी भी बिज़नेस या प्रोडक्ट सेल्लिंग में दो चीज़ें बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। पहला प्रोडक्ट की क्वालिटी और दूसरा प्रोडक्ट की मार्केटिंग। इसलिए आपके किताब में दम होने के साथ – साथ आपकी मार्केटिंग भी बहुत अच्छी होनी चाहिए और आपको लगातार अपने किताब की मार्केटिंग करते रहने चाहिए।