अगर आप बेरोजगार है तो जानिये बेरोजगार लोग पैसे कैसे कमा सकते हैं?

अगर आप बेरोजगार है और आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप जॉब पा सकते हैं। आप हमारे बातये गए तरीके से जॉब पा सकते हैं। तो आइये बिना देर किये हुए हम जानते हैं की आप कैसे और किन – किन तरीको से जॉब पा सकते हैं।

सबसे पहले आप यह समझिये की आपका स्किल क्या है और आप किस प्रकार का जॉब पाना चाहते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 12th पास है और आप चाहते हैं की आप केवल अच्छे और इज्जत वाला जॉब चाहते हैं तो उसके लिए भी जानकारी इस लेख में दिया गया है।

वही अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और आप किसी भी प्रकार के जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए उसके लिए भी जानकारी बतलाई गयी है। हालाँकि अगर आपको पैसे की सख्त जरूरत है तो आप शुरुवात में किसी भी प्रकार का जॉब करिये।

तो चलिए जानते हैं कुछ जॉब के बारे में और उसे खोजने के तरीके के बारे में किस प्रकार से आप जॉब पा सकते हैं और किस प्रकार से आप पैसे कमा सकते हैं।

जॉब कैसे मिलता है?

पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका यह है की किसी विभाग में या किसी दूकान में किसी के यहां जॉब कर लेना। जॉब बहुत से प्रकार के होते हैं। जैसे सिक्योरिटी गार्ड का जॉब, वेटर का जॉब, माली का जॉब, ड्राइवर का जॉब, कंप्यूटर ऑपरेटर का जॉब इत्यादि।

जॉब मुख्य प्रकार से दो तरह के होते हैं, पहला तरह के जॉब में स्किल और डिग्री की जरुरत होती है। वही दूसरा तरह के जॉब में शरीर का जरूरत होता है और यह काम में ज्यादा स्किल या डिग्री की जरुरत नहीं होती है।

उदाहरण के लिए मजदूरी के काम में कोई भी डिग्री या स्किल यानी ज्ञान की जरुरत नहीं होती है यह कोई भी आसानी से कर लेता है। बशर्ते उसके शरीर अच्छा होना चाहिए।

वही इस लेख में मैं आपको तीसरे तरह के लोगो के लिए जॉब के बारे में बताऊंगा की जो शारीरिक रूप से विकलांग होते हैं। इन लोगो के लिए भी कई प्रकार के जॉब है बस आपको ज्ञान होना चाहिए।

डिग्री वाले को जॉब कैसे मिलता है?

डिग्री वाले को जॉब गवर्नमेंट सेक्टर में मिलता है या फिर प्राइवेट सेक्टर में मिलता है। गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है।

उदाहरण के लिए अगर आप ग्रेजुएशन पास है तो आपको वेबसाइट पर कई प्रकार के गवर्नमेंट जॉब की नोटिफिकेशन आते रहेगा, जिससे की आप जॉब के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

उसके बाद आप दिए गए नोटिफिकेशन के आधार पर जॉब की फॉर्म को फील – अप करके फॉर्म को भर कर के एग्जाम को पास करके नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं। यह बहुत ही साधारण तरीका है जिससे की आप नौकरी पा सकते हैं।

प्राइवेट नौकरी डिग्री वाली कैसे मिलती है?

प्राइवेट नौकरी में स्टूडेंट्स को सबसे पहले अच्छे कॉलेज से डिग्री को कम्पलीट करना पड़ता है। जैसे की इंजीनियरिंग कॉलेज में, फार्मा कॉलेज, और ऐसे कई बड़े कॉलेज होते हैं जहाँ से डिग्री करने पर जॉब के लिए बड़े – बड़े कंपनी आती है।

लेकिन इन प्राइवेट कॉलेज से या बड़े – बड़े कॉलेज से डिग्री करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है या फिर बहुत ज्यादा पैसे चाहिए होता है। जो की एक मिडिल क्लास फैमली अफ़्फोर्ड नहीं कर सकता है।

बिना डिग्री और बिना स्किल वाले पैसे कैसे कमाए या जॉब कैसे पाए?

अगर मैं मानता हूँ की आपके पास कोई भी डिग्री नहीं है और आपके पास ना ही कोई हुनर है तो आप दो चीज़े कर सकते हैं। पहला चीज़ यह की आप मेहनत कर के पहले कहीं जॉब कर सकते हैं और साथ में कोई हुनर भी सीखते रहे, और फिर इस तरह से आप कुछ दिन में स्किल को सिख कर अपने आप को काबिल बना सकते हैं।

आइये हम आपको एक उदाहरण से बताता हूँ, अगर कोई व्यक्ति को कंप्यूटर के शॉप में जॉब मिलता है और वह केवल बेसिक काम को करता है। हालाँकि शुरुवात में उसे कंप्यूटर रिपेयरिंग नहीं आएगी और उसे सैलरी भी बहुत कम मिलेगी।

लेकिन वक़्त के साथ वह सीखता जायगा और साथ में कुछ पैसे भी जमा करते रहेगा। और फिर वह समय के साथ अपना दूकान आगे चल कर खोल सकता है। लेकिन यह एक दो महीने का खेल नहीं है बल्कि यह करने में सालो लग जाते हैं।

कोई जॉब नहीं देता है तो जॉब कैसे पाए?

कोई भी जॉब नहीं देता है लेकिन जब आप किसी रिफरेन्स या पहचान के द्वारा जाते हैं तो आपको जॉब मिलने में आसानी होती है। आज के समय में किसी भी बड़े शहर में हजारो दूकाने रहती है।

अगर आप सच्चे दिल से सभी दुकानों में विजिट करते हैं तो आपको हो सके 100 दूकान विजिट करने पर 90 दूकान कोई नौकरी ना दे, लेकिन 10 दूकान ऐसे जरूर है जो आपको नौकरी देगी।

वही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और टेलीग्राम ग्रुप पर भी आपको कई प्रकार के जॉब की आवश्यकता होती है। वे लोग अकसर जॉब के बारे में जानकारी फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर डालते रहते हैं।

वही अपना एप्प और कई सारे नौकरी प्रोवाइड करने वाले एप्प और वेबसाइट भी नौकरी के बारे में जानकारी देते रहते हैं। आप वहां भी फॉर्म को फील करके जॉब के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं।

आज के समय में ऐसे कई मॉल, रेस्टोरेंट, कपडे की दूकान जैसी जगह होती है जहां पर नौकरी के लिए लड़को की आवश्यकता होती है। वही कई सारे बड़े फ़ूड सेंटर जैसे की डोमिनोज़ पिज्जा, मैक्डॉनद, केएफसी जैसे स्टोर में आप काम कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाए?

आज के समय में पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन भी एक बहुत अच्छा तरीका है। आप कुछ दिन या कुछ महीने का समय देकर कोई कंप्यूटर स्किल को सिख कर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन फील्ड की सबसे अच्छी बात यह है की आप केवल एक लैपटॉप या मोबाइल की मदद से बिना एक्सट्रा पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमा सकते हैं।

बाइक या साईकिल की मदद से पैसे कमाए।

अगर आपके पास बाइक या साइकिल है तो आप जोमाटो में डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते हैं या फिर आप रपिडो में जॉब कर सकते हैं। आपके पास बाइक है या साइकिल भी हो तो आप डिलीवरी बॉय, या राइडर बन कर एक दिन का 800 रूपये से लेकर 1000 रूपये कमा सकते हैं।

Leave a comment