Bank of India Q1 : बैंक के मुनाफे में देखने को मिली शानदार तेजी, 176 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मुनाफा पहुंचा 1557 करोड रुपए, असेट क्वालिटी में भी सुधार।

BANK OF INDIA Q1 : बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) एक भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है, जोकि भारत के अग्रणी बैंकों में से एक है। वर्तमान में इसकी कुल 4,293 शाखायें मौजूद हैं। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में लगातार ऊंच-नीच देखने को मिलती ही रही है।

लेकिन हाल ही में 30 जून 2023 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है, जिसके अनुसार बैंक के इस वित्तीय वर्ष में 176 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके साथ ही कंपनी का मुनाफा 1557 करोड़ रुपए हो गया है। यही पिछले वर्ष के मुनाफे की बात करें, तो यह केवल 561 करोड रुपए ही था। इसी के साथ पिछले बार के मुनाफे से इस बार के मुनाफे में अधिक तेजी देखने को मिली है।

वही बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर गरीबन 45 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5914 करोड रुपए पहुंची। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में यह केवल 4072.4 करोड रुपए ही थी।

इसे भी पढ़ें।

ऐसेट क्वालिटी में सुधार।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक के बढ़ते हुए मुनाफे के साथ-साथ इसके ऐसेट क्वालिटी में भी भारी सुधार देखने को मिला है। इसी महीने में बैंक की ग्रोथ तिमाही आधार पर 7.31 फ़ीसदी से घटकर 6.67 फ़ीसदी रही है। इसके साथ ही बैंक की प्रोविजनिंग भी 1322 करोड रुपए से घटकर 824 करोड रुपए पर आ गई।

और वही पिछले तिमाही महीने के नेट पीएनपी की बात करें तो वह करीबन 1.66 फ़ीसदी से घटकर 824 फ़ीसदी पर रही। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया का नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी 3.37 फ़ीसदी रहा, जो कि करीबन 51 बोनस प्वाइंट तक बढ़ा है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment