Tata Steel Q1 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में देखने को मिली भारी गिरावट, 1.16 फ़ीसदी से गिरकर 115.25 पर बंद हुआ भाव, रेवेन्यू भी 6% हुआ कम।

Tata Steel Q1 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में देखने को मिली भारी गिरावट, 1.16 फ़ीसदी से गिरकर 115.25 पर बंद हुआ भाव, रेवेन्यू भी 6% हुआ कम।

Tata Steel Q1 Results: Tata steel company भारत देश की शीर्ष तीन इस्पात उत्पादक कंपनियों में से एक है, जो कि भारत देश की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में मुख्य भूमिका निभाता है। पिछले कई सालों से टाटा स्टील कंपनी के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, और टाटा कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा यह कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपने घरेलू और वैश्विक परिचालन पर 16000 करोड रुपए का पूंजी निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, कुछ हद तक शेयर बढ़ने की संभावना भी देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें।

लेकिन हाल ही में टाटा स्टील कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहली अप्रैल-जून की तिमाही महीने के नतीजे जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार कंपनी के पहले तिमाही महीने में नेट प्रॉफिट में करीब 93 फ़ीसदी गिरावट देखने को मिली है। जिसके साथ ही कंपनी का मुनाफा 524.85 करोड रुपए रहा है।.और यदि इसकी पिछले वर्ष कि मुनाफे की बात करें तो वह करीबन 7714 करोड रुपए रहा था।

इन आंकड़ों को देखकर यह साफ पता चलता है कि टाटा स्टील कंपनी के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि कंपनी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी का मुनाफा उम्मीद से अधिक हि रहा है। टाटा स्टील कंपनी द्वारा 24 जुलाई को जारी किए गए नतीजे के अनुसार कंपनी का शेयर एनएसई पर 1.16 फ़ीसदी गिरावट के साथ 115.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

इसके साथ ही टाटा स्टील कंपनी का रेवेन्यू भी 6.3 फ़ीसदी गिरकर 59,490 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह करीबन 63,430 करोड रुपए रहा था। हालांकि कंपनी के ब्रोकरों द्वारा पहले ही 112.8 करोड़ रुपए के घाटे का अनुमान लगा लिया गया था।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।