Suzlon Energy Q1 Result : जून तिमाही महीने के नतीजे जारी, मुनाफे में देखने को मिला 96% का भारी गिरावट, जानिए क्या है कंपनी का कहना।

Suzlon Energy Q1 Result : जून तिमाही महीने के नतीजे जारी, मुनाफे में देखने को मिला 96% का भारी गिरावट, जानिए क्या है कंपनी का कहना।

Suzlon Energy Q1 Result : Suzlon Group Of Company दुनिया के प्रमुख और देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी में से एक है। 15 मई, 2023 को जारी किये गये नतीजों के अनुसार इसकी कीमत 8.24 रुपये थी, और इसी के साथ पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी के शेयर में 105 फ़ीसदी बढ़ोतरी भी देखने को मिली है।

सुजलॉन एनर्जी कंपनी के पिछले 52 सप्ताह में 18.54 रुपए के उच्चतम स्तर के साथ कंपनी में भारी मुनाफा देखने को मिला और इसी के साथ इस कंपनी के एक स्टॉक की कीमत ₹22 रुपये निर्धारित की गई।

लेकिन हाल ही सुजलॉन कंपनी द्वारा 24 जुलाई 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार कंपनी के जून तिमाही महीने के नेट प्रॉफिट में 96% भारी गिरावट देखने को मिला है, जिसके साथ ही यह 101 करोड़ रुपए पर आ गया। और कंपनी के जून तिमाही महीने का नेट रिवेन्यू 1378 करोड रुपए से घटकर 1348 करोड़ रुपए पर पहुंचा।

Suzlon Energy slips 5% after net profit plunges 96% to – Mint

Suzlon Energy Q1 Results | ET Markets

क्या है कंपनी का कहना।

Suzlon Group के CEO जे पी चलसानी का कहना है कि सुजलॉन ग्रुप ऑफ कंपनी में प्लान के अनुसार लगातार ग्रोथ और स्टेबिलिटी देखने को मिल रहा है, जोकि बैलेंस शीट को मजबूत करने और कंपनी के कर्ज को कम करने पर ज्यादा फोकस कर रही है। इसी के साथ कंपनी अपने आर्डर को पूरा करने में भी पूरी मेहनत कर रही है, और कंपनी का फोकस आर्डर पूरा करने के ऑपरेशन को बढ़ाने पर ही है।

Suzlon Group के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती का कहना है कि देश अपने अर्थव्यवस्था के प्रति डेकार्बोनाइजेशन का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसके साथ ही कंपनी भी ग्रीन एनर्जी परिवर्तन के लिए तैयार है।

Tata Steel Q1 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में देखने को मिली भारी गिरावट, 1.16 फ़ीसदी से गिरकर 115.25 पर बंद हुआ भाव, रेवेन्यू भी 6% हुआ कम।

Suzlon Energy Q1 Result : जून तिमाही महीने के नतीजे जारी, मुनाफे में देखने को मिला 96% का भारी गिरावट, जानिए क्या है कंपनी का कहना।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।