
Dividend Stocks: Power Grid Corporation of India Limited भारत सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख उद्यम है, जिसमें भारत सरकार का 51.34% फ़ीसदी हिस्सेदारी है, और बाकी बची हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों और जनता की है।
हाल ही में सरकारी स्वामित्व वाली Power Grid Corporation कंपनी द्वारा यह ऐलान किया गया है कि प्रत्येक शेयर पर 4.75 रुपए फाइनल डिविडेंड के रूप में बांटा जाएगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने 10 मार्च 2008 से लेकर अब तक कुल 35 बार डिविडेंड बाटा है, जोकि कंपनी का डिविडेंड यील्ड करीबन 4.88 फ़ीसदी है।
Power Grid Corporation Of India Ltd Live Stock Price …
Power Grid Corporation कंपनी के आंकड़े हमेशा से काफी आकर्षक रहे हैं। कंपनी ने अपने रिकॉर्ड डाटा भी जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार कंपनी द्वारा डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान कि जाती है। हालांकि अभी भी इस डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की मंजूरी जानना बाकी है, जिसके बाद हि शेयरधारकों के खातों में इस डिविडेंड को भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें।
- Multibagger shares: सिर्फ 7 सालों में इस कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, निवेश करने वाले बने करोड़पति .
- Bikaji Foods: Bikaji Foods ने खरीदी Bhujialalji कंपनी में 49% हिस्सेदारी, कंपनी के शेयर 6 फीसदी बढ़कर हुआ 449.25 रुपये .
Power Grid Corporation कंपनी के आंकड़े पिछले कुछ वर्षों में काफी आकर्षक देखने को मिले हैं। और इस साल की शुरुआत से लेकर के अब तक कंपनी के शेयर में करीबन 60 फ़ीसदी तक की उछाल भी देखने को मिली है। कंपनी ने प्रत्येक शेयर पर 4.75 रुपये फाइनल डिविडेंड के रूप में बांटने का ऐलान किया है, जिसके साथ ही कंपनी के शेयर्स मंगलवार को एनएसई बाजार पर 0.57 फीसदी गिरकर 238.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
Power Grid Corporation के मुनाफे पर नजर डाले तो यह मार्च तिमाही महीने में करीबन 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ 4320.43 करोड़ रुपए पहुंचा। और वही पिछले आंकड़ों पर नजर डाले तो कंपनी कि पिछले वित्तीय वर्ष के इसी तिमाही महीने में 4156.44 करोड़ रुपए पहुंचा था, जिसके बावजूद कंपनी के तिमाही आंकड़ों के आधार पर कंपनी करीबन 18 फ़ीसदी के मुनाफे के साथ चल रही थी।
इसे भी पढ़ें।