बस का बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों बस का बिजनेस तो हर कोई करना चाहता है लेकिन बस का रूट परमिट कैसे मिलता है। बस कैसे और कहां से खरीदें, क्या कानूनी प्रक्रिया है, क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे, लागत एवं कमाई कितनी होगी आदि की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण कई लोग बस का बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं। लेकिन अगर आप बस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको बस बिजनेस की लगभग पूरी जानकारी देने वाले हैं। आप इस लेख को पूरा तक जरूर पढ़े।
बस बिजनेस शुरू करने से पहले जरूरी बातें।
दोस्तों पूरी प्रैक्टिकल जानकारी होना चाहिए जैसे कि आप अगर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले बस कंडक्टर भी बन सकते हैं या फिर ऐसे व्यक्ति को पार्टनर बनाएं जिससे बस का बिजनेस कभी किया हो या पहले से अनुभव हो। इससे यह हुआ कि आपको बस के बिजनेस में कभी भी नुकसान नहीं होगा। उसका जो भी हानि लाभ होगा उसके बारे में आपको एक तरह का कैलकुलेशन आपके पास होगा।
बस बिजनेस में रूट का सिलेक्शन।
रूट का सिलेक्शन इस तरीके से करना होगा कि वह जो रूट है उसमें भीड़ भी हो साथ ही ज्यादा पसंद चलती हों। इससे यह हुआ कि आपकी बस में कभी भी खाली नहीं जाएंगी और आपको जितना भी डीजल लग रहा है या फिर जितना भी आपका मेंटेनेंस आ रहा है, वह पूरा पैसा आपको निकल जाएगा और आपके जितने भी इम्प्लॉई हैं, जो कंडक्टर हैं या फिर बस ड्राइवर है, वह पैसा आपको निकल जाएगा।
बस बिजनेस में जरूरी इंतजाम।
मैन पावर = मैन पावर आपको दो लगेंगे, एक तो ड्राइवर आपको लगेगा दूसरा आपको एक कंडक्टर से भी आप चला सकते हैं। फिर कई बड़ी बसों में आपको दो कंडक्टर का भी रखना पड़ेगा ध्यान। तो इस तरीके से ये मेन पावर हो गई। इसके अलावा अगर आप एक से ज्यादा बसें हैं आपके पास तो बस वगैरा का इंतजाम करने के लिए, उनको अच्छे से रख रखाव करने के लिए, उनको क्लीनिंग करने के लिए तो भी आपको एक हेल्पर की जरूरत भी पड़ सकती है।
फाइनेंस का प्लानिंग = फाइनेंस का प्लानिंग करना होगा क्योंकि इसमें पैसा लगने वाला है। बस के बिजनेस में लगभग 20 से 25 लाख में तो बस आती है। तो अगर आप इस बिजनेस को अच्छे तरीके से शुरू करना चाहते हैं तो आप लोन ले सकते है, आप प्राइवेट से भी लोन ले सकते हैं। किसी बैंक से या फिर किसी सरकारी बैंक से भी आप लोन ले सकते हैं। अच्छी सी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर तो यह फाइनेंस का प्लानिंग भी आपको करना होगा।
जगह = एक बस की बात करें तो उसे तो आप अपने घर के बाहर जो भी जगह हैं वहां रख सकते हैं लेकिन एक से अधिक अगर बस में आप इंतजाम करना चाहते हैं, चलाना चाहते हैं, बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो जगह आपको बहुत ज्यादा लगने वाली है तो इस हिसाब से आपको जगह की प्लानिंग भी करनी होगी। आपके बस के लिए ऑफिस के लिए भी आपको जगह की जरूरत पड़ेगी।
लाइसेंस और परमिट = लाइसेंस परमिट के बिना आप इस बिजनेस को स्टार्ट नहीं कर सकते हैं जिनके बारे में मैं आपको बताऊंगा आप बस परमिट कैसे प्राप्त करें। दोस्तों आप यह बस परमिट जो है जिस भी रूट पर आप चलाना चाहते हैं तो ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं जो भी आपका अगर सिटी बस बात करें पैसेंजर बस बात करें, स्लीपर बस करें, स्कूल बस जो भी आप बस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसके अलग नियम हैं। अलग कानून होते हैं तो आप जिस भी तरीके के बस चलाना चाहते हैं उस हिसाब से आपको बस का परमिट लगेगा।
बस बिजनेस में लाइसेंस और परमिट लेने के लिए सर्टिफिकेट।
इसके लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। मैं आपको बता देता हूं पहला है आरसी, दूसरा फिटनेस सर्टिफिकेट आपकी गाड़ी का होना चाहिए। इंश्योरेंस सर्टिफिकेट आपकी गाड़ी का होना चाहिए, पैन कार्ड होना चाहिए, पीयूसी सर्टिफिकेट होना चाहिए, आधार कार्ड होना चाहिए या फिर आपकी कंपनी या फर्म रजिस्ट्रेशन की जो कॉपी है वह भी लगेगी। तो इतने डॉक्यूमेंट आपके पास अगर हैं तो आपका बस बिजनेस अच्छे तरीके से चल जाएगा।
आवेदन करने के बाद दोस्तों आपको ओरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ ट्रांसपोर्ट ऑफिस बुलाया जाएगा। तो यह भी ध्यान रखना है कि यह जो सर्टिफिकेट आपने या डॉक्यूमेंट आपने जो लगाएं हैं ऑनलाइन इनका ओरिजिनल लेकर भी आपको बुलाया जाएगा तो वही सर्टिफिकेट या वही डॉक्यूमेंट लगाएं जिनका आपके पास ओरिजिनल कॉपी भी है। दूसरा आप ऑफलाइन आप आरटीओ ऑफिस में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर ट्रांसपोर्ट ऑफिस जो भी आप। का राज्य का हो। वहां पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बस का परमिट आपको आसानी के साथ मिल जाएगा।
बस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कितना लगेगा?
दोस्तो, एक बस की कॉस्ट लगभग 20 लाख से लेकर 2 से 3 करोड़ तक भी होती है। आप अपने बजट के हिसाब से बस खरीद लें तो आपके रूट पर अच्छे से चल पाए क्योंकि आप अगर बड़ी बस ले लेंगे तो फिर वह आपके रूट पर नहीं चल पाएगी तो भी दिक्कत आएगी। तो आपको यह पूरा ध्यान रखना है कि जो बस आप खरीद रहे हैं वह आप जो रूट आपने डिसाइड किया उस रूट पर आप चला पाएंगे कि नहीं चला पाएंगे। तो इस हिसाब से आपको ध्यान रखना होगा।
इसके अलावा दोस्तों आपको इन्वेस्टमेंट तो हो गया। 20 लाख से 30 लाख में आपने एक बस ले ली। मैं एक बस का गणित बता रहा हूं। इसके अलावा आपको कंडक्टर और ड्राइवर भी रखना पड़ेगा जिनकी सैलरी आपको हर महीने देनी पड़ेगी। मानकर चलिए कि आपका एक जो कंडक्टर है उसको 20 से 25000 दे सकते हैं, 15,000 भी देते हैं कई लोग ड्राइवर को उससे ज्यादा भी दे सकते हैं।
तो आपके हिसाब से आपके एरिया में कितनी आपको इनकी सैलरी देनी होती है उस हिसाब से आपको देना होगा। डीजल प्रति किलोमीटर के हिसाब से भी आपको देखना होगा कि डीजल पर किलोमीटर कितना लग रहा है। इस तरह से अगर आप दोस्त से बात करें तो इस बिजनेस को लगभग 25 से 30 लाख रुपए में एक बस से शुरू कर सकते हैं। यह इसका मोटा मोटा इन्वेस्टमेंट है।
बस बिजनेस में प्रॉफिट।
अगर दोस्तों आपकी एक बस 100 किलोमीटर के रूट पर डेली दो चक्कर लगाती है जैसे कि उदाहरण के लिए ले ले लेते हैं कि मध्यप्रदेश में शिवपुरी से गुना और गुना से सिपरी दो चक्कर लगा लेते हैं तो मान लेते हैं कि ₹100 आपका किराया है। और उसमें मानकर चलते हैं कि एक चक्कर में आपके 50 यात्री बैठे हुए हैं। इस तरह से अगर प्रति चक्कर बात करें तो 5000 और दो चक्कर में आप लगभग ₹10,000 की कमाई कर सकते हैं। मतलब पर आप अगर दो चक्कर लगाते हैं तो 10,000 तक की कमाई आप आसानी के साथ कर सकते हैं।
यह महीने का हो रहा है दोस्तों लगभग 3 लाख। लेकिन इसमें आपको खर्चे भी हटाने होंगे जैसे कि डीजल है। हम मानकर चले कोई बस कितना एवरेज दे रही है। उदाहरण के लिए ले चलते हैं कि चार किलोमीटर अगर बस चलती है तो एक लीटर डीजल लेती है, अभी 200 किलोमीटर है। इसको चलना है ठीक 200 किलोमीटर चलना। 50 लीटर लगभग। अगर डीजल यह लेगी तो उसमें हो रहा लगभग ₹4,500 डीजल आपका लगेगा। तो लगभग 1,35,000 आपका डीजल में जाएगा। प्रति महीना और 3 लाख का भी महीना हमारी कमाई हो रही थी।
इसके अलावा सैलरी भी देख लेते हैं। ड्राइवर लगभग 25,000 कम ज्यादा हो सकता है। कंडक्टर आपको 15,000, मेंटेनेंस भी 15,000 तो जब इन खर्चों को जोड़ेंगे तो लगभग 1,90,000 आपका टोटल खर्च हो रहा है। आपकी कमाई कितनी हो रही थी 3 लाख और अब 1,90,000 को अगर 300000 में से माइनस करते हैं तो लगभग आसानी के साथ 1 लाख से डेढ़ लाख रुपया प्रति महीना एक बस से कमा सकते हैं। यही अगर आपके पास 10 बस है तो आप देख लीजिए 10 से 15 लाख भी कमा सकते हैं।
FAQ:
एक बस की कीमत कितनी होती है?
एक बस की कीमत 20 लाख से 3 करोड़ तक होती है।
बस का बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है?
बस का बिजनेस से आप आसानी से 100000 तक कमा सकते हैं।
बस बिजनेस शुरू करने में कितना रुपया लगेगा?
बस बिजनेस शुरू करने में आपको 30 से 35 लाख लग सकता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों इस लेख में हम बस का बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी दिए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप एक बार पैसे लगाते हैं तो आप अपने घर में ही बैठकर पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों नई नई सड़क रोज ही बन रहे हैं ऐसे में आप इस बिजनेस को अच्छी जगह पर करते हैं और उन्हें अच्छा सुविधा देते हैं तो आपको इस बिजनेस में बहुत मुनाफा होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।