दोस्तों अगर आप लोग बेरजोगर है, और कही भी कोई अच्छी सी नौकरी नहीं मिल रही है तो ऐसे में आप चाय का बिज़नेस स्टार्ट कर के आप अपना घर चला सकते हैं। चाय का बिज़नेस बहुत कम पूंजी में स्टार्ट होने वाला बिज़नेस है। और यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप हर दिन 300 रूपये से लेकर 500 रूपये कमा सकते हैं। मैंने खुद इस बिज़नेस को किया है तो मुझे इस बिज़नेस के बारे में थोड़ा अनुभव है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको चाय का बिज़नेस स्टार्ट करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा।
चाय का बिज़नेस क्या होता है?
चाय को बनाकर उसे प्रत्येक कप के अनुशार बेचना चाय का बिज़नेस कहलाता है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको चाय बेचने से पहले अपना इज्जत बेचना पड़ता है। मेरे कहने का मतलब यह है की आपको चाय बेचने में शर्म आएगी, लेकिन अगर आप इस से कमाने के बारे में सोचियेगा बजाय की लोग क्या सोचेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
चाय का बिज़नेस कैसे करें?
चाय का बिज़नेस करने के लिए आपको चाय बनाने के लिए एक जगह चाहिए, उसके बाद आपको चाय बनाने के लिए सामाग्री चाहिए, फिर आपको चाय देने के लिए आपको कप या कुल्हड़ चाहिए। इस तरह से आप चाय का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। निचे इस लेख में हम आपको चाय के बिज़नेस में क्या – क्या चाहिए से लेकर चाय का बिज़नेस में बिक्री कैसे करें की सम्पूर्ण जानकारी दी है इसलिए आप निचे दिए गए जानकारी को जरूर पढ़ें।
चाय का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए क्या – क्या समान चाहिए?
दोस्तों चाय का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको चाय बनाने के लिए बर्तन, उसके बाद आपको गैस चूल्हा, और फिर चाय बनाने वाली सामग्री की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको बहुत ही अच्छा चाय बनाना आना भी सीखना होगा।
तरह-तरह के वैरायटी वाले चाय को बनाने के लिए आप युटुब वीडियो का सहायता ले सकते हैं। मैं आपको इस लेख में चाय बनाने की विधि और सामग्री के बारे में बता कर आपका समय बर्बाद नहीं करूंगा बल्कि मैं आपके यह बताऊंगा की चाय का बिजनेस को कैसे आप कम बजट में स्टार्ट कर सकते हैं।
चाय का बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए या तो आप एक रूम किराए पर ले सकते हैं, या फिर आप एक ठेला ले सकते हैं। दोस्तों बहुत से लोग चाय का बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए मूविंग वैन भी लेते हैं।
हालांकि हम कम से कम बजट में चाय का बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोचेंगे इसलिए हम मूविंग वैन या फिर महंगे किराए के रूम के बारे में बात नहीं करेंगे, हम बात करेंगे कैसे कोई भी एक सामान्य इंसान इस चाय बिजनेस को स्टार्ट करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है।
कम बजट में चाय का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?
दोस्तों कम बजट में चाय का बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आप एक ठेला को खरीद ले, एक अच्छा ठेला की कीमत ₹5000 से लेकर ₹12000 के बीच में आती है। अगर आप सेकंड हैंड ठेला लेंगे तो आपको अच्छा खासा ठेला ₹5000 से भी कम दाम मे मिल जाएगा।
उसके बाद से आप एक छोटा सा गैस और चूल्हा खरीद ले। एक छोटा सा चुल्लाह के कीमत हजार रूपये से लेकर 1500 रूपये पड़ेगी। इसके अलावा आपको चाय बनाने के लिए बर्तन की कीमत 1500 रूपये तक पड़ जाएगी।
अब आपको चाय बनाने की विधि को बहुत ही अच्छे तरीके से सीख लेना है। और फिर बाजार से 100 पीस कुल्हड़ खरीद लेना है। आपको कुल्हड़ खरीदने के बजाय कप भी खरीद सकते हैं जीसको इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता है। और फिर आप इनमे लोगो को चाय देकर पैसे कमा सकते हैं।
चाय का बिजनेस मैं अच्छा सेल करने के लिए जगह का चुनाव कैसे करें?
दोस्तों चाय का बिजनेस में अच्छा सेल करने के लिए आप ऐसा जगह का चुनाव करें जहां पर भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है और जहां से लोग बहुत ज्यादा संख्या में गुजरते हैं।
चाय का बिजनेस में अच्छा सेल करने के लिए आप रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल, कॉलेज, पार्क, या फिर किसी चौराहा के पास चाय का दुकान को खोलें। जिस जगह पर भीड़ ज्यादा होती है और सबसे ज्यादा लोग कहां से गुजरते रहते हैं वही जगह पर चाय का बिज़नेस खोलना बहुत प्रॉफिटेबल है।
दोस्तों चाय का बिजनेस में अच्छा सेल करने के लिए आप ये कुछ तकनीक को अपनाये, सबसे पहले तो आपको यह माइंडसेट में रखना होगा कि चाय का बिजनेस प्रॉफिटेबल बिजनेस है। और वक्त के साथ-साथ आपका मार्केट धीरे-धीरे जमने लगेगा। इसलिए सब्र के साथ अपने बिज़नेस में लगे रहिये।
चाय का बिजनेस से अच्छा मुनाफा कैसे कमाए?
दोस्तों अगर कई महीने तक भी अगर आपकी चाय की दूकान ना चले तो भी आप घबराइए मत, क्योंकि कभी-कभी कोई बिजनेस में मार्केट से ग्राहक जमाने के लिए समय लगता है। हालांकि मैं आपको सलाह दूंगा कि चाय के बिजनेस में आप और कुछ अन्य प्रोडक्ट जैसे सिगरेट, और गुटका को जरूर साथ में बेचे।
क्योंकि दोस्तों चाय और सिगरेट का युवाओं में एक अलग ही मजा होता है। अक्सर लोग काम की थकान के बाद चाय और सिगरेट पीने का शौक रखते हैं। ऐसा मैं आपके सबसे ज्यादा ग्राहक युवा और नौकरी करने वाले लोग हो सकते हैं।
इसलिए अपने चाय की दुकान में अच्छा तेल करने के लिए चाय के साथ तक सिगरेट और गुटका और पानी इत्यादि को जरूर रखें, आपको इन सामग्री से भी बहुत ज्यादा मुनाफा मिल सकता है।
इसके अलावा अब चाय बेचने के साथ-साथ कुछ खाने पीने के सामान भी रखें। आप बिस्कुट का पैकेट, चिप्स इत्यादि दुकान पर रख सकते हैं। दोस्तों अक्सर ठंड के समय में लोग चाय और बिस्कुट खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
दोस्तों आपको बता दे कि चाय का बिजनेस में सबसे ज्यादा सेल्ल सुबह और शाम को होता है ऐसे में अगर आप चाय के बिजनेस के साथ बैठने की जगह का भी व्यवस्था रखते हैं। यकीन मानिए आपका दुकान दूसरे दूकान के मामले में उससे कहीं ज्यादा सेल करेगा। क्योंकि खाने-पीने की तमाम चीज़ें अक्सर लोग बैठकर ही सेवन करना पसंद करते हैं।
ऐसे में अगर आप दो चार प्लास्टिक के टेबल अपने साथ रखें। या फिर आप एक छोटे से बेंच को लगा दे। एक और सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको चाय के बिजनेस में या किसी बिजनेस में ध्यान देने वाली होती है।
वह है आपके बातचीत करने का तरीका। कोई भी इंसान को दूसरे इंसान से बात करने में अच्छा लगता है। अगर आप उस व्यक्ति को कंफर्टेबल महसूस करवाते हैं, तो वह व्यक्ति अक्सर आपके चाय की दुकान पर आकर कई मिनट तक समय बिताएगा। इसीलिए चाय के बिजनेस में कभी भी किसी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार मत कीजिए, वर्ना आपकी चाय की दुकान नहीं चल पाएगी
FAQ :
क्या चाय का बिजनेस बिना ठेले का कर सकते हैं?
दोस्तों अगर आपके पास ठेले का भी बजट नहीं है तो आप चाय का बिजनेस अपने घर पर चाय बनाकर, उसे लोकल रेलवे स्टेशन और ट्रेन में बेच सकते हैं। इसके लिए आपको चाय को गर्म रखने वाली कंटेनर को खरीदना होगा।
एक कप चाय की कीमत कितना रखें?
दोस्तों एक कप चाय की कीमत कम से कम ₹10 रखें और कोशिश करें कि आप चाय का दूकान सुबह और शाम में जरूर लगाएं।
चाय का बिजनेस महीने का कितने कमाया जा सकता है?
दोस्तों चाय का बिजनेस से आप दिन में आराम से ₹500 से लेकर 1000 का कमा सकते हैं, क्योंकि ₹500 कमाने के लिए मात्र आपको 50 कप चाय बेचने होते हैं, जो की आप बिल्कुल आसानी से बेच सकते हैं।
चाय का बिज़नेस कर के क्या करोडो रुपया कमाया जा सकता है?
चाय का बिज़नेस से बिलकुल करोडो रुपया कमाया जा सकता है, बहुत से लोग ऐसे हैं भी जो चाय का बिज़नेस से करोडो रुपया कमा रहे हैं।
निष्कर्ष :
दोस्तों बेरोजगार बैठे रहने से बढ़िया है कि आप अपना खुद का रोजगार कर लीजिए। अगर आपको कहीं नौकरी नहीं मिल रही है, अगर कहीं मिल भी रही है तो आपको 5000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक के बीच में मिल रही है। तो इससे कहीं ज्यादा आप चाय बेचकर कमा सकते हैं। हमारे भारत देश के दो सबसे मशहूर चाय वाले का आप स्टोरी जानकर उनसे प्रेरणा ले सकते हैं जिनमें एक है एमबीएस चाय वाला और दूसरा ग्रेजुएट चाय वाली है। इसके अलावा पूरी दुनिया में अपना फ्रेंचाइजी बांटने वाले चाय सुट्टा बार ने इस बिजनेस से करोड़ो रूपये कमाए है।
अंत मे दोस्तों मैं आपसे यही कहूंगा की कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता है इंसान का इरादे में दम होना चाहिए, किसी भी बिजनेस से लाखों-करोड़ों कमाया जा सकता है, बस इंसान की सोच बड़ी होनी चाहिए। दोस्तों अगर आपको चाय का बिजनेस से संबंधित कोई भी सवाल हो तो अपना कमेंट करके जरूर बताएं। अगर हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
MBA CHAI WALA | India’s iconic chai wala
Fastest Growing Chai Franchise in India