किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले जानिये क्या है उसका PE Ratio और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले जानिये क्या है उसका PE Ratio और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

PE Ratio एक प्रचलित Financial Metric है। इसका मतलब Price-To-Earning Ratio होता है। शेयर बाजार में किस शहर में निवेश करें किस शेयर में निवेश नहीं करना है इसके लिए सबसे कारीगर टूल PE Ratio हैPE Ratio संकेत मात्र है और निवेश का फैसला करने में सहयोगी है मगर जब भी ने निवेश करें तो कंपनी, उसके उद्योग, तथा बाजार के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही निवेश करें। अगर आप भी शेयर मार्केट को बारीकी से सीखना चाहते हैं और निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें और आपको  PE Ratio से सम्बंधित  सारी जानकारी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें।

PE Ratio Calculate कैसे करते हैं?

PE Ratio क्या होता है हम जान चुके हैं अब हमें जानना है, रेश्यो निकालते कैसे हैं? इसका फार्मूला क्या है? EPS (Earning Per Share) : यह हमें कंपनी के 1 शेयर के पीछे की इनकम को बताता है मतलब कि एक निश्चित टाइम में एक शेयर से कितना प्रॉफिट कमाया गया है। PE Ratio Formula : Current Share Price ÷ EPS. माना की एक कंपनी है X जो हर साल ₹20 हज़ार कमाती है। मान लेते हैं कि उस कंपनी का अपने एक शेयर खरीदा है जिसका अभी का प्राइस 2 लाख है। तो इसका PE Ratio कैलकुलेट कैसे करें? = 2 lakh शेयर प्राइस ÷ 20 हजार EPS P/E = 10 इसका मतलब यह है कि आप हर साल 10 हजार कमाने के लिए ₹2 lakh इन्वेस्ट किए हैं।

PE Ratio का उपयोग क्या है?

PE Ratio यह बताता है कि कंपनी के शेयर की कीमत उसकी कमाई के मुकाबले कितनी है। पीई रेश्यो यह संकेत देता है कि कोई भी स्टॉक अपनी मौजूदा प्राइस पर महंगा है या सस्ता। जिस स्टॉक का पिई रेश्यो जितना ज्यादा होता है उसका कीमत उतना ही ज्यादा होता है। चलिए अब हम एक उदाहरण से आपको समझाते हैं। उदाहरण के लिए माना कि कंपनी A का रेश्यो 10 है और वहीं दूसरी ओर कंपनी B का रेश्यो 20 है तो इसका मतलब है कि A कंपनी के शेयर की कीमत B की तुलना में कम है।

निष्कर्ष :

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और इससे संबंधित सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल गए होंगे अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने का कोशिश करेंगे। “धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।”

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।