लेडीज गारमेंट का बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज के दौर में एक बिजनेस काफी ज्यादा फलफूल रहा है और उस बिजनेस से लाखों लोग अमीरों की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं। उस बिजनेस का नाम है लेडिज गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस। लेडिज गारमेंट का बिजनेस आपको हर हाल में मालामाल कर देगा। और आज के लेख में लेडिज गारमेंट के बिजनेस की बारीकियां जानेंगे।
इस लेख को आप अंत तक पूरा पढ़े क्योंकि हम आपको लेडिज गारमेंट के इस बिजनेस में रॉ मटेरियल क्या लगेगा, मशीन क्या लगेगी, कहां से खरीदें, रॉ मटेरियल मशीन आपके आसपास से कैसे खरीदें? टोटल लेडिज गारमेंट के बिजनेस में लागत कितनी होगी, कमाई का गणित क्या है? इसके बारे में डिटेल में बात करने वाले हैं आप अंत तक इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। चलिए फिर शुरुआत करते हैं
लेडिज गारमेंट बिजनेस में आप सूट है, स्कर्ट है, कुर्ती है, जीन्स है, लहंगा है, टॉप है, लैगिंग्स है। यह बनाने की यूनिट खोल सकते हैं तो साथ ही में आप दो तो लेडिज गारमेंट का बिजनेस हॉल से कपड़े मंगाकर भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन हम इस लेख में आपको गारमेंट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कैसे खोले इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। चलिए फिर इस बिजनेस से संबंधित और जानकारी ले लेते हैं।
लेडीज गारमेंट का बिजनेस में रॉ मटेरियल क्या लगेगा।
रॉ मटेरियल की अगर बात करें तो जो फैब्रिक लगेगा मतलब कपड़ा लगेगा। आप जिस भी बिजनेस जो भी तरीके का प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं उस तरीके का आपको कपड़ा लगनेवाला है। इसके साथ साथ कुछ एसेसरीज भी रहती हैं। कपड़े की जैसे बेल्ट होता है, बटन होता है, जिप होते हैं। यह सब सामान भी आपको लगने वाले हैं जोकि आसानी के साथ आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। दोस्तों इस बात पर भी निर्भर करता है यह रॉ मटेरियल का आप किस प्रोडक्ट को बनाना चाहते हैं।
लेडीज गारमेंट का बिजनेस में मशीन, इक्विपमेंट और टूल्स।
तो मशीन की लिस्ट मैं आपको बता देता हूं। एक स्टिचिंग मशीन लगती है, इंटरलॉक मशीन लगती है, बटन मोल्डिंग मशीन लगती है, बटन मशीन लगती है और फिनिशिंग मशीन लगती है। इसके अलावा भी कुछ अगर बात करें तो गारमेंट जो चेकिंग टेबल रहती है वह टेबल या टूल से लगेंगे, स्पॉटिंग गर्म लगेगा, थ्रेड ट्रिमर लगेगा, स्टीम प्रेस लगेगा।
लेडीज गारमेंट का बिजनेस में रॉ मटेरियल और मशीन कहां से खरीदें।
दोस्तों लेडीस गारमेंट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको रोमिति रियल और मशीन खरीदने होगे। अगर आपके एरिया के आसपास कोई अच्छा होलसेल मार्केट है तो आप वहां से भी इनकी सारी मशीनें खरीद सकते हैं लेकिन अगर आपके पास ऐसा कोई मार्केट नहीं है तो आप लेडीस गारमेंट का बिजनेस शुरू करने के लिए रो मटेरियल और मशीन ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई सारे वेबसाइट है जिन पर इनकी सारी मशीनें आसानी से आपको मिल जाएगी जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, इंडियामार्ट।
लेडीज गारमेंट का बिजनेस में यूटिलिटीज क्या क्या लगेगी।
तो यूटिलिटीज की अगर बात करें दोस्तों रॉ मटेरियल मशीन के बारे में हमने जानकारी ले ली। अब यूटिलिटीज की बात करते हैं सबसे पहले यूटिलिटीज लगेगी। दोस्तों अगर आपकी मशीन इलेक्ट्रिसिटी से जल्दी है तो इलेक्ट्रिसिटी लगेगी। इसके अलावा आपके बिजनेस को करने के लिए आपको जगह की जरूरत पड़े तो 1200 से 10000 स्क्वेयर फीट तक लग सकती है।
यह डिपेंड करता है आप किस लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं और आपका इन्वेस्टमेंट कितना है। साथ में आपको दोस्तों दो मास्टर की जरूरत पड़ेगी जो कि लेडीज गारमेंट बनाने का जिनको आता है साथ में 4 से 5 टेलर लगेंगे, 2 से 3 हेल्पर लगेंगे। तो इन सब यूटिलिटीज के साथ आप इस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं।
लेडीज गारमेंट का बिजनेस में टोटल लागत कितनी होगी।
तो अगर छोटे लेवल पर आप बिजनेस को करना चाहते हैं तो 6 से 7 लाख में स्टार्ट कर सकते हैं। वहीं मध्यम लेवल पर दोस्तों आप 20 से 25 लाख या इससे ज्यादा में भी स्टार्ट कर सकते हैं। यह डिपेंड करता है आप कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं।
लेडीज गारमेंट का बिजनेस में कमाई।
तो 12% से 30% परसेंट तक आप मार्जिन कमा सकते हैं। 12% से 30% तक मार्जिन कमाने का सीधा सा मतलब यह है कि आप 15 से 20000 रुपए प्रति महीना कमा सकते हैं और धीरे धीरे आप इस बिजनेस में 1 लाख से ज्यादा भी कमा सकते हैं। यह डिपेंड करता है आपकी मार्केटिंग पर डिपेंड करता है आपके प्रोडक्ट पर और साथ में आपकी प्लानिंग पर।
लेडीज गारमेंट का बिजनेस में प्रोडक्ट को कहां पर बेंचे
तो सबसे पहला माध्यम यह होता है दो तो आप होलसेल मार्केट में बेच सकते हैं जहां से रिटेलर आपको डायरेक्ट ले सकते हैं सामान होलसेल मार्केट से। दूसरे नंबर पर आप डायरेक्ट रिटेलर को भी अप्रोच कर सकते हैं। वहां पर भी बेच सकते हैं। तीसरे नंबर पर आप खुद की ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर बेच सकते हैं या फिर खुद की दुकान खोलकर भी बेच सकते हैं। ई कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट, एमेजॉन इन पर भी बेच सकते हैं और साथ में सबसे अच्छा माध्यम होगा सोशल मीडिया, जिसकी सहायता से आप फेसबुक या वॉट्सऐप की हेल्प से यह सामान आसानी के साथ बेच सकते हैं।
FAQ:
लेडीस गारमेंट का बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
लेडीस गारमेंट का बिजनेस शुरू करने में 6 से 7 लाख का इन्वेस्टमेंट लगता है।
लेडीस गारमेंट का बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?
लेडीस गारमेंट का बिजनेस में आपको 12 परसेंट से 30 परसेंट तक का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
लेडीज गारमेंट्स का बिजनेस शुरू करने में कितने लोगों की आवश्यकता पड़ सकती है?
लेडीस गारमेंट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5 से 6 लोगों की आवश्यकता पड़ती है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा हमने आपको लेडीस गारमेंट का बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। दोस्तों आज के मार्केट में यह बिजनेस बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है और लोगों को बहुत अच्छा मुनाफा दे रहा है। ऐसे में आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप अपना कदम इस बिजनेस में भी बढ़ा सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।